हरियाणा में दर्दनाक घटना: एक ही परिवार के तीन लोगों ने किया सुसाइड

जींद 

हरियाणा के हिसार के बाद अब पड़ोसी जिले जींद के नरवाना क्षेत्र के गांव धनौरी से भी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। मरने वालों में पति-पत्नी और बेटा शामिल है। तीनों के शव फंदे में लटके हुए मिले। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

मौके पर एक सुसाइड नोट मिला है जिसके आधार पर पुलिस ने 8 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। वहीं मृतक के ताऊ के बेटे नरेश की शिकायत पर पुलिस ने ससुाइड नोट को आधार मानकर नन्हू की पत्नी, अंकित, राहुल, महेशा, मनीष, बेदू, अमन, विक्की को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ लडाई झगडा करने, गाली गलौच करने, आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव धनौरी निवासी ओमप्रकाश (48), उसकी पत्नी कमलेश (45), उसका बेटा सोनू (20) के शव बुधवार को मकान में फांसी के फंदे पर लटके पाए गए। आशंका जताई जा रही है कि तीनों ने रात को फांसी लगाई है। घटना की सूचना मिलते ही गढ़ी थाना पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक परिवार मानसिक रुप से परेशान था। जिसके कारण उन्होंने ये कदम उठाया है। पुलिस हर एंगल से घटना की जांच कर रही है।

किया रोड जाम
गुस्साए परिजनों ने देर शाम दिल्ली पटियाला नेशनल हाईवे पर तीनों मृतकों के शव को रखकर जाम लगा दिया। परिजनों का कहना है कि गढ़ी थाना एसएचओ पवन कुमार के खिलाफ भी एफ आई आर दर्ज होनी चाहिए।

आपको बता दें कि हिसार में भी इसी तरह का मामला सामने आया था। जहां एक व्यक्ति ने अपने परिवार के सदस्यों को मौत की नींद सुलाकर कर खुद ने भी आत्महत्या कर ली थी। अग्रोहा के नंगथला में रमेश नाम के शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?