Ludhiana Blast: लुधियाना कोर्ट में धमाका, दो की मौत, 4 जख्मी, फिदायीन हमले की आशंका, बाथरूम में मिली बॉम्बर की बॉडी

लुधियाना 

पंजाब में लुधियाना के कोर्ट परिसर (Blast in Ludhiana court) में गुरुवार को जबरदस्त ब्लास्ट हुआ हैइसमें दो लोगों की मौत हो गई है वहीं चार जख्मी बताए जा रहे हैंधमाके की आवाज़ सुनकर हर तरफ अफरा तफरी मच गईजांच के लिए NIA-NSG की टीमें मौके पर पहुंच रही है

धमाका अदालत की तीसरी मंजिल पर स्थित बाथरूम में हुआ और इससे दीवार ढह गई। एक बॉडी अभी बाथरूम में ही मौजूद है। ऐसे आशंका है कि यह बॉडी सुसाइड बॉम्बर की हो सकती है। अभी इस  बारे में आधिकारिक बयान का इंतजार है। जांच के लिए चंडीगढ़ से फॉरेंसिक टीम लुधियाना के लिए रवाना हो गई है।

NIA कर सकती है जांच
जांच के लिए NIA की दो सदस्यीय टीम भी चंडीगढ़ से रवाना हो चुकी है। NIA की टीम पंजाब पुलिस की फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर धमाके की जांच करेगी। इसमें यह भी देखा जाएगा कि क्या यह विदेशी ताकतों की हरकत तो नहीं है। अगर इसमें टेरर एंगल मिला तो फिर NIA जांच अपने हाथ में ले लेगी। जिस तरह से धमाका हुआ है उससे यह सिलेंडर का ब्लास्ट नहीं लग रहा आशंका है कि इसके पीछे कोई साजिश है, जिसकी मंशा डर और दहशत फैलाना है

हड़ताल के चलते अदालत में भीड़ कम थी
वकीलों की हड़ताल के चलते आम दिनों की तुलना में गुरुवार को यहां भीड़ कम थी। वरना स्थति और विकट हो सकती थी। धमाका होने से कोर्ट की 6 मंजिला इमारत हिल गई। इमारत की खिड़कियों के शीशे चटक गए और पार्किंग में खड़ी कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं । पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने अभी धमाके के बारे में कोई बयान नहीं दिया है। अदालत में अफरा-तफरी का माहौल है।

चुनाव से पहले पंजाब में गड़बड़ी की साजिश
पुलिस बल ने कोर्ट परिसर को चारों तरफ से घेर लिया है। शहर भर में हाईअलर्ट जारी करते हुए नाकाबंद कर दी गई है। धमाके के बाद CM चन्नी ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही देश और पंजाब विरोधी ताकतें माहौल खराब कर रही हैं। पहले बेअदबी के जरिए पंजाब में गड़बड़ी की कोशिश की गई, उसमें कामयाब नहीं हुए। अब इस तरह की हरकत की जा रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं किसानों के साथ मीटिंग कर रहा था। इसे जल्दी खत्म करके अब लुधियाना जा रहा हूं। वहां जाकर पूरे हालात की जानकारी लूूंगा। सरकार इस पर पूरी तरह सचेत है। लोगों को भी सचेत रहने की जरूरत है। चुनाव के मद्देनजर कुछ एजेंसियों की इस तरह की कोशिश की जा रही है।

ब्लास्ट परिसर के दूसरे फ्लोर पर हुआ है धमाका किस चीज का था यह अभी साफ नहीं है यह ब्लास्ट लुधियाना कोर्ट की कॉपी ब्रांच में हुआ

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?