7th Pay Commission: DA के बाद अब हाउस रेंट अलाउंस में भी 3% का होगा रिविजन! इतना होगा फायदा

नई दिल्ली | नई हवा ब्यूरो 

केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) के लिए अच्छी खबर आ चुकी है उनका महंगाई भत्ता (Dearness allowance) बढ़कर 34 फीसदी हो गया है इसका भुगतान होना भी शुरू हो गया है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महंगाई भत्ते के साथ दूसरे अलाउंस भी बढ़ सकते हैं। यानी अब उनका हाउस रेंट अलाउंस में भी 3% का रिविजन हो सकता है क्योंकि महंगाई भत्ते (DA Hike) के साथ ही दूसरे अलाउंस भी बढ़ जाते हैं

आपको बता दें कि महंगाई भत्ते के 25% क्रॉस होने के साथ ही HRA को पिछले साल जुलाई में रिवाइज किया गया था सरकार ने जुलाई 2021 में महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाकर 28 फीसदी किया था DA के 25 फीसदी क्रॉस होते ही HRA भी खुद रिवाइज हो गया HRA की मौजूदा दर 27%, 18% और 9% है हालांकि, अब DA बढ़कर 34 फीसदी पहुंच चुका है तो ऐसे में सरकारी कर्मचारी उम्मीद कर रहे हैं कि लगातार बढ़ते DA के बाद अब HRA का अगला रिविजन जल्द होगा।

नियमों के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) के हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में रिविजन महंगाई भत्ते के आधार पर होता है। शहरों की कैटेगरी के हिसाब से मौजूदा दर 27 फीसदी, 18 फीसदी और 9 फीसदी है। HRA को बढ़ते DA के साथ समय-समय पर रिवाइज किया गया है ऐसे में सभी अगले रिविजन का इंतजार कर रहे हैं।  7th Pay Matrix के हिसाब से केंद्रीय कर्मचारियों की अधिकतम बेसिक सैलरी 56,900 रुपए महीना है तो उसका HRA 27 फीसदी के हिसाब से कैलकुलेट 20,484 रुपए मिलेगा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाउस रेंट अलाउंस में अगल रिविजन 3 प्रतिशत का होगा। HRA की अधिकतम मौजूदा दर 27 फीसदी से बढ़कर 30 फीसदी हो सकती है। हाउस रेंट अलाउंस (HRA) की कैटेगरी X, Y और Z क्लास शहरों के हिसाब से है। जो केंद्रीय कर्मचारी X कैटेगरी में आते हैं उन्हें 27 फीसदी HRA मिल रहा है। Y केटेगरी का 18 फीसदी से 20 फीसदी हो जाएगा। Z क्लास को 9 फीसदी से बढ़कर 10 फीसदी हो जाएगा।

रेलवे के सहायक डिविजनल इंजीनियर को 1.80 लाख की घूस लेते हुए CBI ने दबोचा, हाउस सर्च में मिला 60.62 लाख कैश

यूपी की कानून व्यवस्था और दुरुस्त करने को योगी सरकार का बड़ा कदम, पुलिस में 5381 नए पदों का किया सृजन

अब इस प्रदेश के हर दवा व्यापारी को अपनी दुकान पर लगाने होंगे सीसीटीवी कैमरे, जानिए क्यों?

बैंकों से ऐसी जालसाजी! उठा लिया करोड़ों का लोन, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

रेलवे का सीनियर DCM दलाल सहित 20 हजार रुपए की घूस लेते हुए दबोचा, हाउस सर्च में मिला 8 लाख कैश और करोड़ों की प्रॉपर्टी के दस्तावेज

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा