तरबतर हुआ राजस्थान, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, हो सकता है वज्रपात

जयपुर 

राजस्थान रविवार को मानसून की झमाझम से तरबतर हो गया। अब मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के 23 जिलों में बरसात का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि 5 जुलाई से बारिश का नया दौर शुरू होगा जिसमें भरी से अति भारी बारिश होगी। इसके लिए बारिश का नया सिस्टम तैयार हो गया है जो 48 घंटे के भीतर सक्रिय हो जाएगए और फिर तीन दिन तक तेज बारिश का दौर चलेगा । मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के सभी संभागों में 7 जुलाई तक बारिश जारी रहने की संभावना है।

मौसम केन्द्र जयपुर की ओर से दी गई सूचना के अनुसार एक और नया परिसंचरण तंत्र बंगाल की खाड़ी व आसपास के पश्चिमी बंगाल क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। इस तंत्र के प्रभाव से 5 से 7 जुलाई तक राज्य में एक और नया बारिश का दौर शुरू होगा। इस दौरान पूर्वी राजस्थान के अधिकतर स्थानों पर भारी से अति बारिश होगी, जबकि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में भी कुछ स्थानों पर बारिश की गतिविधियों में पुनः बढोतरी होगी। कहीं-कहीं भारी बारिश भी होने की संभावना भी है।

इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट 
जयपुर, टोंक, बूंदी, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, झालावाड़, झुंझुनू, चूरू, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, जोधपुर, जालौर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद और आसपास के क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। बीकानेर, जैसलमेर, सवाई माधोपुर, झुंझुनू और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन/आकाशीय बिजली और एक या दो स्थानों पर तेज बारिश भी हो सकती है।

5 से 7 जुलाई तक इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश
5 जुलाई: अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, टोंक, डूंगरपुर, कोटा, सवाईमाधोपुर, उदयपुर, जिले में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसी प्रकार नागौर और पाली जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। हनुमानगढ़, जालौर, जोधपुर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद में तीव्र मेघगर्जन के साथ वज्रपात होगा।

6 जुलाई: अजमेर, सवाईमाधोपुर, बूंदी, टोंक, कोटा, उदयपुर, राजसमंद, नागौर, पाली, भीलवाड़ा में कहीं अति भारी और कहीं भारी बारिश की संभावना है। इसी प्रकार बीकानेर, जालौर, जोधपुर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, अलवर, भरतपुर, बांसवाड़ा, बारां, दौसा, जयपुर, झालावाड़, झंझुनूं, प्रतापगढ़, सिरोही, सीकर जिले में तीव्र मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है।

7 जुलाई: बारां, कोटा, सवाईमाधोपुर, अजमेर, बूंदी, झालावाड़, टोंक, नागौर, पाली जिले में कहीं-कहीं अति भारी और कहीं पर भारी बारिश की संभावना है। बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जालौर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, अजमेर, बूंदी, झालावाड़, टोंक, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, झुंझूनूं, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर व सीकर जिले में कहीं-कहीं तीव्र मेघगर्जन के साथ वज्रपात होगा।

कहां कितनी हुई बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार सुबह आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक अजमेर में 7.0 मिमी, भीलवाड़ा में 31.0 मिमी, वनस्थली में 2.0 मिमी,जयपुर में 9.0 मिमी, पिलानी में 1.1 मिमी, सीकर 9.0 मिमी,, कोटा 0.2 मिमी, चित्तौडगढ़़ में 44.0 मिमी, जैसलमेर 0.2 मिमी, जोधपुर 0.4 मिमी, बीकानेर में 14.8 मिमी, चूरू में 11.8 मिमी, बूंदी में 0.5 मिमी, अंता में 5.0 मिमी, सिरोही में 13.0 मिमी, अलवर में 2.5 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई।

मुझे अमन चाहिए…

हरियाणा स्टेट फार्मासिस्ट काउंसिल का वाइस प्रेसिडेंट गिरफ्तार, रजिस्ट्रार फरार, जानिए क्या है पूरा मामला

महाराष्ट्र में भी उदयपुर जैसी बर्बरता, नूपुर के समर्थन में पोस्ट डालने पर दवा विक्रेता का गला रेता, आधा दर्जन गिरफ्तार, NIA को सौंपी जांच

बैंक मैनेजर को चढ़ा इश्क का भूत, अनदेखी ‘गर्लफ्रेंड’ को डायवर्ट कर दिए ग्राहकों के 5.7 करोड़, जानेंगे तो उड़ जाएंगे होश

OMG! 40 साल की इस महिला ने 18 साल में दिया 44 बच्‍चों को जन्‍म, वजह जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान

CM गहलोत ने लांघी भाषा की मर्यादा, बोले; केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र शेखावत निकम्मे और एब्सेंट माइंड, इससे पहले सचिन पायलट को बोल चुके हैं निकम्मा