ACB का बड़ा एक्शन: MLA के दोनों बेटे, प्रधान का बेटा और  BDO गिरफ्तार | बिल पास करने के लिए मांगे थे 5 लाख

जयपुर / अलवर 

ACB की टीम ने शुक्रवार देर रात जयपुर और अलवर में बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच लाख की घूस लेते हुए थानागाजी के निर्दलीय विधायक कांती प्रसाद मीणा के दोनों बेटे लोकेश व कृष्ण, राजगढ़ प्रधान के बेटे जयप्राताप व राजगढ़ BDO नेतराम को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को एसीबी मुख्यालय लाया गया है जहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है।

7th Pay Commission: DA बढ़ाने से पहले सरकार ने बदला केंद्रीय कर्मचारियों के प्रमोशन का नियम

इन सब पर आरोप है कि विराट नगर के ठेकेदार से हैंडपंप के 14 लाख रुपए के बिल पास करने के एवज में 5 लाख रुपए की रिश्वत ली। विधायक के जयपुर आवास पर परिवादी ठेकेदार ने 5 लाख रुपए भिजवाए। इसके बाद एसीबी ने विधायक बेटे कृष्ण को ट्रैप किया। इसके साथ ही राजगढ़ से दूसरे बेटे लोकेश, प्रधान के बेटे जयप्रताप राठौड़ व बीडीओ नेतराम मीणा को गिरफ्त में लिया। खुद एमएलए कांती मीणा शुक्रवार रात को जयपुर में अपने निवास पर थे। उसी समय एसीबी ने जयपुर में रेड डाली।हालांकि एमएलए से मामले में कोई पूछताछ नहीं की गई।

एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी को मामले की शिकायत मिली थी इस पर जयपुर एसीबी (Jaipur Action) में मामला दर्ज किया गया थाइसके बाद विधायक के बेटे कृष्ण मीणा को जयपुर में एसीबी की टीम ने पैसे लेते हुए ट्रैप किया उससे पूछताछ के बाद अलवर के थानागाजी से विधायक के दूसरे बेटे लोकेश, राजगढ़ BDO नेतराम और प्रधान का बेटा जयप्रताप को गिरफ्तार किया है एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि हैंडपंप खुदाई का बिल पास करवाने के मामले में इन लोगों ने पांच लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी

एसीबी ने मामले में एफआईआर दर्ज कर सत्यापन करवाया सत्यापन में पूरा मामला सही पाया गया इसके बाद एसीबी की टीम ने ट्रैप की कार्रवाई (Jaipur ACB Action) को अंजाम दिया शुक्रवार देर रात 10 बजे बाद ट्रैप की कार्रवाई शुरू हुई, जो देर रात 2 बजे तक चलती रही

एसीबी के अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में कुछ और लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है सभी आरोपियों के मोबाइल चेक किए जा रहे हैं साथ ही इनके घर और ऑफिस की तलाशी भी एसीबी की टीम ले रही है सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद रिमांड पर लेने के प्रयास किए जाएंगे, जिससे पूछताछ में इस मामले से जुड़ी हुई और जानकारी मिल सके

बीडीओ के लिए करते थे दलाली
ACB अधिकारीयों के अनुसार राजगढ़ बीडीओ नेतराम के लिए थानागाजी विधायक कांतिलाल के बेटे लोकेश मीणा, कृष्णकांत मीणा और महिला प्रधान के बेटे जयप्रताप सिंह राठौड़ ने दलाली का काम कियापरिवादी की फर्म ने राजगढ़ में ट्यूबेल खुदाई का काम किया था जिसके तकरीबन 14 लाख रुपए के बिल बकाया चल रहे थे बिल पास करने की एवज में बीडीओ नेतराम के लिए दलाल लोकेश मीणा और जय प्रताप सिंह ने 9 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की जिसकी शिकायत परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में की और शिकायत के सत्यापन के दौरान परिवादी से 20 हजार रुपए रिश्वत राशि जय प्रताप सिंह ने प्राप्त की

एक बेटे के कहने पर दूसरे बेटे ने जयपुर में ली रिश्वत
इसके बाद देर रात लोकेश मीणा के कहने पर उसके बड़े भाई कृष्णकांत मीणा ने परिवादी से जयपुर में 5 लाख रुपए की रिश्वत राशि प्राप्त की जिस पर एसीबी टीम में सबसे पहले कृष्णकांत मीणा को रिश्वत राशि के साथ दबोचा और उसके बाद अलवर के राजगढ़ से लोकेश मीणा, जय प्रताप सिंह और नेतराम को गिरफ्तार किया

7th Pay Commission: DA बढ़ाने से पहले सरकार ने बदला केंद्रीय कर्मचारियों के प्रमोशन का नियम

एक और लोन घोटाला: चार कंपनियां, एक कर्मचारी और 21 सौ करोड़ का लोन | PNB की शिकायत पर CBI ने शुरू की जांच, जानिए कैसे हुआ फ्रॉड

मथुरा वृंदावन के बीच दौड़ी नई रेल बस, पुरानी हुई रिटायर, सांसद हेमा मालिनी ने दिखाई हरी झंडी

सात लाख कर्मचारियों को जल्दी मिल सकती है खुशखबर, बोनस देने की तैयारी में सरकार

सितम्बर में इस तिथि से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें इस बार किस पर सवार होकर आएंगी मां

केंद्र के अब सभी विभागों में मिलेगा यह अलाउंस, पूरी करनी होगी यह शर्त

7th Pay Commission: कर्मचारियों को DA बढ़ने का बेसब्री से इंतजार, सरकार का क्या है विचार; जानिए यहां

मैटरनिटी लीव को लेकर नया आदेश, अब इन स्थितियों में भी मिल सकती है 60 दिन की छुट्टी, यहां जानिए डिटेल