गवर्मेंट कॉलेज के तीन व्याख्याता NSS शिविर के बिल का भुगतान जारी करने के एवज में ले रहे थे घूस, ACB ने रंगे हाथों दबोचा

अलवर 

राजस्थान में एक गवर्मेंट पीजी कॉलेज के दो व्याख्याता NSS शिविर के बिल का भुगतान जारी करने के एवज में घूस ले रहे थे ACB ने मंगलवार को दोनों को 15 हजार लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इन्होंने कॉलेज के साहयक प्रशासनिक अधिकारी से 72 हजार रुपए का बिल पास करने के एवज में रिश्वत ली थी।

ACB ने ट्रैप की यह कार्रवाई  अलवर जिले के बीबीरानी में गवर्मेंट पीजी कॉलेज में की गिरफ्तार व्याख्याताओं के नाम कार्यवाहक प्रिंसिपल इतिहास आचार्य एसएन बैरवा निवासी टांकाहेड़ी रोड किशनगढ़बास, लेक्चरर व सह आचार्य भूगोल दीपक अहलावत निवासी सेक्टर 22 गुरुग्राम व हिंदी व्याख्याता एवं प्रभारी एनएसएस आरसी शर्मा  हैं इन्होंने NSS शिविर के बिल का भुगतान जारी करने के एवज में कॉलेज के ही सहायक प्रशासनिक अधिकारी हीरालाल यादव से 15 हजार की रिश्वत मांगी थी। 

ACB की गिरफ्त में कॉलेज व्याख्याता

ACB के निरीक्षक प्रेमचंद ने बताया कि एसीबी को व्याख्याताओं द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी सत्यापन में यह शिकायत सही पाई गई जिसके बाद एसीबी ने ट्रैप की पूरी कार्रवाई की योजना बनाई और मंगलवार को शिकायतकर्ता को पैसे लेकर व्याख्याताओं के पास भेजा

व्याख्याताओं ने जैसे ही पैसे लिए, उसके बाद एसीबी की टीम ने उनको दबोच लिया एसीबी की टीम कॉलेज के दस्तावेज चेक कर रही हैतीनों गिरफ्तार व्याख्याताओं से पूछताछ की जा रही है एसीबी कॉलेज का पुराना रिकॉर्ड खंगाल रही है

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी पर अब लग सकता है ब्रेक, जानिए इसकी वजह

हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर उर्फ देवा डॉन के मर्डर के बाद कोटा में तनाव, सड़कों पर उतरी भीड़, रोडवेज बस फूंकी , पुलिस पर पथराव, लाठीचार्ज

आधार कार्ड पर नाम की जगह लिख दिया ‘मधु का पांचवां बच्चा’, टीचर देखकर हैरान

10 हजार करोड़ रुपए के बाइक बोट घोटाले का मुख्य आरोपी संजय गुर्जर गिरफ्तार, कांग्रेस विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना का भी आया नाम

7th Pay Commission: DA के बाद अब हाउस रेंट अलाउंस में भी 3% का होगा रिविजन! इतना होगा फायदा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा