Sanjay Raut Arrested: PMLA कोर्ट ने 4 अगस्त तक ED की कस्टडी में भेजा

मुम्बई 

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार शिवसेना सांसद संजय राउत की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। रविवार आधी रात उनकी गिरफ्तारी के बाद सोमवार को राउत को पीएमएलए कोर्ट (PMLA Court) में पेश किया गया जहां से उनको चार अगस्त तक ED की रिमांड पर भेज दिया गया। ED ने आठ दिन का रिमांड मांगा था।

1034 करोड़ के पात्रा चॉल लैंड स्कैम: ED ने नौ घंटे तक चली पूछताछ के बाद संजय राउत को लिया हिरासत में, जांच में नहीं कर रहे सहयोग | जानिए क्या है पूरा घोटाला

आपको बता दें कि एक दिन पहले ईडी ने राउत के ‘मैत्री’ आवास पर 9 घंटे तक तलाशी लेने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। रविवार को छापेमारी के दौरान 11.5 लाख रुपए  कैश बरामद किया गया जिसका राउत कोई स्त्रोत नहीं बता सके। साथ ही कुछ प्रॉपर्टी के पेपर भी कब्जे में लिए गए हैं। कोर्ट में पेशी से पहले संजय राउत का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया

सरकार ने तबादलों पर फिर लगाई रोक, आदेश इन अधिकारियों-कर्मचारियों पर होगा लागू

ED ने संजय राउत को मुंबई की एक चॉल के पुनर्विकास में अनियमितताओं से जुड़े एक मामले में आरोपी बनाया गया है। कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि राउत को अपने वकीलों से बात करने की सुविधा दी जाएगीकोर्ट ने कहा कि ईडी को राउत की दवाई आदि का ध्यान भी रखना होगा और पूछताछ के घंटे भी तय करने होंगे

प्रवर्तन निदेशालय ED ने कोर्ट से 8 दिनों की कस्टडी मांगी थी। ED ने अदालत में कहा कि हमने 3 बार समन भेजा, लेकिन राउत जानबूझकर पेश नहीं हुए। इस मामले से जुड़े सबूतों से भी छेड़छाड़ की गई है। सुनवाई के दौरान कोर्ट मेंसंजय राउत के वकील Ashok Mundargi ने कहा कि संजय राउत की गिरफ्तारी राजनीतिक साजिश का हिस्सा है यह भी कहा गया कि राउत को हार्ट संबंधित दिक्कत हैं, जिनकी सर्जरी भी हुई है इससे संबंधित कागज भी कोर्ट में दिखाए गए

पात्रा चॉल महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवेलपमेंट अथॉरिटी का भूखंड है। इसमें करीब 1034 करोड़ का घोटाला होने का आरोप है। इस केस में प्रवीण राउत की 9 करोड़ रुपए और संजय राउत की पत्नी वर्षा की 2 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त हो चुकी है।

आरोप है कि रियल एस्टेट कारोबारी प्रवीण राउत ने पात्रा चॉल में रह रहे लोगों से धोखा किया। एक कंस्ट्रक्शन कंपनी को इस भूखंड पर 3000 फ्लैट बनाने का काम मिला था। इनमें से 672 फ्लैट पहले से यहां रहने वालों को देने थे। शेष MHADA और उक्त कंपनी को दिए जाने थे, लेकिन साल 2011 में इस विशाल भूखंड के कुछ हिस्सों को दूसरे बिल्डरों को बेच दिया गया था।

उद्धव ठाकरे ने संजय राउत की गिरफ्तारी को गलत बताया है। ठाकरे ने कहा कि मुझे संजय राउत पर गर्व है। आज सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को जेल भेजा जा रहा है। संविधान को तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है। उद्धव बोले- मुझे मरना मंजूर है, पर झुकना नहीं।

सरकार ने तबादलों पर फिर लगाई रोक, आदेश इन अधिकारियों-कर्मचारियों पर होगा लागू

लिख ही गई दर्द से उपजी एक और रचना…

जब रेलवे का गेटमैन कार से चला गया ड्यूटी पर, फिर इसके बाद जो हुआ उसे जानकर हैरान रह जाएंगे आप

शब्द सो गए मौन ओढ़कर…

जल्दी ही आएंगे वो दिन जब बैंक की शाखाओं में भूल जाएंगे आप कागज का उपयोग, जानिए कहां तक पहुंची बात

OMG! बड़े ही गर्व के साथ अपनी मूंछों पर ताव देती है यह महिला, लोगों ने खूब मजाक बनाया लेकिन इसलिए नहीं कटवातीं