दवा कंपनी का करोड़ों का घोटाला, IT ने मारी 25 ठिकानों पर रेड, 4.2 करोड़ कैश और 4 करोड़ के आभूषण जब्त

नई दिल्ली 

एक दवा कंपनी और वितरक का बड़ा घोटाला सामने आने के बाद आयकर विभाग ने उसके  हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर स्थित 25 ठिकानों पर एक साथ रेड मारी।इस रेड के दौरान  4.2 करोड़ रुपए कैश तथा चार करोड़ मूल्य के आभूषण जब्त किए गए हैं।

नोएडा में NBCC के पूर्व CGM के घर CBI और IT की रेड, डेढ़ करोड़ कैश, एक करोड़ की ज्वैलरी मिली, जयपुर और भरतपुर का कनेक्शन भी आया सामने

छापेमारी के दौरान आयकर टीम ने कागजी और डिजिटल डेटा को जब्त किया है। टीम ने आपत्तिजनक दस्तावेजों को भी जब्त किया है। इन दस्तावेजों से पता चला है कि दवाओं की भारी मात्रा में नकद में बेहिसाब बिक्री की गई थी और इस बिक्री को कागजों में नहीं दर्शाया गया है। जांच में ये भी सामने आया कि कंपनी ने बड़ी संख्या में संपत्ति खरीद, मजदूरी भुगतान व अन्य खर्चों का भुगतान भी नकद में किया था।

राजस्थान में अगले चार दिन मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ भारी बारिश का अलर्ट, ये संभाग होंगे प्रभावित, बरतें सावधानी

जांच में सामने आया है कि इस दवा कंपनी ने अफगानिस्तान को दवा की आपूर्ति की और बदले में हवाला के जरिए नकद में भुगतान स्वीकार किया। इस लेन-देन में शामिल प्रमुख व्यक्ति ने इस बात को आयकर अधिकारियों की पूछताछ में स्वीकार किया है। विभाग की और से जारी एक बयान में बताया गया है कि यह दवा कंपनी न सिर्फ दवा बनाती और वितरण करती है बल्कि रियल एस्टेट में भी कार्यरत है। आयकर विभाग ने इस दवा कंपनी समूह की पहचान अभी उजागर नहीं की है।

जयपुर SMS मेडिकल कॉलेज में MBBS थर्ड ईयर के स्टूडेंट ने किया सुसाइड

हवाला के जरिए लिया 25 करोड़
कंपनी ने अफगानिस्तान को दवा की आपूर्ति की और बदले में हवाला के माध्यम से नकद में भुगतान स्वीकार किया। इस माध्यम से करीब 25 करोड़ रुपए के भुगतान स्वीकार किए जाने के रसीदें भी मिली हैं। कंपनी के दवा निर्माण के लिए 94 करोड़ रुपए के अतिशेष रसायन भी मिला है। जांच में यह भी पता चला है कि नकदी में दवा बेचने से मिली राशि से अचल संपत्ति की खरीद की गई। नकद राशि का इस्तेमाल कंपनी के विस्तार पर भी किया गया।

रियल एस्टेट इकाई ने भी की गड़बड़ी 
जांच में इस दवा कंपनी की रियल एस्टेट इकाई ने भी बगैर हिसाब-किताब के संपत्ति बेचने की जानकारी मिली है और नकद में खरीद की हैं। कंपनी ने शेयर बाजार में शॉर्ट टर्म निवेश से करीब 20 करोड़ रुपए का नुकसान भी दिखाया है। यह भी पता चला है कि इस समूह ने हिमाचल प्रदेश में अचल संपत्ति की खरीद के लिए बेनामी कंपनी भी बनाई हुई है।

राजस्थान में अगले चार दिन मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ भारी बारिश का अलर्ट, ये संभाग होंगे प्रभावित, बरतें सावधानी

जयपुर के मॉल में दर्दनाक हादसा, CA स्टूडेंट ने 3rd फ्लोर से कूदकर किया सुसाइड

नोएडा में NBCC के पूर्व CGM के घर CBI और IT की रेड, डेढ़ करोड़ कैश, एक करोड़ की ज्वैलरी मिली, जयपुर और भरतपुर का कनेक्शन भी आया सामने

जयपुर SMS मेडिकल कॉलेज में MBBS थर्ड ईयर के स्टूडेंट ने किया सुसाइड

काश! इन जख्मों को कोई चीख मिल पाती

IFS अफसर ने रिश्वत में मांगे एक करोड़, दस लाख की मासिक बंधी और जमीन की बिक्री में पांच लाख कमीशन, जानिए क्या है यह घूस का खेल

ड्रग इंस्पेक्टर निकला काले धन का कुबेर, तीन राज्यों में साम्राज्य, अब तक मिली 8 करोड़ की दौलत, लाखों में बेचता था फार्मासिस्ट की डिग्री

रेलवे ने रचा इतिहास, 10 महीने की राधिका को रेलवे में मिली नौकरी, पहली बार इतनी छोटी बच्ची का रजिस्ट्रेशन

राजस्थान के हजारों समायोजित शिक्षाकर्मी हो रहे परेशान, जानिए इसकी वजह