हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर उर्फ देवा डॉन के मर्डर के बाद कोटा में तनाव, सड़कों पर उतरी भीड़, रोडवेज बस फूंकी , पुलिस पर पथराव, लाठीचार्ज

कोटा 

रावतभाटा में कोटा के हिस्ट्रीशीटर 40 वर्षीय  देवा गुर्जर उर्फ देवा डॉन के मर्डर के  बाद  कोटा में तनाव पैदा हो गया है। इसके विरोध में मंगलवार को भीड़ सड़क पर उतर आई और रोडवेज की एक बस को आग लगा दी और दूसरी बस में तोड़फोड़ कर दी। आक्रोशित भीड़ ने पहले रास्ता जाम कर दिया। इसके बाद कुछ वाहनों में तोड़फोड़ कर रोडवेज की बस को आग लगा दी।

मोर्चरी पर मौजूद लोगों ने पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की। पुलिस ने भी लाठियां चलाकर लोगों को खदेड़ा। रावतभाटा में सोमवार शाम को गैंगवार के दौरान हथियारों से लैस 8-10 बदमाशों ने मिलकर हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर को मौत के घाट उतार दिया था। देवा रावतभाटा के ही कोटा बैरियर इलाके में नाई की दुकान पर गया हुआ थाजहां पर अचानक से कुछ लोग आए और उस पर हमला कर दिया उस पर गंडासे, धारदार हथियारों, कुल्हाड़ी, रिवाल्वर से फायर कर हमला किया गया।

घायल देवा को एंबुलेंस की मदद से रावतभाटा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां से कोटा रैफर कर दिया गया कोटा से झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल में उसे ले जाया गया जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गयादेवा के घरवालों ने बाबू गुर्जर और अन्य लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है

इलाके के पूरे गुर्जर समाज में देवा गुर्जर की हत्या को लेकर खासा आक्रोश है। मंगलवार को हालात बेकाबू हो गएजाम लगा देने के बाद बड़ी संख्या में लोग वहां रास्ते में फंस गए। जाम लगने से कोटा से रावतभाटा जाने वाले व रावतभाटा से कोटा आने वाले यात्रियों को परेशानी हुई। नौकरी व काम के सिलसिले में रावतभाटा जाने वाले यात्रियों को वापस लौटना पड़ा।

देवा गुर्जर कोटा के आरकेपुरम थाना इलाके के बोराबास का रहने वाला था उसका एक मकान रावतभाटा के मारुति नगर में भी था  देवा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर था। उसके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर हैं। वह छोटे-छोटे वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करता रहता था। सोशल मीडिया की सनसनी बने हुए देवा के बारे में हर अपडेड सोशल मीडिया पर साझा किया जा रहा है। पुलिस अफसरों को अब चिंता सताने लगी है कि अगर इस पूरे बवाल को काबू में नहीं किया गया तो देापहर तक हालात बेकाबू हो सकते हैं।

मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। देवा गुर्जर के खिलाफ कोटा और अन्य थानों में कई मुकदमें दर्ज हैं। हत्या के बाद कोटा के बोराबास इलाके में तनाव फैल गया है इस घटनाक्रम को देखते हुए कोटा शहर एसपी केसर सिंह शेखावत भी एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी पर पहुंचे हैं जहां पर भी बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो चुके हैंवहां भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं

आधार कार्ड पर नाम की जगह लिख दिया ‘मधु का पांचवां बच्चा’, टीचर देखकर हैरान

10 हजार करोड़ रुपए के बाइक बोट घोटाले का मुख्य आरोपी संजय गुर्जर गिरफ्तार, कांग्रेस विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना का भी आया नाम

7th Pay Commission: DA के बाद अब हाउस रेंट अलाउंस में भी 3% का होगा रिविजन! इतना होगा फायदा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा