Indian Railways: लाखों रेल कर्मियों के लिए Good News: बढ़े हुए महंगाई भत्ता के भुगतान के आदेश जारी

नई दिल्ली | नई हवा ब्यूरो 

केंद्रीय कर्मचारियों  के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) को 31 फीसदी से बढ़ाकर 34 फीसदी किए  जाने के सरकार के फैसले के बाद रेल मंत्रालय ने भी अपने सभी जोनों को भत्ते का भुगतान करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

मंत्रालय के आदेश के अनुसार महंगाई भत्ते को प्रभावी संशोधित दरों के साथ दिया जाएगा रेलवे के इस फैसले से उसके करीब 14 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को सीधा लाभ होगाइस माह के अंत तक इसका भुगतान कर दिया जाएगा

रेलवे बोर्ड की तरफ से इस बाबत सभी जोन एवं उत्‍पादन इकाइयों को पत्र जारी कर दिया गया इस पत्र में कहा गया कि रेल कर्मचारियों को देय महंगाई भत्‍ते को 1 जनवरी 2022 से मूल वेतन के 31% की मौजूदा दर से बढ़ाकर 34% किया जाएगा

पत्र में आगे कहा गया कि सरकार द्वारा स्‍वीकृत सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार, संशोधित वेतन संरचना में मूल वेतन शब्‍द का आशय पे मैट्रिक्‍स में निर्धारित स्‍तर में प्राप्‍त वेतन से है। इसमें कोई अन्‍य प्रकार का वेतन जैसे विशेष वेतन आदि शामिल नहीं है।  महंगाई भत्‍ता पारिश्रमिक का विशिष्‍ट तत्‍व ही रहेगा।

पत्र के अनुसार महंगाई भत्‍ते के बकाया का भुगतान मार्च, 2022 के वेतन के वितरण की तारीख से पहले नहीं किया जाएगा 30 अप्रेल को महंगाई भत्‍ते का भुगतान एरियर के साथ कर दिया जाएगा

UP: सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के लॉकर्स से चोरी हुए ढाई करोड़ के जेवर, हिरासत में लिए दो बैंक कर्मचारी

गवर्मेंट कॉलेज के तीन व्याख्याता NSS शिविर के बिल का भुगतान जारी करने के एवज में ले रहे थे घूस, ACB ने रंगे हाथों दबोचा

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी पर अब लग सकता है ब्रेक, जानिए इसकी वजह

हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर उर्फ देवा डॉन के मर्डर के बाद कोटा में तनाव, सड़कों पर उतरी भीड़, रोडवेज बस फूंकी , पुलिस पर पथराव, लाठीचार्ज

आधार कार्ड पर नाम की जगह लिख दिया ‘मधु का पांचवां बच्चा’, टीचर देखकर हैरान

10 हजार करोड़ रुपए के बाइक बोट घोटाले का मुख्य आरोपी संजय गुर्जर गिरफ्तार, कांग्रेस विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना का भी आया नाम

7th Pay Commission: DA के बाद अब हाउस रेंट अलाउंस में भी 3% का होगा रिविजन! इतना होगा फायदा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा