जयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई: PHED का चीफ इंजीनियर 10 लाख की घूस लेते हुए गिरफ्तार, घूस देने वाला ठेकेदार भी हत्थे चढ़ा

जयपुर 

जयपुर ACB ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए PHED  के चीफ इंजीनियर एक ठेकेदार से दस लाख की घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। ACB ने घूस देने वाले ठेकेदार को भी गिरफ्तार किया है। एसीबी ने ट्रेप की यह कार्रवाई मोबाइल को सर्विलांस पर रखकर की। ACB अब दोनों के ठिकानों पर सर्च कर रही है।

गहलोत कैंप ने CM के लिए दिल्ली दरबार को भेजे 5 नाम, पायलट किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं

गिरफ्तार  चीफ इंजीनियर  का नाम मनीष बेनीवाल है और वह ठेकेदार कजोड़ मल से घूस ले रहा था। बड़े प्रोजेक्ट में काम की एवज में रिश्वत की रकम मांगी जा रही थी। एसीबी को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि PHED अरबन में तैनात चीफ इंजीनियर मनीष बेनीवाल ठेकेदार कजोड़ मल से एक बड़ी रकम लेने वाला है। इस पर एसीबी ने ठेकेदार और मनीष के मोबाइल को सर्विलांस पर ले लिया।

बरामद कैश

इसके बाद एसीबी को सोमवार दोपहर में मालवीय नगर गिरधर मार्ग के पास सरकारी आवास पर दोनों के बीच पैसों के  लेनदेन की सूचना मिली। इस पर एसीबी की टीम मौके पर पहुंची। शाम करीब 6 बजे दोनों को रुपए का लेन-देन करते गिरफ्तार कर लिया गया। एसीबी के एडिशनल एसपी बजरंगसिंह ने यह ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम दिया। ट्रेप के बाद अन्य अधिकारी मनीष बेनीवाल और ठेकेदार के घर और दफ्तर सहित करीब आधा दर्जन ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई चल रही है। एसीबी के एडीजी दिनेश एमएन भी इस वक्त एसीबी मुख्यालय में बैठकर पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

ठेकेदार कजोड़ मल तिवारी कई इलाकों में पानी सप्लाई के लिए पाइप डालने का काम कर रहा है। इसी एवज में एसीबी ने इन सभी को पैसा लेते और पैसा देते हुए ट्रेप किया। मनीष बेनीवाल साल 2007 में एक्सईएन रहते हुए एसीबी के रडार में आए थे। उस दौरान एसीबी ने उनके आवास पर सर्च किया था। हालांकि उस दौरान कोई खास सबूत नहीं मिले थे।

गहलोत कैंप ने CM के लिए दिल्ली दरबार को भेजे 5 नाम, पायलट किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं

UP में दो बड़े हादसे, 14 की मौत

कांग्रेस में बवाल, गहलोत खेमे ने किया विधायक दल की बैठक का बहिष्कार, विधान सभा अध्यक्ष को इस्तीफ़ा देने पहुंचे | डिटेल में जानिए ‘राज का नाटक’

अपनी कब चली, पता ही नहीं चला…

मथुरा वृंदावन के बीच दौड़ी नई रेल बस, पुरानी हुई रिटायर, सांसद हेमा मालिनी ने दिखाई हरी झंडी

सात लाख कर्मचारियों को जल्दी मिल सकती है खुशखबर, बोनस देने की तैयारी में सरकार

21 विश्वविद्यालय फर्जी घोषित, UGC ने जारी की सूची, जानें आपके शहर में कौन सी है?

केंद्र के अब सभी विभागों में मिलेगा यह अलाउंस, पूरी करनी होगी यह शर्त

Indian Railways News: रेलवे अब खत्म करेगा पति-पत्नी की दूरियां, जारी किए ये आदेश

मैटरनिटी लीव को लेकर नया आदेश, अब इन स्थितियों में भी मिल सकती है 60 दिन की छुट्टी, यहां जानिए डिटेल