जयपुर के मॉल में दर्दनाक हादसा, CA स्टूडेंट ने 3rd फ्लोर से कूदकर किया सुसाइड

जयपुर 

जयपुर के मॉल ट्राइटन में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक CA  स्टूडेंट ने मॉल के 3rd फ्लोर से कूदकर सुसाइड कर लिया। बताया गया कि वह डिप्रेशन का शिकार था। यह पूरा घटनाक्रम मॉल के तीसरी मंजिल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। नीचे गिरते ही युवक का  सिर फट गया और मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान  वैष्णो देवी नगर झोटवाड़ा निवासी रोहित कुमार जैन (22) पुत्र मनोज जैन के रूम में हुई है। वह B.com सेकेंड ईयर का स्टूडेंट था। साथ ही CA की तैयारी भी कर रहा था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि पिछले कई दिनों से वह तनाव में चल रहा था। उसके इलाज भी चल रहा था।

ACP (झोटवाड़ा) प्रमोद कुमार स्वामी ने बताया कि  युवक  मॉल में तेजी से घुसा और युवक एक्सिलेटर से तीसरी मंजिल पर पहुंचा। एक किनारे अपनी चप्पल उतारी। बाद में भागकर तीसरे फ्लोर की रेलिंग के ऊपर से छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। जमीन पर गिरने ही धमाके की आवाज सुनकर वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई।

पहले भी हो चुके हैं इस मॉल में हादसे 
आपको बता दें कि मॉल में पहले भी हादसे हो चुके हैं। दिसम्बर 2021 में तीसरी मंजिल पर सेल्फी लेने के दौरान एक युवक नीचे खड़ी युवती पर गिर गया था। हादसे में युवक की मौत हो गई थी, जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी।  3 से 4 साल पहले एक महिला ने भी मॉल की ऊपरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

हादसे के बाद मॉल की रेलिंग के पास फाइबर शीट लगाई गई थी। मॉल का लुक खराब होने के कारण कुछ दिनों पहले ही उसे वापस हटा दिया गया। इससे पहले मॉल के निचली मंजिल पर नेट भी लगाया था, जिसे भी हटा दिया गया था। आज की घटना के बाद पुलिस ने मॉल प्रबंधक को सुरक्षा के माकूल बंदोबस्त करने की हिदायत दी है

नोएडा में NBCC के पूर्व CGM के घर CBI और IT की रेड, डेढ़ करोड़ कैश, एक करोड़ की ज्वैलरी मिली, जयपुर और भरतपुर का कनेक्शन भी आया सामने

जयपुर SMS मेडिकल कॉलेज में MBBS थर्ड ईयर के स्टूडेंट ने किया सुसाइड

काश! इन जख्मों को कोई चीख मिल पाती

IFS अफसर ने रिश्वत में मांगे एक करोड़, दस लाख की मासिक बंधी और जमीन की बिक्री में पांच लाख कमीशन, जानिए क्या है यह घूस का खेल

ड्रग इंस्पेक्टर निकला काले धन का कुबेर, तीन राज्यों में साम्राज्य, अब तक मिली 8 करोड़ की दौलत, लाखों में बेचता था फार्मासिस्ट की डिग्री

रेलवे ने रचा इतिहास, 10 महीने की राधिका को रेलवे में मिली नौकरी, पहली बार इतनी छोटी बच्ची का रजिस्ट्रेशन

राजस्थान के हजारों समायोजित शिक्षाकर्मी हो रहे परेशान, जानिए इसकी वजह