झारखंड के CM हेमंत सोरेन के करीबी के घर ED की रेड, तिजोरी में मिलीं दो AK-47 और 30 कारतूस भी, घोटाले में अब तक करोड़ों की बरामदगी, डिटेल में समझिए कैसे खुलती गईं कड़ियां

रांची 

झारखंड में खनन घोटाले के सिललसिले में बुधवार को ED ने CM हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी  के रांची समेत अन्य एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर रेड मारी। प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित घर की तिजोरी से 2 एके-47 राइफल बरामद की गई हैं। 30 कारतूस भी मिले हैं। प्रेम प्रकाश के पुराने दफ्तर पर भी छानबीन जारी है। यह ऑफिस पिछले कुछ दिनों से बंद है। जब से अवैध खनन का मामला सामने आया है तब से करोड़ों का कैश ED बरामद कर चुकी है।

सितम्बर में इस तिथि से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें इस बार किस पर सवार होकर आएंगी मां

 

प्रेमप्रकाश जिनके यहां ED की रेड पड़ी

झारखंड की राजनीति में प्रेम प्रकाश की मजबूत पैठ मानी जाती है। इससे पहले भी ED ने प्रेम को पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि, कुछ घंटे सवालात के बाद ED ने उसे छोड़ दिया था। प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी ठिकाने से एके-47 मिलने के बाद केंद्रीय एजेंसी हैरान है।  ED के अधिकारियों ने बताया कि गन लोहे की अलमारी में रखी मिलीं संभावना है कि प्रेम प्रकाश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अलग से मामला दर्ज किया जाएगा। वहीं, बीजेपी ने नक्सलवाद और आतंकवाद से लिंक होने का आरोप लगाते हुए एनआईए से जांच की मांग की है।

‘फिल्मफेयर’ ने कंगना रनौत को भेजा अवॉर्ड नॉमिनेशन का खत, एक्ट्रेस बोली- नहीं चाहिए करप्ट प्रैक्टिस को प्रोत्साहित करने वाला ऐसा अवॉर्ड | जानिए फिर इसके बाद क्या हुआ

स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगी
ED ने जब कार्रवाई की तो इसकी स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगने दी गई । ED रांची में CA एमके झा, यस एंड कंपनी की चार्टर्ड अकाउंटेंट अनीता कुमारी के घर भी कागज खंगाल रही है। लालपुर के जतिन चंद्रा रोड स्थित सिंह अपार्टमेंट में अनीता कुमारी का 1-A नंबर में फ्लैट है, इसमें भी छापा जारी है। यह छापेमारी रांची के अलावा झारखंड-बिहार समेत अन्य दूसरे राज्यों के  ठिकानों पर चल रही है।

बताया गया है कि रांची के अरगोड़ा और अशोकनगर समेत 11 स्थानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। अवैध खनन मामले में उनके परिसर के अलावा झारखंड, बिहार, तमिलनाडु और दिल्ली-एनसीआर में 16 परिसरों में छापेमारी हुई है सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और अन्य से पूछताछ के बाद ईडी की ओर से आज नए सिरे से छापेमारी की जा रही है।

अवैध माइनिंग को लेकर ED ने पहले ही कई जिलों के DMO को बुलाकर पूछताछ की है। साथ ही CM के प्रेस एडवाइजर समेत विधायक प्रतिनिधि से भी पूछताछ की है। CM के विधायक प्रतिनिधि फिलहाल ED की रिमांड पर हैं, जबकि प्रेस एडवाइजर से दो बार बुलाकर पूछताछ की जा चुकी है।

प्रेम प्रकाश आठ साल में बन गया पावर ब्रोकर
कभी मिड डे मील में अंडा सप्लाई का काम करने वाला प्रेम प्रकाश 8 साल में झारखंड की सत्ता का पावर ब्रोकर बन गया। IAS-IPS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग से लेकर कई ठेकों को मैनेज करने में प्रेम प्रकाश का बड़ा रोल रहा है। बरियातू थाने के पीछे एक अपार्टमेंट के पेंट हाउस में आयोजित उनकी पार्टी में सत्ता के तमाम नेता अधिकारी शामिल होते थे।

ऐसे खुलती गईं घोटाले की कड़ियां
ED ने जब से यह मामला अपने हाथ में लिया है तब से अब तक जांच के दौरान एकत्र कई लोगों के बयान, डिजिटल साक्ष्य और दस्तावेज से राज खुलते चले गए नकदी के साथ बैंक बैलेंस, साहिबगंज क्षेत्र में बड़े पैमाने पर किए जा रहे अवैध खनन से मिला था जांच एजेंसी ने पहले एक बयान में कहा था कि अवैध खनन से की गई 100 करोड़ रुपए की आय का भी पता लगाया जा रहा है

इससे पहले एजेंसी ने  एजेंसी ने पीएमएलए के तहत हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा सहित उनके करीबी सहयोगियों के 37 बैंक खातों से 11.88 करोड़ रुपए  भी जब्त किए थे इसी तरह झारखंड के साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में 8 जुलाई को 5.34 करोड़ रुपए  की बेहिसाब नकदी के साथ आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए थे ईडी ने साइट से अवैध रूप से संचालित किए जा रहे पांच स्टोन क्रशर और पांच अवैध बन्दूक कारतूस भी जब्त किए थे

एजेंसी ने मई में मनरेगा घोटाले से जुड़े 36 स्थानों की तलाशी ली थी और 19.76 करोड़ रुपए  नकद जब्त किए थे जांच के दौरान आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल और उनके सहयोगियों के परिसरों की तलाशी ली गई

आगरा में भीषण हादसा, धौलपुर के 2 लोगों की दर्दनाक मौत, दो घायल

OMG! रेलवे की गजब इंजीनियरिंग, ट्रैक के बीचोबीच लगा दिया इलेक्ट्रिक पोल, जमकर हो रही किरकिरी

UGC के इस फैसले से विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में प्रोफेसर बनना हुआ और आसान, डिटेल में जानिए क्या हुआ फैसला

‘फिल्मफेयर’ ने कंगना रनौत को भेजा अवॉर्ड नॉमिनेशन का खत, एक्ट्रेस बोली- नहीं चाहिए करप्ट प्रैक्टिस को प्रोत्साहित करने वाला ऐसा अवॉर्ड | जानिए फिर इसके बाद क्या हुआ

सितम्बर में इस तिथि से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें इस बार किस पर सवार होकर आएंगी मां

रेलवे में बड़ा बदलाव, अब कर्मचारी लिखेंगे अपने अफसरों की CR, दायरे में आएंगे 20 हजार अफसर, यहां डिटेल में समझिए नई व्यवस्था

टैक्सपेयर्स की रियायत खत्म कर मुक्त टैक्स सिस्टम लागू कर सकती है सरकार