‘जहां-जहां कांग्रेस हार रही उन राज्यों में कम होते चले गए गधे’

जयपुर 

राजस्थान विधानसभा में सोमवार को एप्रोप्रिशन बिल पर बहस के दौरान प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़  (Rajendra Rathore) ने ऐसी बात कह डाली कि सत्ता पक्ष को चुभ गई दरअसल राजेंद्र राठौड़  (Rajendra Rathore) 20वीं पशुगणना में गधों की संख्या में आई कमी के आंकड़ों का जिक्र कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने कह दिया कि जहां- जहां कांग्रेस हार रही है उन राज्यों में गधे भी कम होते चले गए

राठौड़ ने यह भी कह दिया कि इससे यह सिद्ध हो रहा है कि गधों और कांग्रेस का कोई मेलजोल और गठजोड़ है। राठौड़ ने कहा- प्रदेश में गधों और ऊंटों की संख्या लगातार कम हो रही है। यह भी एक संयोग है कि UP, पंजाब, मणिपुर उत्तराखंड में जहां हाल ही चुनाव हुए हैं वहां भी गधों की संख्या में भारी कमी आई है। यह पशुगणना के आंकड़े हैं। यह एक संयोग है, जहां गधे कम हो रहे हैं, उन राज्यों में कांग्रेस हार रही है। यह गधों और कांग्रेस का कोई गठजोड़ है।

राठौड़ के इस बयान पर सभापति और मंत्रियों ने आपत्ति की तो राठौड़  ने कहा कि गधों और कांग्रेस का गठजोड़ हो ही नहीं सकता। मुझे तो चिंता है कि जहां-जहां गधे कम हो रहे हैं, वहां कांग्रेस हार रही है। हमारे राजस्थान में भी गधे कम हो रहे हैं और अगले साल चुनाव है, कांग्रेस का क्या होगा?

राठौड़ ने कहा कि आश्चर्य है कि राजस्थान में ऊंट और गधों की संख्या में कमी आई है साल 2012 में राजस्थान में 81,468 गधे थे, जो 2019 में 23,374 रहे गए मतलब 71 प्रतिशत की कमी हुई है यही स्थिति ऊंटों में भी रही और राजस्थान में इनकी संख्या 34 प्रतिशत कम हो गई

राठौड़ ने कहा कि देश में गधों की संख्या कहां कम हुई, ये देखा तो आश्चर्य हुआ कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में मतलब जिन राज्यों में चुनाव हुए इन राज्यों में कांग्रेस हार गई राठौड़ ने कहा मैं जिम्मेदारी से कह सकता हूं कि जहां आप सिकुड़ते चले गए, उन राज्यों में गधे भी कम होते गए

राठौड़ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में साल 2012 में 57,000 गधे थे, जो अब घटकर 16000 रह गए वहीं, पंजाब में 2000 गधे थे, जो अब 471 ही रह गएइस बीच सभापति जेपी चंदेलिया ने राठौड़ को टोका और कहा कि इन शब्दों का उपयोग ना करें तब राठौड़ ने कहा ऐसा कदाचित नहीं है इस बीच राठौड़ की बात पर पलटवार करते हुए शिक्षा मंत्री ने संस्कृत श्लोक पढ़ा

खाचरियावास बोले; मोदी जी भी तो करते हैं पसंद
राठौड़ जब सदन में व्यंगात्मक तरीके से कांग्रेस पर गधों के आंकड़ों को लेकर कटाक्ष कर रहे थे, तब सदन में मौजूद कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने तुरंत पलटवार किया और कहा कि आपको नहीं पता देश में सर्वाधिक गधे गुजरात में हैं वहां तो मोदी जी गधों को पसंद भी करते हैं, लेकिन आप खिलाफत क्यों कर रहे हैं तब राठौड़ ने कहा कि मुझे चिंता है कि पहले गधों के सींग गायब होते थे, लेकिन यहां तो गधे ही गायब हो रहे हैं 2 साल बाद जब चुनाव होगा तब यहां क्या होगा

अगर आपने भी लगाए हैं इस शेयर में पैसे तो तुरंत बेच दें, जीरो होने वाली है कीमत

रेलवे के ये कर्मचारी अब यूनियन में नहीं बन सकते पदाधिकारी

China Plane Crash: चीन का Boeing 737 विमान क्रैश, 133 यात्री थे सवार, जलकर हुआ खाक, वीडियो में देखें विमान कैसे बना आग का गोला

रेलवे बोर्ड के नए निर्देश: पदोन्नति के लिए रेल कर्मचारियों को अब देनी होंगी दो परीक्षा

रेलवे का नया आदेश: अब इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा ओवर टाइम भत्ता, इंक्रीमेंट भी बंद, पदोन्नति भी नहीं मिलेगी

CM अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पर ई-टॉयलेट टेंडर दिलाने के नाम पर 6.80 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, FIR दर्ज

भारत के इस राज्य में धधक रही जमीन, निकल रही आग की लपटें, आखिर ऐसा क्यों हो रहा है?

वो सच जिसे खास नरेटिव स्थापित करने वाले बॉलीवुड ने सामने नहीं आने दिया ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने कर दिया उजागर