रेलवे इंजीनियर ने बेच डाला भाप का इंजन, खुलासा हुआ तो हैरान रह गए लोग

समस्तीपुर 

बिहार से सबको हैरान कर देने वाली खबर है रेलवे के एक इंजीनियर ने फर्जीवाड़ा करके छोटी लाइन के भाप चलित इंजन को स्‍क्रैप माफिया को बेच डाला मामले का खुलासा तब हुआ जब आरपीएफ में तैनात महिला सिपाही ने इसकी तहकीकात की बेचे गए इंजन की कीमत करोड़ रुपए में आंकी जा रही है। अब इस मामले में इस इंजीनियर समेत चार लोगों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस में प्राथमिकी भी दर्ज करा दी गई है। एक जांच टीम का गठन कर दिया गया है

यह हैरान कर देने वाला वाकया समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत पूर्णिया कोर्ट स्‍टेशन का है, जहां खड़े रेलवे के एक पुराने भाप चलित पूरे इंजन को रेलवे के ही एक इंजीनियर ने बेच दिया। यह भाप का इंजन पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के बाहर वर्षों से खड़ा था

ऐसे पकड़ में आया मामला
बीते 14 दिसंबर 2021 को पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्‍टेशन के पास पुराने भाप चलित इंजन को गैस कटर से कटवाते हुए इंजीनियर राजीव रंजन झा और सहायक सुशील यादव को देखा गया मामला उजागर नहीं हो, इसके लिए डीजल शेड पोस्ट पर कार्यरत एक दारोगा की मिलीभगत से शेड के रजिस्टर पर एक पिकअप वैन स्क्रैप के अंदर प्रवेश करने संबंधी एंट्री भी करवा दी गईरिपोर्ट के मुताबिक, जब ड्यूटी पर तैनात एक महिला कॉन्‍स्‍टेबल संगीता कुमार को इस गड़बड़ी की सूचना मिली तो उसने आरपीएफ के इंस्‍पेक्‍टर को इस संबंध में जानकारी दी

इस सूचना के अधार पर आरपीएफ इंस्‍पेक्‍टर एमएम रहमान जब वहां पहुंचे तो देखा कि इंजीनियर राजीव रंजन इंजन को कटवा रहे हैं, आरपीएफ के इंस्‍पेक्‍टर ने जब उनसे पूछा तो इंजीनियर ने डीएमई कार्यालय का फर्जी पत्र दिखाकर बता दिया कि इसे स्‍क्रैप के तौर पर बेच दिया गया है, लेकिन जब उन्‍होंने आवक-रजिस्‍टर पर एक पिक वाहन की एंट्री देखी तो उनका शक और बढ़ गया इस चोरी को लेकर आरपीएफ की पूछताछ के दौरान डीएमई ने कहा, इंजन का स्क्रैप लाने के लिए डीजल शेड से कोई आदेश जारी नहीं हुआ सिपाही संगीता की सूचना के बाद स्क्रैप की खोज शुरू हुई

मंडल सुरक्षा आयुक्त एके लाल ने बताया कि एमएम रहमान ने डीजल शेड से जारी पत्र के बारे में जांच शुरू की तो शेड के डीएमई ने इस तरह का कोई भी पत्र कार्यालय से जारी करने की बात से इनकार कर दियाइसके बाद उन्‍होंने इसकी और जानकारी जुटाई तो मामला सामने आया गया उन्‍होंने इसकी जानकारी मंडल कार्यालय को दी इसके बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई

इंजीनियर सहित चार निलंबित
भाप इंजन को फर्जी तरीके से कबाड़ के तौर पर बेचने के मामले में इंजीनियर को निलंबित कर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है
वहीं डीआरएम के निर्देश पर डीजल शेड पोस्ट पर तैनात दारोगा वीरेंद्र द्विवेदी सहित तीन रेलकर्मियों को भी लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और एक जांच टीम का गठन कर दिया गया है

फरार हुआ इंजीनियर
पूर्णिया कोर्ट स्थित आरपीएफ के दारोगा एमएम रहमान के बयान पर मंडल के बनमनकी पोस्ट पर रविवार देर शाम प्राथमिकी दर्ज की गई है इसमें इंजीनियर राजीव रंजन झा, हेल्पर सुशील यादव समेत सात लोगों को आरोपी बनाया गया है मामला उजागर होने के बाद से फरार चल रहे इंजीनियर आरआर झा की गिरफ्तारी के लिए आरपीएफ की टीम लगातार छापेमारी कर रही है

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?