आधार कार्ड पर नाम की जगह लिख दिया ‘मधु का पांचवां बच्चा’, टीचर देखकर हैरान

बदायूं 

आधार कार्ड पर नाम को लेकर एक दिलचस्प मामला सामने आया है। मामला भी ऐसा कि लोग उसे देखकर हैरान हैं कि ऐसी भी लापरवाही होती है। यह मामला तब सामने आया जब आधार कार्ड बनवाने के दो साल बाद बच्चे का दाखिला कराने अभिभावक स्कूल पहुंचे। और स्कूल ने आधार कार्ड पर नाम देखकर दाखिला करने से इंकार कर दिया।

मामला उत्तर प्रदेश के बदायूं के तहसील क्षेत्र बिल्सी के एक गांव रायपुर का है। जहां  के दिनेश और मधु अपनी बेटी आरती का प्राथमिक स्कूल में दाखिला कराने पहुंचे थे। दिनेश के 5 बच्चे हैं। उनके तीन बच्चे गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ते हैं। दिनेश और मधु अपनी बेटी आरती का एडमिशन कराने विद्यालय पहुंचे तो वहां मौजूद शिक्षिका एकता वार्ष्णेय ने नामांकन की सभी औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए जब बच्ची का आधार कार्ड देखा तो हैरान रह गईं।  आधार कार्ड में बच्ची आरती के नाम के स्थान पर ‘मधु का पांचवां बच्चा’ लिखा हुआ था।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा आधार कार्ड
शिक्षिका ने आरती के पिता दिनेश से आधार कार्ड में नाम संशोधन कराकर लाने के पश्चात ही एडमिशन करने की बात कही है और लोगों से अपील की है इस तरह की गलतियों को नजरअंदाज ना करें। समय रहते इनका संशोधन करा लें। सोशल  मीडिया पर इस जानकारी को साझा करते हुए लोगों को सतर्क किया है। ‘मधु का पांचवां बच्चा’ लिखा आधार कार्ड सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। इस लापरवाही को देखकर कहा जा सकता है कि आधार कार्ड बनाने वाले लोग कितने लापरवाह हैं और अपनी मनमानी कर रहे हैं।

लापरवाही पर यह बोले अधिकारी
आधार कार्ड में इस तरह की लापरवाही का मामला सामने आने के बाद बदायूं जिलाधिकारी दीपा रंजन ने कहा कि आधार कार्ड बैंक और डाक घर में बनाए जा रहे हैं।  यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है।  अगर ऐसा हुआ है तो यह घोर लापरवाही है।  बैंक और डाकघर के अधिकारियों को सतर्क किया जाएगा और इस तरह की लापरवाही करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

10 हजार करोड़ रुपए के बाइक बोट घोटाले का मुख्य आरोपी संजय गुर्जर गिरफ्तार, कांग्रेस विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना का भी आया नाम

7th Pay Commission: DA के बाद अब हाउस रेंट अलाउंस में भी 3% का होगा रिविजन! इतना होगा फायदा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा

रेलवे के सहायक डिविजनल इंजीनियर को 1.80 लाख की घूस लेते हुए CBI ने दबोचा, हाउस सर्च में मिला 60.62 लाख कैश

अब इस प्रदेश के हर दवा व्यापारी को अपनी दुकान पर लगाने होंगे सीसीटीवी कैमरे, जानिए क्यों?

बैंकों से ऐसी जालसाजी! उठा लिया करोड़ों का लोन, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग