1034 करोड़ के पात्रा चॉल लैंड स्कैम: ED ने नौ घंटे तक चली पूछताछ के बाद संजय राउत को लिया हिरासत में, जांच में नहीं कर रहे सहयोग | जानिए क्या है पूरा घोटाला

मुम्बई 

1034 करोड़ के पात्रा चॉल लैंड स्कैम मामले में ED ने रविवार को शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत को हिरासत में ले लिया।  आज सुबह 7 बजे से ही ईडी की टीम छापेमारी कर रही थीऔर दस्तावेज खंगाल रही थी। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम संजय राउत को लेकर दफ्तर ले जाएगी और वहां पूछताछ होगी।

ED का कहना है कि  संजय राउत जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं इस मामले में ईडी ने संजय राउत को समन भेजा था लेकिन वह पेश नहीं हुए थे। मामला 1034 करोड़ के पात्रा चॉल लैंड स्कैम से जुड़ा है। संजय राउत ने संसद के मानसून सत्र का हवाला देते हुए पूछताछ के लिए पेश होने से इनकार कर दिया था। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर हिम्मत है तो एजेंसी उन्हें गिरफ्तार कर ले।

अगर वह जांच में सहयोग नहीं करते हैं तो उनको गिरफ्तार किया जा सकता है इस बीच राउत के घर के बाहर उनके समर्थक जमा हो गए थे उन्होंने ईडी टीम का रास्ता रोक लिया था संजय राउत को जब ईडी की टीम घर से लेकर निकली तो उन्होंने भगवा रंग का कपड़ा हवा में लहराया

डीएचएफएल केस में भी होगी पूछताछ
ईडी ने डीएचएफएल-येस बैंक के मामले में पुणे के कारोबारी अविनास भोसले को हिरासत में लिया है। इस मामले में भी ईडी संजय राउत से भी पूछताछ करना चाहती है। दावा किया जा रहा है कि डीएचएफएल केस भी पात्रा चॉल केस से जुड़ा हुआ है। अप्रैल में ईडी ने संजय राउत से जुड़ी 11.15 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली थी।

सुबह संजय राउत ने ट्वीट कर कहा था, झूठी कार्रवाई, झूठा सबूत, मैं शिवसेनानहीं छोड़ूंगा, मैं मर भी जाऊं तो सरेंडर नहीं करूंगा, जय महाराष्ट्र, महाराष्ट्र और शिवसेना की लड़ाई जारी है।

यह है पात्रा चॉल घोटाला मामला
ईडी के मुताबिक, गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन को पात्रा चॉल को पुनर्विकसित करने का काम मिला था यह काम MHADA ने उसे सौंपा था इसके तहत मुंबई के गोरेगांव में 47 एकड़ में पात्रा चॉल में 672 किरायेदारों के घरों पुनर्विकसित होने थे

ED के मुताबिक गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन ने MHADA को गुमराह किया और बिना फ्लैट बनाए ही यह जमीन 9 बिल्डरों को 901.79 करोड़ रुपए  में बेच दी बाद में गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन ने Meadows नाम से एक प्रोजेक्ट शुरू किया और घर खरीदारों से फ्लैट के लिए 138 करोड़ रुपये जुटाए जांच में सामने आया कि कंस्ट्रक्शन कंपनी ने गैरकानूनी तरीके से 1,034.79 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की आगे चलकर उसने गैरकानूनी तरीके से ही इस रकम को अपने सहयोगियों को ट्रांसफर कर दी

ED के मुताबिक गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HDIL) की सिस्टर कंपनी हैजांच में सामने आया कि HDIL ने करीब 100 करोड़ रुपए  प्रवीण राउत के खाते में जमा कराए थे 2010 में प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी ने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत के खाते में 83 लाख रुपए  ट्रांसफर किए थे इस रकम से वर्षा राउत ने दादर में एक फ्लैट खरीदा ED की जांच शुरू होने के बाद वर्षा राउत ने माधुरी राउत के खाते में 55 लाख रुपए भेजे थे ED के मुताबिक, प्रवीण राउत ने राकेश वधावन और सारंग वधावन के साथ मिलकर हजार करोड़ रुपए  से ज्यादा की हेराफेरी की है

ED ने प्रवीण राउत और उसके करीबी सुजीत पाटकर से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की थी प्रवीण राउत और संजय राउत कथित तौर पर दोस्त हैं वहीं, सुजीत पाटकर को भी संजय राउत का करीबी माना जाता है सुजीत पाटकर संजय राउत की बेटी के साथ एक वाइन ट्रेडिंग कंपनी में पार्टनर भी है

पानी की डिग्गी में डूबने से एक ही परिवार के पांच बच्चों की मौत

थर्डग्रेड शिक्षकों को एक और झटका, फिर उलझाई ट्रांसफर पॉलिसी, लागू करने से पहले ही खारिज कर दी नई पॉलिसी

Good News: गहलोत सरकार ने दी नौकरियों की ऊपरी आयु सीमा में 2 साल की छूट

जब रेलवे का गेटमैन कार से चला गया ड्यूटी पर, फिर इसके बाद जो हुआ उसे जानकर हैरान रह जाएंगे आप

शब्द सो गए मौन ओढ़कर…

जल्दी ही आएंगे वो दिन जब बैंक की शाखाओं में भूल जाएंगे आप कागज का उपयोग, जानिए कहां तक पहुंची बात

OMG! बड़े ही गर्व के साथ अपनी मूंछों पर ताव देती है यह महिला, लोगों ने खूब मजाक बनाया लेकिन इसलिए नहीं कटवातीं