ERCP पर रोक लगाने का केंद्र सरकार का आदेश दुर्भावनापूर्ण: किशोर शर्मा

भरतपुर 

ERCP का काम बंद करने के केंद्र सरकार के आदेश पर कांग्रेस ने विरोध जताया है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार से काम बंद करने का आदेश वापस लेकर इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग दोहराई है।

कांग्रेस नेता किशोर शर्मा ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना ERCP का काम बंद करने के केंद्र सरकार के फैसले की भर्त्सना की है। शर्मा ने जल शक्ति मंत्रालय के आदेश की आलोचना करते हुए कहा है कि काम बंद करने के इस आदेश से राजस्थान प्रदेश की एक करोड़ से अधिक जनसंख्या के हितों पर कुठाराघात हुआ है। ईआरसीपी राजस्थान के 13 जिलों की जनता के लिए जनहित की महत्वाकांक्षी योजना है।

किशोर शर्मा, कांग्रेस नेता

 किशोर शर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार ने इस योजना पर काम आगे बढ़ाया है और कई हिस्सों में 60 प्रतिशत तक काम पूरा हो चुका है।  इससे 13  जिलों में रहने वाले लोगों को पेयजल मिलेगा। इसके साथ ही 2 लाख हेक्टेयर जमीन को सिंचाई का पानी मिलेगा। शर्मा ने कहा कि भरतपुर जिले की तमाम तहसीलों में पानी की कमी से भूजल स्तर काफी नीचे आ गया है। वैर,भुसावर, बयाना,भरतपुर जैसी तहसीलों के कई गांवों में भूजल स्तर 900 फीट तक पहुंच गया है।इससे पेयजल ट्रैक्टरों के जरिए अन्य इलाकों से लाया जा रहा है। भूजल स्तर नीचे चले जाने से बोरिंग खराब हो रही है और सिंचाई के पानी की कमी से फसल पैदा नहीं हो रही।

शर्मा ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की अपेक्षा जनहित के काम में अड़ंगा लगा रही है। केंद्र सरकार की यह सोच दर्शाती है कि सरकार जनहित के मसलों पर गंभीर नहीं है।

हरियाणा स्टेट फार्मासिस्ट काउंसिल का वाइस प्रेसिडेंट गिरफ्तार, रजिस्ट्रार फरार, जानिए क्या है पूरा मामला

महाराष्ट्र में भी उदयपुर जैसी बर्बरता, नूपुर के समर्थन में पोस्ट डालने पर दवा विक्रेता का गला रेता, आधा दर्जन गिरफ्तार, NIA को सौंपी जांच

बैंक मैनेजर को चढ़ा इश्क का भूत, अनदेखी ‘गर्लफ्रेंड’ को डायवर्ट कर दिए ग्राहकों के 5.7 करोड़, जानेंगे तो उड़ जाएंगे होश

OMG! 40 साल की इस महिला ने 18 साल में दिया 44 बच्‍चों को जन्‍म, वजह जानेंगे तो रह जाएंगे हैरान

CM गहलोत ने लांघी भाषा की मर्यादा, बोले; केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र शेखावत निकम्मे और एब्सेंट माइंड, इससे पहले सचिन पायलट को बोल चुके हैं निकम्मा