रेलवे के चार कर्मचारी नौकरी से बर्खास्त, यह थी वजह

नई दिल्ली 

रेलवे ने अपने चार कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। डीआरएम (दिल्ली मंडल) डिंपी गर्ग ने इसकी पुष्टि की है और बताया है कि रेलवे की ओर से जीरो टोलरेंस पॉलिसी के तहत नौकरी से बर्खास्तगी का कदम उठाया गया है।

OMG! बड़े ही गर्व के साथ अपनी मूंछों पर ताव देती है यह महिला, लोगों ने खूब मजाक बनाया लेकिन इसलिए नहीं कटवातीं

रेलवे ने जिन चार कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त किया है उनके नाम  सतीश कुमार (35), विनोद कुमार (38), मंगल चंद मीणा (33) और जगदीश चंद (37) हैं। ये वो कर्चारी हैं हैं जिन्हें पिछले दिनों नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्‍लेटफॉर्म नंबर-8/9 पर आधी रात को एक महिला से गैंगरेप के मामले में गिरफ्तार किया गया था।  डीआरएम (दिल्ली मंडल) डिंपी गर्ग ने बताया कि जैसे ही यह मामला जानकारी में आया, वैसे ही चारों आरोपियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।

डीसीपी (रेलवे) हरेंद्र ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में सतीश मूलरूप से सहारनपुर यूपी का, विनोद वेस्ट पंजाबी बाग का, मंगल जयपुर का और जगदीश खिचड़ीपुर इलाके का रहने वाला है। सभी को वारदात की जानकारी मिलने के करीब दो घंटे के अदर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार सभी आरोपी रेलवे के इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट में काम करते थे।

EMM Negative: भारत में मिला पहला दुर्लभ ब्लड ग्रुप और दुनिया का 10वां, जानिए किसे दे सकता है खून

वारदात को प्‍लेटफॉर्म नंबर-8/9 के ट्रेन लाइटिंग हट में 21 जुलाई की आधी रात करीब 12:30 पर अंजाम दिया गया। मामले में पहले शुक्रवार तड़के 2:27 पर पीसीआर कॉल की गई, जो पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फॉरवर्ड कर दी गई। कोतवाली थाना पुलिस को भी इसकी सूचना मिली। इसके बाद तड़के 3:27 पर एक और कॉल हुई। जिसमें मामले का पता लगा और नई दिल्ली जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। यहां पीड़ित महिला पुलिस को मिली।

बेटे की जन्मदिन पार्टी का झांसा देकर बुलाया था
फरीदाबाद की रहने वाली 30 साल की पीड़िता ने पुलिस को बताया कि करीब एक साल से वह अपने पति से अलग रह रही है। कोर्ट में तलाक का मामला भी चल रहा है। करीब दो साल पहले वह एक कॉमन फ्रेंड के जरिए आरोपियों में से एक के संपर्क में आई थी, जिसने उन्हें नौकरी दिलाने का वादा किया। 21 जुलाई को मुख्य आरोपी ने महिला को फोन करके कहा कि उसने अपने बेटे के जन्मदिन और नया घर लेने के मौके पर अपने घर पर एक पार्टी रखी है। पार्टी के बहाने महिला को बुलाया गया। महिला रात करीब 10:30 बजे कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन पहुंची। जहां से आरोपी महिला को लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आ गया। यहां इसने अपने तीन और साथियों को भी बुला लिया, जहां इलेक्ट्रिकल मेंटिनेंस स्टाफ के लिए बनाए गए ट्रेन लाइटिंग हट में वारदात को अंजाम दिया गया।

आंख मूंदकर न्यायाधीशों की नियुक्ति नहीं कर सकते, सरकार ने बताई इसकी ये वजह