महाराष्ट्र में भी उदयपुर जैसी बर्बरता, नूपुर के समर्थन में पोस्ट डालने पर दवा विक्रेता का गला रेता, आधा दर्जन गिरफ्तार, NIA को सौंपी जांच

अमरावती 

राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल टेलर की बर्बरता तरीके से आतंकियों द्वारा की गई हत्या जैसी एक वारदात महाराष्ट्र में भी सामने आई है। महाराष्ट्र के अमरावती में भी इसी तरीके से एक 54 साल के दवा विक्रेता का गला इसलिए रेत दिया गया क्योंकि उसने सोशल मीडिया पर  नूपुर शर्मा के समर्थन में कोई पोस्ट डाल दी थी

Udaipur murder case: गुस्साए वकीलों ने कन्हैया के हत्यारों को जमकर धुना, कपड़े फाड़े

पुलिस के अनुसार वारदात तब हुई जब उमेश अपनी दुकान बंद करके बाइक से घर लौट रहे थे। उमेश जैसे ही महिला कॉलेज के गेट के पास पहुंचे बाइक सवार दो लोगों ने उसका रास्ता रोका। इसी दौरान एक शख्स बाइक से उतरा और उसने उमेश की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। फिर मौके से तत्काल फरार हो गया। खून से लथपथ उमेश सड़क पर गिरा हुआ था। उसे नजदीक के संकेत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मामले में 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही केन्द्रीय  गृहमंत्री अमित शाह ने मामले की जांच NIA को सौंप दी है।  जिस दवा विक्रेता की हत्या की गई उसका नाम उमेश कोल्हे है। घटना उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल के मर्डर से एक सप्ताह पहले 21 जून की रात 10 बजे के बाद की है।

मास्टरमाइंड समेत इन्हें किया गया गिरफ्तार पुलिस ने जांच के आधार पर मामले में दो लोगों- मुदस्सिर अहमद (22) और शाहरुख पठान (25) को 22 जून को गिरफ्तार किया। दोनों से पूछताछ के बाद सामने आया कि उमेश की हत्या में चार और लोग शामिल थे। इनमें अब्दुल तौफिक (24), शोएब खान (22), आतिब रशीद (22) और शमीम फिरोज अहमद शामिल रहे। अबतक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अनुसार मुख्य आरोपी इरफान खान ने उमेश कोल्हे की हत्या की साजिश रची थी। जिसमें पांच अन्य लोगों भी शामिल थे। इरफान ने अन्य पांचों आरोपियों को 10-10 हजार रुपए  देने और भागने के लिए एक कार देने की बात कही थी।

इससे पहले महाराष्ट्र एटीएस कर रही थी। सांसद नवनीत राणा ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिख महाराष्ट्र पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इस मामले में शिवसेना से बागी हुए दीपक केसरकर ने एक बयान में कहा है कि मामले में कानूनी एक्शन लिया जाएगा। जबकि अमरावती में स्थानीय भाजपा नेताओं ने पुलिस थाने में एक पत्र सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि उमेश ने सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा के सपोर्ट में पोस्ट किया था। जिसके कारण बदला लेने और एक मिसाल कायम करने के लिए उसकी हत्या की गई है।

घात लगाकर बैठे थे आरोपी
पुलिस ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया  कि यह हत्या नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखने की वजह से ही हुई है। अमरावती के डीसीपी उमेश साल्वी ने कहा,’उमेश कोल्हे की हत्या नूपुर शर्मा की पोस्ट वायरल होने के कारण हुई थी।’ पुलिस ने इस मामले के सभी 6 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।

एक NGO संचालक ने दी सुपारी
एक आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि उसे एक NGO संचालक ने उमेश को मारने के लिए कहा था। उमेश को मारने के लिए दो टीमें लगाई गई थीं। एक टीम को फोन करके उमेश के कॉलेज के पास पहुंचने की पुष्टि की गई और फिर उन पर हमला हुआ। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, यहां बीच सड़क पर मेडिकल शॉप के संचालक उमेश प्रहलाद कोल्हे (54) को गर्दन पर चाकू से वार कर तीन लोगों ने मौत के घाट उतार दिया। मामले की जांच कर रहे सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन के अधिकारी अर्जन ठोसरे ने बताया कि तीनों आरोपी घंटाघर हनुमान मंदिर की गली में नूतन कॉलेज के गेट के पास घात लगाकर बैठे थे और जैसे ही उमेश वहां पहुंचे आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया।

गर्दन काट सकते थे आरोपी
उमेश के बेटे संकेत ने बताया, ‘यह घटना जब हुई तो मैं पिता से 15 मीटर की दूरी पर अपनी पत्नी के साथ था। वे तीन लोग थे, अचानक बाइक से उतरे और पिताजी के गले के नीचे हमला कर दिया। वे और प्रहार करना चाहते थे, लेकिन मैं नजदीक था और उन्हें बचाने के लिए दौड़ा, मुझे वहां आता देख आरोपी बाइक पर बैठकर भाग गए।’

वकील ने अदालत की गरिमा को पहुंचाई ठेस, लगा पचास हजार का जुर्माना, जानिए पूरा मामला

बैंक मैनेजर को चढ़ा इश्क का भूत, अनदेखी ‘गर्लफ्रेंड’ को डायवर्ट कर दिए ग्राहकों के 5.7 करोड़, जानेंगे तो उड़ जाएंगे होश

OMG! 40 साल की इस महिला ने 18 साल में दिया 44 बच्‍चों को जन्‍म, वजह जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान