UP में फिर से Yogi: भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए योगी आदित्यनाथ, कल लेंगे CM की शपथ, इन मेहमानों को किया इनवाइट

लखनऊ | नई हवा ब्यूरो  

भारतीय जनता पार्टी (BJP) गठबंधन के विधायकों की गुरुवार को हुई बैठक में योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुन लिया गया केंद्रीय गृह मंत्री और पर्यवेक्षक अमित शाह और सह-पर्यवेक्षक रघुवर दास की मौजूदगी में योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना गया। योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के साथ ही भाजपा शासित सभी राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम भी मौजूद रहेंगे।

लोकभवन में हुई विधायक दल की बैठक में 9वीं बार विधायक बने सुरेश खन्ना ने योगी के नाम का प्रस्ताव रखा। इसका अनुमोदन सूर्यप्रताप शाही ने किया। इसके बाद सभी विधायकों ने भारत माता के जयकारे लगाकर अपनी सहमति जताई। इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री और ऑब्जर्वर अमित शाह के साथ को-ऑब्जर्वर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने योगी आदित्यनाथ को पटका-पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

विधायक दल की बैठक में गठबंधन सहयोगियों को भी पूरा सम्मान दिखाई दिया। भाजपा नेताओं के साथ ही मंच पर अपना दल एस की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के पति एमएलसी आशीष पटेल और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद भी मौजूद रहे। भाजपा ने इस बार अपना दल एस और निषाद पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था।

योगी आदित्यनाथ ने बनाया रिकॉर्ड
उत्तर प्रदेश में इतिहास रचते हुए योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं योगी आदित्यनाथ पिछले 37 सालों में उत्तर प्रदेश में पूर्ण कार्यकाल पूरा करने के बाद सत्ता में लौटने वाले पहले मुख्यमंत्री होंगे इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश से अलग होकर उत्तराखंड बनने के बाद योगी आदित्यनाथ सत्ता में लौटने वाले पहले मुख्यमंत्री हैं इससे पहले कांग्रेस के एनडी तिवारी ने 1985 में लगातार दूसरी बार सीएम बने थे

शपथ ग्रहण समरोह के लिए मंच तैयार

इकाना स्टेडियम में शपथ लेंगे योगी
योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर 25 मार्च को शाम चार बजे  लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शपथ लेंगे योगी आदित्यनाथ दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है पूरे लखनऊ को सजाया गया है इसके साथ ही हर गली-चौराहे पर बड़े-बड़े होर्डिंग और बीजेपी के झंडे लगाए गए हैं स्टेडियम के बाहरी हिस्सों को भी सजाया जा रहा है स्टेडियम के बाहर बाउंड्री वाल और ग्रीनरी पर पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह सहित तमाम नेताओ की होर्डिंग्स लगाई गई है

भाजपा शासित प्रदेशों के CM भी आएंगे
शपथ ग्रहण समारोह में कई बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान, सीएम मनोहर लाल खट्टर, सीएम जयराम ठाकुर, सीएम हिमता बिस्वा सरमा, सीएम भूपेन्द्र पटेल, सीएम बिप्लब कुमार देब, सीएम डॉ0 प्रमोद सांवत, सीएम पेमा खांडू, सीएम  बसवराज बोग्मई शामिल होंगे

BJP के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ शपथ ग्रहण को लेकर बैठक की।

अखिलेश-प्रियंका को भी न्योता
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को निमंत्रण पत्र भेजा गया

इन सितारों को भी आमंत्रण
योगी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कई नामी हस्तियां भी शामिल होंगी।अक्षय कुमार,कंगना रनावत,अजय देवगन,अनुपम खेर, बोनी कपूर, कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को आमंत्रण भेजा गया है।फेमस भजन सिंगर कन्हैया मित्तल,दिनेश लाल यादव निरहुआ, रॉकी मित्तल,कवयित्री अनामिका जैन अंबर,भाजपा सांसद रवि किशन, भाजपा सांसद मनोज तिवारी को भी न्योता भेजा गया है।

बाड़मेर-दिल्ली के लिए नई ट्रेन, सप्ताह में चलेगी दो दिन, राजस्थान – हरियाणा के इन शहरों को मिलेगी कनेक्टिविटी

7th Pay Commission: होली बीती, मार्च भी इंतजार में बीत चला, कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में नहीं हुई बढ़ोतरी, ये हो सकती हैं वजह

बैंकों में इन दो दिन रहेगी हड़ताल, इससे पहले निपटा लें अपने काम

अब दिल्ली में तीनों निगमों का होगा विलय, केंद्र ने केजरीवाल सरकार के पर कतरने की दिशा में बढ़ाया बड़ा कदम

बैंककर्मी गए तो थे कर्ज की वसूली करने, परिवार का हाल देखा तो ‘सपनों का आशियाना’ ही बनवा दिया

‘जहां-जहां कांग्रेस हार रही उन राज्यों में कम होते चले गए गधे’

अगर आपने भी लगाए हैं इस शेयर में पैसे तो तुरंत बेच दें, जीरो होने वाली है कीमत

रेलवे के ये कर्मचारी अब यूनियन में नहीं बन सकते पदाधिकारी

रेलवे बोर्ड के नए निर्देश: पदोन्नति के लिए रेल कर्मचारियों को अब देनी होंगी दो परीक्षा

रेलवे का नया आदेश: अब इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा ओवर टाइम भत्ता, इंक्रीमेंट भी बंद, पदोन्नति भी नहीं मिलेगी