रेलवे में म्यूचुअल ट्रांसफर की एवज में मांगे 1.20 लाख, CBI ने टीआरडी असिस्टेंट और टेक्नीशियन को किया गिरफ्तार

जयपुर 

रेलवे में म्यूचुअल ट्रांसफर की एवज में घूस के खेल का मामला सामने आया है। CBI ने मामले में रेलवे के दो कर्मचारियों को 25 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 1.20 की रिश्वत की मांग की थी। एक अन्य कार्मिक को भी हिरासत में लिया गया है।

मामला राजस्थान के श्रीमाधोपुर रेलवे के टीआरडी (विद्युतीकरण) डिपो का है जहां CBI ने ट्रैप की यह कार्रवाई की है गिरफ्तार किए गए रेलवे के कार्मिकों के नाम शशिप्रकाश और सुनील कुमावत हैं। दोनों  रेलवे के विद्युत विभाग में कार्यरत हैं दोनों ने परिवादी से ट्रांसफर करवाने के एवज में 1.20 लाख की रिश्वत की मांग की थी

जानकारी के अनुसार आरोपियों ने परिवादी श्रीमाधोपुर निवासी हाल निवासी कोटा में रेलवे विद्युत विभाग में कार्यरत पवन कुमार मीणा सहायक विद्युत कर्मी (TRD) से ट्रांसफर कराने के नाम पर 1.20 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी परिवादी ने इसकी शिकायत CBI को की। सत्यापन में शिकायत सही पाई गई।

इसके बाद CBI ने आरोपी सहायक विद्युत विभाग कर्मी शशिप्रकाश, सुनील  कमावत टेक्नीशियन को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मौके पर मौजूद तीसरे युवक को भी हिरासत में लिया गया है।

परिवादी ने बताया कि करीब 4 महीने पहले उसने म्यूचुअल ट्रांसफर की फाइल लगाई थी। वह काफी दिनों से किडनी में पथरी की बीमारी से परेशान था। परिवार में पत्नी और मां की तबियत भी खराब है। ऐसे में होम टाउन के पास रेलवे के टीआरडी विभाग श्रीमाधोपुर में म्यूचुअल ट्रांसफर की फाइल चार महीने पहले लगाई थी।

परिवादी पवन ने बताया कि करीब 2 महीनों से किडनी में पथरी के चलते ड्यूटी पर भी नहीं गया। तनख्वाह भी नहीं मिली। किडनी में बड़े स्टोन के कारण पेसमेकर लगाकर हाईरिस्क ऑपरेशन हुआ। इस दौरान भी आरोपी रिश्वत के लिए परेशान करते रहे। पहले भी आरोपियों को वह 20 हजार रूपए दे चुका।

दवा कंपनी का करोड़ों का घोटाला, IT ने मारी 25 ठिकानों पर रेड, 4.2 करोड़ कैश और 4 करोड़ के आभूषण जब्त

नोएडा में NBCC के पूर्व CGM के घर CBI और IT की रेड, डेढ़ करोड़ कैश, एक करोड़ की ज्वैलरी मिली, जयपुर और भरतपुर का कनेक्शन भी आया सामने

काश! इन जख्मों को कोई चीख मिल पाती

IFS अफसर ने रिश्वत में मांगे एक करोड़, दस लाख की मासिक बंधी और जमीन की बिक्री में पांच लाख कमीशन, जानिए क्या है यह घूस का खेल

ड्रग इंस्पेक्टर निकला काले धन का कुबेर, तीन राज्यों में साम्राज्य, अब तक मिली 8 करोड़ की दौलत, लाखों में बेचता था फार्मासिस्ट की डिग्री

रेलवे ने रचा इतिहास, 10 महीने की राधिका को रेलवे में मिली नौकरी, पहली बार इतनी छोटी बच्ची का रजिस्ट्रेशन

राजस्थान के हजारों समायोजित शिक्षाकर्मी हो रहे परेशान, जानिए इसकी वजह