दौसा से कर्मचारियों की हुंकार- मांगें पूरी करो या फिर विदाई की तैयारी कर ले सरकार

दौसा 

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के नेतृत्व में 11 सूत्री मांगों को लेकर  वर्तमान सरकार के खिलाफ प्रदेश व्यापी जनजागृति अभियान की शुरुआत देवनगरी दौसा से मंगलवार को की गई। महासंघ के  जिला अध्यक्ष भगवान वर्मा एवं जिला संयोजक एनआर बालोत की अध्यक्षता में ओम साईं पब्लिक स्कूल खान भाकरी  रोड पर आयोजित  मीटिंग इस अभियान का आगाज किया गया। इस मौके पर कर्चारी नेताओं ने सरकार को आगाह किया कि या तो कर्मचारियों की मांगों को पूरा करे या फिर अपनी विदाई की तैयारी कर ले।

सितम्बर में इस तिथि से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें इस बार किस पर सवार होकर आएंगी मां

प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, मुख्य संरक्षक सियाराम शर्मा,  प्रदेश महामंत्री विपिन प्रकाश शर्मा, प्रदेश संयुक्त महामंत्री बीपी सिंह नरूका, कार्यालय मंत्री गोवर्धन सिंह,  राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भूदेव धाकड़, विकास शर्मा जिला संयोजक जयपुर के मुख्य आतिथ्य में हुई इस मीटिंग में संविदा निविदा ठेका कार्मिकों के नियमितीकरण व कर्मचारियों की 11 सूत्री मांगों को लेकर सरकार पर वादा खिलाफी और कर्मचारियों का आर्थिक शोषण करने का आरोप लगाया गया।

प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा ने कहा कि विधानसभा चुनावों से पूर्व कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्रों में संविदा कार्मिकों को नियमित करने का वादा किया था जो कि आज तक पूरा नहीं हो पाने के कारण सरकार के खिलाफ दिन-प्रतिदिन आक्रोश पनप रहा है। मुख्य संरक्षक सियाराम शर्मा ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने समय रहते संविदा और नियमित कर्मचारियों की मांगों पर संतोषप्रद समाधान नहीं किया तो प्रदेश के लाखों कर्मचारी वर्तमान सरकार की विदाई की तैयारी में जुट जाएगा।

‘फिल्मफेयर’ ने कंगना रनौत को भेजा अवॉर्ड नॉमिनेशन का खत, एक्ट्रेस बोली- नहीं चाहिए करप्ट प्रैक्टिस को प्रोत्साहित करने वाला ऐसा अवॉर्ड | जानिए फिर इसके बाद क्या हुआ

दौसा की मीटिंग में उपस्थित कर्मचारी

प्रदेश महामंत्री विपिन प्रकाश शर्मा ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार शोषणकारी नीतियों पर चल रही है जिसको अब प्रदेश का कर्मचारी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। नियमित अनियमित कर्मचारी मिलकर वर्तमान सरकार से अपने हक और अधिकारों की मांगों को लेकर शीघ्र ही राजधानी कूच करेगा।

जिलाध्यक्ष भगवान वर्मा ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की मांगों पर गंभीरता से विचार करके उचित हल निकाले, वरना प्रदेश का कर्मचारी पूर्व इतिहास को दोहराने में भी विलंब नहीं करेगा। प्रदेश संयुक्त महामंत्री बीपी सिंह नरूका ने कहा कि वर्तमान सरकार एक-एक दिन गिन गिन करके अपने कार्यकाल को पूरा करने में लगी हुई है तथा सरकार बनने से पूर्व किए गए पार्टी के घोषणा पत्रों में वादे को पूरा नहीं करके सरकार नियमित अनियमित कर्मचारी संगठनों को खुली चुनौती दे रही है।  सरकार को वर्षों से अल्प मानदेय में काम कर रहे मानदेय कर्मियों को नियमित कर्मचारी का दर्जा दिया जाना चाहिए।

