बैंककर्मी गए तो थे कर्ज की वसूली करने, परिवार का हाल देखा तो ‘सपनों का आशियाना’ ही बनवा दिया

कोझीकोड  

इस कहानी के हीरो हैं बैंककर्मी और कहानी का दूसरा अहम किरदार है; एक छोटा सा गरीब परिवार दरअसल बैंककर्मी कर्ज की वसूली करने के लिए इस गरीब परिवार का घर जब्त करने गए थे, लेकिन जब मौके पर परिवार का हाल देखा तो बैंककर्मियों का दिल इतना पसीजा कि उन्होंने कर्ज की वसूली छोड़ इस गरीब का सपनों का आशियाना ही बनवा दिया बैंक कर्मचारियों ने अपने पास से पैसा तो खर्च किया ही, घर बनाने में मेहनत भी की

प्रेरणा देने वाली यह खबर आई है केरल के कोझीकोड जिले के कप्पड़ के पास उत्तरी विकास नगर से। यहां ससी (Sasi) और उसकी मां सरोजिनी (Sarojini) रहते हैं। ससी ने पांच साल पहले बैग बनाने का उद्यम शुरू करने के लिए 50,000 रुपए का कर्ज लिया था ससी लकवाग्रस्त हो गया और लोन नहीं चुकाया जा सका। कर्ज बकाया सहित 70, 000 रुपया हो गया था।

SBI कोयिलैंडी एसएमई शाखा (SBI Koyilandy SME Branch) के मुख्य प्रबंधक एम मुराहारी इसी बकाया 70,000 रुपए के कर्ज वसूलने आए वह घर की हालत देखकर दंग रह गए घर इतनी जर्जर हालत में पहुंच गया था कि वह कभी भी गिर सकता था उसमें शौचालय भी नहीं था। मां सरोजिनी करीब एक साल से लकवाग्रस्त बेटे के साथ इसी खंडहर घर में जैसे-तैसे गुजारा कर रही थी

इस परिवार की हालत देखकर बैंक के मुख्य प्रबंधक एम मुराहारी मां-बेटे की असहाय स्थिति को देखकर बहुत दुखी हुए और फिर वहां से लौट गए लौट कर उन्होंने SBI Koyilandy SME Branch में अपने सहयोगियों से घटना के बारे में चर्चा की जब बैंक के उनके सहयोगियों को पता चला कि एक साल से एक मां लकवाग्रस्त बेटे के साथ ऐसे मकान में गुजारा कर रही थी तो  यह बात सुनकर सभी कर्मचारी व्यथित हो गए और बैंक के नौ बैंक कर्मचारी मदद को आगे आए

… और फिर जुट गए श्रमदान करने
बैंक अदालत मार्च 2021 में आयोजित की गई थी यह एकमुश्त निपटान योजना के तहत फौजदारी से बचने का एक अवसर था बकाया से 70 हजार रुपए काटकर कर्मचारियों ने उसे निकाल कर भुगतान कर दिया बाद में बैंक कर्मचारी एक साथ आए और घर के नवीनीकरण के लिए पैसे दिए शाम को काम के बाद कर्मचारी खुद सड़क से पत्थर, रेत और सीमेंट लेकर आए घर की छत बदली गई रसोई और शौचालय बनाया गया

एक कोठरीनुमा घर को नया रूप देकर उसमें जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गईंइस काम में बैंक प्रबंधक एम मुराहारी के साथ उनके साथियों जनार्दन, अश्विन एम मोहन, प्रशांत कृष्ण, अभिनव देव, सतीसन, चंद्रन, रेम्या और अनुश्री ने सहयोग दिया

‘जहां-जहां कांग्रेस हार रही उन राज्यों में कम होते चले गए गधे’

अगर आपने भी लगाए हैं इस शेयर में पैसे तो तुरंत बेच दें, जीरो होने वाली है कीमत

रेलवे के ये कर्मचारी अब यूनियन में नहीं बन सकते पदाधिकारी

China Plane Crash: चीन का Boeing 737 विमान क्रैश, 133 यात्री थे सवार, जलकर हुआ खाक, वीडियो में देखें विमान कैसे बना आग का गोला

रेलवे बोर्ड के नए निर्देश: पदोन्नति के लिए रेल कर्मचारियों को अब देनी होंगी दो परीक्षा

रेलवे का नया आदेश: अब इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा ओवर टाइम भत्ता, इंक्रीमेंट भी बंद, पदोन्नति भी नहीं मिलेगी

CM अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पर ई-टॉयलेट टेंडर दिलाने के नाम पर 6.80 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, FIR दर्ज

भारत के इस राज्य में धधक रही जमीन, निकल रही आग की लपटें, आखिर ऐसा क्यों हो रहा है?