UP में दो बड़े हादसे, 14 की मौत | एक हादसे में तालाब में डूबी ट्रॉली तो दूसरे में कार रोडवेज से बस टकराई

लखनऊ 

नवरात्रि का पहला दिन यानी सोमवार उत्तरप्रदेश में हादसों का दिन हो गया। लखनऊ और मुजफ्फरनगर में आज सुबह दो हादसों में 14  लोगों की मौत हो गई जबकि 18 लोग घायल हुए हैं। इन हादसों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताते हुए सभी घायलों का तत्काल बेहतर इलाज कराने का निर्देश दिया है।

केसू बड़े कमल के फूल मेरी झांझी ऐ ब्याहन आए

मुंडन संस्कार के लिए जा रहे 50 लोग ट्रॉली सहित तालाब में डूबे, 10 की गई जान
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से करीब 30 किमी. दूर इटौंजा के असनहा गद्दीपुरवा में एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गई। इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठे सभी 50 लोग डूब गए। इनमें से 10 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हो गए। ये सभी लोग मुंडन कराने जा रहे थे। पुलिस ने गोताखोरों व स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को बाहर निकाला। लेकिन इनमें से 10  लोगों को नहीं बचाया जा सका।

जानकारी के अनुसार सीतापुर के अटरिया स्थित टिकौली गांव के छुन्नन के बेटे का मुंडन संस्कार था। नवरात्रि के पहले दिन इटौंजा के ऊनई देवी मंदिर में मुंडन होना था। इसके लिए पूरा परिवार रिश्तेदारों व परिचितों के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर मंदिर जा रहा था। सुबह करीब 10 बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली असनहा के गद्दीपुरवा गांव के पास पहुंची थी। इसी बीच बेहटा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली सीधे सड़क किनारे बड़े तालाब में जा गिरी।

ट्राली के तालाब में  गिरते ही सभी उसके नीचे दब गए। बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं दिख रहा था। हादसे का शोर सुनकर गांव के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े और किसी तरह पुलिस व ग्रामीणों ने ट्राली के नीचे से लोगों को बाहर निकाला। ट्रैक्टर-ट्रॉली को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मंगाई गई।

ट्राली पर सवार महिलाएं देवी गीत और मुंडन से जुड़े मंगलगीत गा रही थीं। सभी को आस थी कि अब मंदिर में पहुंचकर नवरात्रि के पहले दिन माता के दर्शन करेंगे। इसके बाद मुंडन संस्कार करायेंगे लेकिन मंगलगान अचानक चीखों में बदल गया। हर तरफ चीखपुकार मच गई। मृतकों में चार की पहचान टिकौली गांव की सुखरानी (45), सुषमा मौर्य (52), रुचि मौर्य (18) और कोमल (38) के रूप में हुई है।

कार पलटकर विपरीत दिशा में रोडवेज से भिड़ी
उत्तरप्रदेश में आज दूसरा बड़ा हादसा मुजफ्फरनगर के खतौली में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हुआ। तेज रफ़्तार  वैगन आर कार पलटकर सड़क की दूसरी लेन में जाकर यूपी रोडवेज की बस से टकरा गई। जिससे पुलिस कांस्टेबल समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के पास मिले कागजातों के आधार पर इनकी पहचान की गई।

कार सवार युवक मुजफ्फरनगर से मेरठ की तरफ जा रहे थे, जबकि मेरठ के सोहराबगेट डिपो की रोडवेज बस मुजफ्फरनगर जा रही थी। मंसूरपुर में देवराना होटल के निकट हाईवे पर यह कार अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा में पलट गई, जो रोडवेज बस से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था, कि कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने कार में फंसे युवकों को बाहर निकालकर मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। मृतकों की पहचान कुलदीप मिश्रा पुत्र विशाल मनी प्रसाद निवासी जिला थाल उत्तरकाशी, उत्तराखंड, अमन गौतम तथा हीरालाल गौतम, रक्षा मंत्रालय के मेरठ क्षेत्र में तैनात कर्मी दिनेश यादव के रूप में हुई है।

कांग्रेस में बवाल, गहलोत खेमे ने किया विधायक दल की बैठक का बहिष्कार, विधान सभा अध्यक्ष को इस्तीफ़ा देने पहुंचे | डिटेल में जानिए ‘राज का नाटक’

अपनी कब चली, पता ही नहीं चला…

मथुरा वृंदावन के बीच दौड़ी नई रेल बस, पुरानी हुई रिटायर, सांसद हेमा मालिनी ने दिखाई हरी झंडी

सात लाख कर्मचारियों को जल्दी मिल सकती है खुशखबर, बोनस देने की तैयारी में सरकार

21 विश्वविद्यालय फर्जी घोषित, UGC ने जारी की सूची, जानें आपके शहर में कौन सी है?

केंद्र के अब सभी विभागों में मिलेगा यह अलाउंस, पूरी करनी होगी यह शर्त

Indian Railways News: रेलवे अब खत्म करेगा पति-पत्नी की दूरियां, जारी किए ये आदेश

मैटरनिटी लीव को लेकर नया आदेश, अब इन स्थितियों में भी मिल सकती है 60 दिन की छुट्टी, यहां जानिए डिटेल