कोर्ट में महिला वकील को छेड़ने वाला जज सस्पेंड, CCTV फुटेज भी किया वायरल, पुलिस में केस दर्ज

भिवानी 

एक अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (ADJ) पर महिला वकील से छेड़छाड़ का आरोप लगने के बाद इस जज को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित जज ने इस छेड़छाड़ का CCTV फुटेज भी एक वकील के जरिए वायरल करवा दिया। अब पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में जज और एक वकील के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

ACB का बड़ा एक्शन: MLA के दोनों बेटे, प्रधान का बेटा और  BDO गिरफ्तार | बिल पास करने के लिए मांगे थे 5 लाख

मामला हरियाणा के भिवानी में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (ADJ) का है जिन्होंने महिला वकील से भिवानी कोर्ट कॉम्प्लेक्स में ही छेड़छाड़ की। जज ने उसे अपने चैंबर में आने का न्यौता भी दिया। यही नहीं, जब महिला वकील की शिकायत पर हाईकोर्ट ने ADJ को सस्पेंड कर दिया तो उसने एक वकील के जरिए घटना से जुड़ी CCTV फुटेज भी वायरल करवा दी।

7th Pay Commission: DA बढ़ाने से पहले सरकार ने बदला केंद्रीय कर्मचारियों के प्रमोशन का नियम

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने ADJ को निलंबित कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बीच फुटेज वायरल होने के बाद महिला वकील ने इसकी शिकायत पुलिस को दे दी। इसी शिकायत के आधार पर भिवानी महिला थाने में निलंबित ADJ और उसके साथी वकील के खिलाफ आईपीसी की धारा 354-A, 509, 34 और आईटी एक्ट की धारा 67 IT के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

यह है पूरा मामला
एसपी को दी गई शिकायत में महिला वकील ने बताया कि वह पिछले 16 साल से भिवानी कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही है। अगस्त की दोपहर करीब 2:12 बजे वह अपनी जूनियर एडवोकेट के साथ कोर्ट कॉम्प्लेक्स में पहली मंजिल से सीढ़ियां उतर रही थी। उसी समय भिवानी कोर्ट में ही तैनात ADJ किसी की बाइक से उतरकर सेशन कोर्ट की तरफ आए। उन्होंने रस्मी तौर पर नमस्ते किया तो ADJ ने उसका नाम पुकारते हुए पूछा कि वह वकील तुम ही हो ना?

महिला वकील के मुताबिक, इससे पहले कि वह कोई जवाब देती, ADJ ने उसके कंधे पर हाथ रखकर उसे अपनी ओर खींच लिया। इसके बाद ADJ उसके चेहरे पर आए बाल हटाने लगे। उस समय ADJ के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी और वह नशे में थे। उसने खुद को किसी तरह ADJ से दूर किया। महिला वकील ने अपनी शिकायत में लिखा कि ADJ ने उससे उसकी जूनियर एडवोकेट के बारे में भी पूछा और फिर यह कहकर चले गए कि 15 मिनट बाद उनसे उनके चैंबर में आकर मिलूं।

सेशन जज से की शिकायत
महिला वकील 13 अगस्त को  इसकी शिकायत लेकर सेशन जज के पास पहुंची उन्होंने सेशन जज को बताया कि पूरी घटना कोर्ट परिसर में लगे CCTV कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है जिसके बाद सेशन जज ने CCTV फुटेज मंगवाई CCTV फुटेज से उनकी बात की पुष्टि हुई

सेशन जज ने उसकी शिकायत और कोर्ट परिसर की CCTV फुटेज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को भेज दी। हाईकोर्ट ने मामले की गंभीरता को समझते हुए स्पेशल जांच कमेटी बनाई। इस कमेटी के सामने महिला वकील के बयान दर्ज हो चुके हैं। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान हाईकोर्ट ने ADJ को निलंबित कर दिया।

फुटेज वायरल कराई
महिला वकील ने बताया कि निलंबित ADJ ने 1 सितंबर 2022 को पूरी घटना का CCTV फुटेज अपने साथी वकील की मदद से वायरल करवा दियामहिला वकील का कहना है कि यह फुटेज उनकी छवि को खराब करने की नीयत से वायरल की गई है उसे इसका पता तब चला जब ये फुटेज उसके कुछ परिचितों के पास पहुंची। इसके बाद ही उसने पुलिस में शिकायत देने का फैसला किया। इसके साथ ही महिला वकील ने आरोपियों से अपनी जान को खतरा भी बताया है

राजस्थान से संस्कृत कॉलेज की व्याख्याता और प्राचार्य को राष्ट्रपति ने दिया NSS अवॉर्ड | VIDEO

ACB का बड़ा एक्शन: MLA के दोनों बेटे, प्रधान का बेटा और  BDO गिरफ्तार | बिल पास करने के लिए मांगे थे 5 लाख

7th Pay Commission: DA बढ़ाने से पहले सरकार ने बदला केंद्रीय कर्मचारियों के प्रमोशन का नियम

एक और लोन घोटाला: चार कंपनियां, एक कर्मचारी और 21 सौ करोड़ का लोन | PNB की शिकायत पर CBI ने शुरू की जांच, जानिए कैसे हुआ फ्रॉड

मथुरा वृंदावन के बीच दौड़ी नई रेल बस, पुरानी हुई रिटायर, सांसद हेमा मालिनी ने दिखाई हरी झंडी

सात लाख कर्मचारियों को जल्दी मिल सकती है खुशखबर, बोनस देने की तैयारी में सरकार

सितम्बर में इस तिथि से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें इस बार किस पर सवार होकर आएंगी मां

केंद्र के अब सभी विभागों में मिलेगा यह अलाउंस, पूरी करनी होगी यह शर्त

7th Pay Commission: कर्मचारियों को DA बढ़ने का बेसब्री से इंतजार, सरकार का क्या है विचार; जानिए यहां

मैटरनिटी लीव को लेकर नया आदेश, अब इन स्थितियों में भी मिल सकती है 60 दिन की छुट्टी, यहां जानिए डिटेल