नोएडा में NBCC के पूर्व CGM के घर CBI और IT की रेड, डेढ़ करोड़ कैश, एक करोड़ की ज्वैलरी मिली, जयपुर और भरतपुर का कनेक्शन भी आया सामने

नोएडा 

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और आयकर विभाग (IT) की टीम की ओर से  नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन (NBCC) के पूर्व CJM डीके मित्तल के घर मारी रेड में बेशुमार दौलत मिली है और अभी भी रेड जारी है अभी तक की कार्रवाई में मित्तल के घर से डेढ़ करोड़ कैश और करीब एक करोड़ की ज्वैलरी बरामद हो चुकी है रेड अभी जारी है; इसलिए यह आंकड़ा और बढ़ा सकता है

इस बीच सूत्रों के अनुसार पूर्व CJM डीके मित्तल का राजस्थान में जयपुर और भरतपुर का कनेक्शन भी सामने आया है। सूत्रों ने बताया कि CBI और IT की टीमें जयपुर और भरतपुर में भी डीके मित्तल के ठिकानों पर भी छानबीन कर सकती है, लेकिन फ़िलहाल टीमें नोएडा स्थित मित्तल के बंगले पर डेरा जमाए बैठी हैंमित्तल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने का मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद यह छापेमारी की जा रही है

नोएडा के सेक्टर-19 स्थित डीके मित्तल के घर पर छापे की कार्रवाई शुक्रवार से चल रही है जिसकी कुछ जानकारी शनिवार अधिकारियों ने साझा की।  मित्तल के घर पर इतना बेशुमार कैश और गोल्ड मिला है कि  CBI और IT की टीमें भौंचक रह गईं। नोटों को गिनने के लिए मशीनें तक मांगनी पड़ गईं। अभी तक की गिनती के हिसाब से मित्तल के घर से डेढ़ करोड़ कैश और करीब एक करोड़ की ज्वैलरी मिल चुकी है। लेकिन टीमें अभी भी नोटों की गिनती कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक कि परिवार ने कैश को लेकर दावा किया है जिसके बाद मित्तल परिवार से कैश को लेकर दस्तावेज मांगे गए हैंमित्तल के परिवार से भी पूछताछ की जा कर रहा है मित्तल के रिश्तेदारों से भी पूछताछ के लिए टीमें  जयपुर और भरतपुर पहुंच सकती हैं

CBI और आयकर विभाग की टीमें अन्य दस्तावेज खंगाले जा रही हैं इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं माना जा रहा है कि छापेमारी एनबीसीसी से जुड़े एक पुराने मामले को लेकर की गई हैनोएडा पुलिस ने बताया कि सीबीआई और आयकर विभाग ने 19 सेक्टर के A-182 नंबर घर में छापा मारा है स्थानीय पुलिस को शुक्रवार शाम जांच एजेंसी की तरफ से सूचना दी गई थी

जयपुर SMS मेडिकल कॉलेज में MBBS थर्ड ईयर के स्टूडेंट ने किया सुसाइड

काश! इन जख्मों को कोई चीख मिल पाती

IFS अफसर ने रिश्वत में मांगे एक करोड़, दस लाख की मासिक बंधी और जमीन की बिक्री में पांच लाख कमीशन, जानिए क्या है यह घूस का खेल

ड्रग इंस्पेक्टर निकला काले धन का कुबेर, तीन राज्यों में साम्राज्य, अब तक मिली 8 करोड़ की दौलत, लाखों में बेचता था फार्मासिस्ट की डिग्री

रेलवे ने रचा इतिहास, 10 महीने की राधिका को रेलवे में मिली नौकरी, पहली बार इतनी छोटी बच्ची का रजिस्ट्रेशन

राजस्थान के हजारों समायोजित शिक्षाकर्मी हो रहे परेशान, जानिए इसकी वजह