14 सितंबर को प्रदर्शन
जिला प्रवक्ता अशोक भागोती ने बताया कि महासंघ के प्रमुख महेंद्र सिंह के निर्देशन में महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा 11 सूत्री मांगों को लेकर 24 अगस्त से 13 सितंबर तक पूरे प्रदेश में जन जागृति अभियान चलाया जाएगा तथा 14 सितंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा।

नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी का किया स्वागत
इस अवसर पर प्रदेश के नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। इस मौके पर अनार बालोद जिला संयोजक ने कहा कि दौसा जिले का कर्मचारी प्रदेश नेतृत्व द्वारा चलाए जाने वालेआंदोलन का समर्थन करेगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व कर्मचारियों द्वारा विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया।

करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में धौलपुर के पूर्व बसपा विधायक बनवारी लाल कुशवाह को 6 महीने की सजा

इस अवसर पर प्रेम प्रकाश अग्रवाल जिला अध्यक्ष शिक्षक संघ अरस्तु, हरिसिंह कालेड़ा शिक्षक संघ अरस्तु, जागीरदार मीणा शिक्षक संघ अरस्तु, विनोद बिहारी मीणा जिला अध्यक्ष शिक्षक संघ सियाराम, देवी सहाय मीणा जिलाध्यक्ष राधाकृष्णन, बलवीर सिंह गुर्जर कल्याण अधिकारी (जिला अध्यक्ष राजस्थान प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ) पप्पू लाल मीणा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेरक संघ राजस्थान, दिनेश मीणा जिला अध्यक्ष ग्राम पंचायत सहायक संघ, भरत लाल मीणा जिलाध्यक्ष प्रबोधक संघ, मोहन सिंह राजावत सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक, प्रवीण बानो जिला अध्यक्ष आंगनवाड़ी संघ, धर्मराज शर्मा जिला साक्षरता प्रभारी, नंदा राम मीणा जिला अध्यक्ष रेसला, दीपक शर्मा जिला अध्यक्ष प्रेरक संघ दौसा, अवधेश तिवारी जिलाध्यक्ष आरपीएससी शिक्षक फॉर्म, कमलेश त्रिवेदी जिला अध्यक्ष शारीरिक शिक्षक संघ, नाहर सिंह मीणा जिला अध्यक्ष नर्सिंग एसोसिएशन, ओम प्रकाश शर्मा जिला अध्यक्ष जीपीएफ एवं बीमा संघ सहित महासंघ के जिला कार्यकारिणी व सभी ब्लॉकों के पदाधिकारियों सहित घटक संगठन के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

झारखंड के CM हेमंत सोरेन के करीबी के घर ED की रेड, तिजोरी में मिलीं दो AK-47 और 30 कारतूस भी

करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में धौलपुर के पूर्व बसपा विधायक बनवारी लाल कुशवाह को 6 महीने की सजा

आगरा में भीषण हादसा, धौलपुर के 2 लोगों की दर्दनाक मौत, दो घायल

OMG! रेलवे की गजब इंजीनियरिंग, ट्रैक के बीचोबीच लगा दिया इलेक्ट्रिक पोल, जमकर हो रही किरकिरी

UGC के इस फैसले से विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में प्रोफेसर बनना हुआ और आसान, डिटेल में जानिए क्या हुआ फैसला

‘फिल्मफेयर’ ने कंगना रनौत को भेजा अवॉर्ड नॉमिनेशन का खत, एक्ट्रेस बोली- नहीं चाहिए करप्ट प्रैक्टिस को प्रोत्साहित करने वाला ऐसा अवॉर्ड | जानिए फिर इसके बाद क्या हुआ

सितम्बर में इस तिथि से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें इस बार किस पर सवार होकर आएंगी मां

रेलवे में बड़ा बदलाव, अब कर्मचारी लिखेंगे अपने अफसरों की CR, दायरे में आएंगे 20 हजार अफसर, यहां डिटेल में समझिए नई व्यवस्था

टैक्सपेयर्स की रियायत खत्म कर मुक्त टैक्स सिस्टम लागू कर सकती है सरकार