बिहार: अवैध पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, धमाके में मां, दो बेटे, पोते, पोती समेत 6 लोगों की मौत

छपरा 

बिहार के छपरा जिले में नगरा थाना के खोडाईबाग के ओलहनपुरमें  रविवार सुबह करीब 11.45 बजे एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्‍त ब्‍लास्‍ट हुआ।  इस धमाके में मकान के परखच्चे उड़ गए और बचे हिस्से में आग लग गई। ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में मां, उसके दो बेटे, पोते और पोती शामिल हैं। एक गंभीर रूप से घायल है। धमाके और मांस के चीथड़ों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि घटना बड़ी है।

कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की भी जानकारी सामने आई है। उनका रेस्क्यू किया जा रहा है। धमाका इतना जोरदार था कि यह फैक्ट्री जिस तीन मंजिला मकान में चलाई जा रही थी, वह पूरी तरह जमींदोज हो गई। लोगों को इस बात का अंदेशा है कि यहां हाई क्‍वाॅलिटी का बारूद प्रयोग किया जा रहा था।

धमाके की आवाज करीब 3 किमी दूर तक सुनी गई। ब्लास्ट मस्जिद के पास स्थित मोहम्मद रेयाजू मियां के घर में हुआ है। मृतकों की शिनाख्त अमीना खातून (55), दो बेटे- मुलाजिम (35) व साबिर अली (22), मुलाजिम का बेटा- सहजाद (5) और बेटी यास्मीन (8 ) के रूप में हुई  है। एक शव की पहचान नहीं हो पाई है।

छपरा सदर DSP मुनेश्वर सिंह ने बताया, ‘JCB से मलबा हटाया जा रहा है। अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है।’ वहीं सारण SP संतोष कुमार ने मामले पर कहा, ‘ब्लास्ट की जांच के लिए फोरेंसिक की टीम बुला रहे हैं। साथ ही बम स्क्वॉड की भी मदद ली जाएगी। मलबा हटाए जाने के बाद ही पता चल सकेगा कि ब्लास्ट कैसे हुआ।’ एसपी ने बताया कि फिलहाल किसी आतंकी घटना की बात सामने नहीं आई है। लेकिन जांच हर पहलू पर की जाएगी। पटाखे में धमाके के बाद यह धमाका गैस सिलेंडर में भी हुआ। जिससे पूरा घर ढह गया।

गैरकानूनी तरीके से चलाई जा रही थी फैक्ट्री
लोगों के मुताबिक अमीना खातून के घर में आतिशबाजी के लिए पटाखे बनाए जाते हैं।  गांव में पटाखा बनाने की यह फैक्ट्री गैरकानूनी तरीके से चलाई जा रही थी। यहां फैक्ट्री में पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी खैरा थाना क्षेत्र में बम बनाने के दौरान विस्फोट हो चुका है। इससे पहले खोदाई बाग के ओलहनपुर में दो बार बम विस्फोट हो चुका है। यहां करीब 12 अवैध पटाखा फैक्ट्रियां हैं।

World Athletics Championships: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने सिल्वर जीतकर रचा इतिहास

रेलवे में अंधेर नगरी चौपट राज: अफसरों ने अपनी खोट छुपाने के लिए 48 कर्मचारियों का कर दिया डिमोशन

कोर्ट रूम में पेशी के लिए गए कपल ने जब हदें कर दी पार, CCTV देख कर जज ने सुनाई फिर ये सजा

भरतपुर आदिबद्री धाम और कनकांचल की रक्षा के लिए बाबा विजयदास का बलिदान

DRM आफिस में आखिर कौन ले गया घूस का वह लिफाफा? CBI ने कराई शिनाख्त परेड

जानिए भारत के राष्ट्रपति की ताकत, सैलरी और सुविधाएं

RGHS का मामला: बैकफुट पर आई गहलोत सरकार, आदेश लिया वापस

EMM Negative: भारत में मिला पहला दुर्लभ ब्लड ग्रुप और दुनिया का 10वां, जानिए किसे दे सकता है खून