जाटों के प्लेटो थे महाराजा सूरजमल: वासुदेव देवनानी | भरतपुर के 291वें  स्थापना दिवस पर महाराजा सूरजमल को अर्पित की पुष्पांजलि

भरतपुर 

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को 291वें भरतपुर स्थापना दिवस पर यातायात चौराहे के पास स्थित महाराजा सूरजमल स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद लोहागढ़ विकास परिषद और पर्यटन विभाग की ओर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि जब मैं शिक्षा मंत्री था, तब मैंने महाराजा सूरजमल के पाठ को पाठ्यक्रम में शामिल कराया था। महाराजा सूरजमल को जाटों का प्लेटो कहा गया है।

देवनानी ने कहा कि भरतपुर का नाम भगवान राम से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि भरतपुर का दुर्ग विख्यात है। अदभुत है, अजेय है, उसमें  किसी लोहे का उपयोग नहीं किया गया है लेकिन अभेद है। इतना मजबूत किला बनाया गया, जो बिना लोहे के भी चाहे दुश्मनों के कितने प्रयत्न हुए, लेकिन अजेय दुर्ग बना रहा। इस सबका श्रेय महाराजा सूरजमल को जाता है।

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि महाराजा सूरजमल ने अपना शौर्य दिखाया। महाराजा सूरजमल का कार्य क्षेत्र केवल भरतपुर ही नहीं, भरतपुर के आसपास हरियाणा के सोनीपत  तक व उत्तरप्रदेश में भी था। यह जो महासाम्राज्य, उन्होंने स्थापित किया। यह हम सब के लिए गौरव की बात है। ऐसे महाराजा सूरजमल को आज स्थापना दिवस पर याद करना जरूरी है।

देवनानी ने कहा कि इस भरतपुर से ही उन्होंने अपनी राजनैतिक यात्रा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महासचिव के दायित्य का निर्वहन करते हुए आरम्भ की थी। आज के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की बेला में भरतपुर और उनके संस्थापक महाराजा सूरजमल को याद किया जाना समीचीन है।

इससे पहले देवनानी जयपुर से चलकर सीधे सर्किट हाउस पहुंचे,जहां उनका जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने स्वागत किया। यहां देवनानी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने देवनानी का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया।

इस अवसर पर लोहागढ़ विकास परिषद अध्यक्ष गुलाब बत्रा, संयोजक अनुराग गर्ग, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज भारद्वाज, प्रदेश उपाध्यक्ष गिरिधारी तिवारी, गिरिधारी खंडेलवाल, शिवानी दायमा, अभयवीर सोलंकी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर स्वेता यादव, एसडीएम रवि कुमार आईएएस, चुन्नी कप्तान, पर्यटन विभाग उपनिदेशक जौहरी, भगवान दास, बाबू सिंह रेंजर आदि सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

स्वाभिमान यात्रा निकाली
इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक रामेश्वर दयाल बंसल एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा गम्भीर सिंह के मार्गदर्शन में शहर के विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हीरादास सर्किल, रेडक्रॉस सर्किल, कुम्हेर गेट एवं महाराजा बदन सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से यातायात चौराहे तक स्वाभिमान यात्रा निकाली गई। पंजाब नेशनल बैंक मंडल प्रमुख, क्षेत्रीय प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ोदा, क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई, क्षेत्रीय प्रबंधक  यस बैंक, क्षेत्रीय प्रबंधक आईसीआईसीआई बैंक,  क्षेत्रीय प्रबंधक बीआरकेजीबी बैंकों के सौजन्य से उपस्थित समस्त बच्चों को टीशर्ट एवं कैप्स का वितरण किया गया।

लोहागढ विकास परिषद  कोषाध्यक्ष एवं पूर्व सचिव राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी गोपाल गुप्ता, जिला समन्वयक योगेश शर्मा, डॉक्टर रामदास शर्मा, नरेंद्र निर्मल, डॉक्टर अशोक गुप्ता, सुरेश चतुर्वेदी, महेंद्र गोठी, गजेन्द्र सिंह शर्मा, राकेश फौजदार, सौरभ सिंह, राजेन्द्र उपाध्याय, मुरारीलाल शर्मा, दिनेश पाराशर आदि सहित बड़ी संख्या में लोहागढ विकास परिषद कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पूर्व संध्या पर दीपदान
भरतपुर स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर देवस्थान विभाग, श्री बाँके बिहारी मंदिर विकास ट्रस्ट,विप्र फॉउंडेशन,भरतपुर रोशनी क्लब, श्री जगन्नाथ रथयात्रा समिति, सराफा संघ, भारत विकास परिषद एवं विभिन्न व्यापारी संगठनों ने लक्ष्मण मंदिर, गंगा मंदिर, बिहारी जी लोहागढ दुर्ग, किला स्थित शहीद स्मारक एवं भरतपुर शहर के प्रमुख चौराहों पर दीपदान किया। इसके साथ ही नगर निगम के समस्त वार्डों के रहवासियों ने अपने अपने घरों में दीप प्रज्वलित किये। जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर स्वेता यादव ने विभिन्न चौराहों एवं स्मारकों पर जाकर दीप प्रज्वलित किए।

विप्र फाउंडेशन अध्यक्ष इंदुशेखर शर्मा, श्री बांके बिहारी मंदिर विकास ट्रस्ट के गिरीश सिंघल, रोशनी, भरतपुर क्लब की पारुल अग्रवाल, अंजना सोनी के अलावा लोहागढ़  विकास परिषद अध्यक्ष गुलाब बत्रा, कोषाध्यक्ष एवं पूर्व सचिव राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी गोपाल गुप्ता ,स्थापना दिवस संयोजक अनुराग गर्ग, जिला समन्वयक योगेश शर्मा, नरेंद्र निर्मल, डॉक्टर अशोक गुप्ता, सुरेश चतुर्वेदी, महेंद्र गोठी, राकेश फौजदार, सौरभ सिंह, राजेन्द्र उपाध्याय, मुरारीलाल शर्मा, दिनेश पाराशर आदि ने भरतपुर शहर के प्रमुख चौराहों एवं स्मारकों पर जाकर दीप प्रज्ज्वलन में सहभागिता की।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

सुप्रीम कोर्ट ने किया सवाल; खराब सर्विस के लिए डॉक्टरों पर मुकदमा चल सकता है तो वकीलों पर क्यों नहीं? | बार निकायों का तर्क- ‘उपभोक्ता कानून के दायरे में नहीं लाई जा सकती वकीलों की सेवाएं’

ज्ञानपीठ पुरस्कार का ऐलान, मशहूर गीतकार गुलजार और संस्कृत विद्वान जगद्गुरु रामभद्राचार्य को मिलेगा सम्मान

इलेक्टोरल बॉन्ड असंवैधानिक, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, SBI से 6 मार्च तक मांगा हिसाब

NPS को लेकर रिपोर्ट तैयार, एक निश्चित पेंशन की गारंटी दे सकती है सरकार

Deepfake के  खिलाफ मोदी सरकार सख्त, लोकसभा चुनाव से पहले उठा रही ये बड़ा कदम | देश के हर साइबर थाने में लगेगा ये स्पेशल टूल | जानें Deepfake से बचने के टिप्स

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें