भरतपुर में हत्या की सनसनीखेज वारदात: चालीस लाख के बीमा का क्लेम लेने को पिता का कर दिया Murder

भरतपुर 

भरतपुर जिले में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है एक बेटे ने चालीस लाख का बीमा का क्लेम लेने के लिए अपने ही पिता का बेरहमी से Murder कर दिया इस वारदात में उसने अपने दो साथियों की मदद ली। तीनों को गिरफ्तार कर  लिया गया है।

रौंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना भरतपुर  जिले के डीग थाना क्षेत्र की है। हैरान कर देने वाली बात ये है कि बीमा क्लेम के लालच में खुद बेटे ने ही पिता का दुर्घटना बीमा करवाया और फिर सुनियोजित तरीके से बीमा राशि हड़पने के लिए दो साथियों के साथ मिलकर सिर पर हथौड़े से वार करके बेरहमी से पिता की हत्या कर दी। मृतक का नाम डीग क्षेत्र के गांव नगला भदई निवासी मौहकम सिंह है।

आरोपी बेटे ने कुछ माह पूर्व ही अपने पिता का 40 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कराया था। पुलिस ने आरोपी बेटे और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बीमा क्लेम लेने को ऐसे बनाई प्लानिंग 
मृतक मौहकम सिंह अपने बेटे राजेश (30) के साथ फरीदाबाद में रहता था राजेश ने अपने पिता का एक्सीडेंटल बीमा करा कर और उनकी हत्या करके क्लेम उठाने की प्लानिंग बनाईइसके लिए उसने करीब तीन-चार माह पूर्व 40 लाख रुपइ काअपने पिता के नाम से दो-तीन अलग-अलग जगहों पर एक्सीडेंटल बीमा कराया

पिता की हत्या की दे दी सुपारी
बीमा करने के बाद आरोपी राजेश ने अपने पिता की हत्या करने की सुपारी उत्तर प्रदेश के वृंदावन निवासी कान्हा (22) पुत्र अमर सिंह और डीग की सहारई कॉलोनी निवासी बिजेंद्र (27) पुत्र पूरन को दे दी इसके बाद 24 दिसंबर को राजेश अपने पिता को लेकर उत्तर प्रदेश के कोसी पहुंचा जहां कान्हा के साथ पिता-पुत्र ने शराब पी और नाश्ता किया यहां पर आरोपियों ने हत्या करने के लिए 500 रुपए में हथौड़ा खरीदा इसके बाद तीनों बाइक  से गोवर्धन पहुंचे जहां पर तीसरा आरोपी बिजेंद्र मिल गया फिर आरोपी राजेश इन दोनों के साथ अपने पिता को लेकर  दिदावली पुलिया के पास पहुंचे  जहां पर तीनों ने मिलकर मौहकम सिंह के सिर पर हथौड़े से वार करके बेरहमी से हत्या कर दुर्घटना साबित करने के लिए शव सड़क किनारे डाल दिया

ऐसे आए पकड़ में
पुलिस के अनुसार वारदात को अंजाम देकर तीनों आरोपी डीग के लिए रवाना हो गए, लेकिन यहां पर 24 दिसंबर की रात करीब 9 बजे यह तीनों लोग संदिग्ध हालत में लक्ष्मण मंदिर के पास दुकान की आड़ में खड़े हुए थे, जिन पर पुलिस  ने गिरफ्तार कर लिया आरोपियों के पास से एक बड़ा हथौड़ा और दो मास्टर Key बरामद की पुलिस ने आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की, लेकिन उन्होंने कोई जुर्म कुबूल नहीं किया

इस बीच पुलिस को 25 दिसंबर को यह सूचना मिली कि पुलिया के पास एक व्यक्ति का शव मिला है, जिसके कागजातों से उसकी पहचान मौहकम सिंह के रूप में की गई है साथ हीउसके  सिर पर चोट के निशान पाए गए, लेकिन पूरे शरीर पर कहीं भी खून के निशान नहीं मिले इससे पुलिस का शक गहरा गया इस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने बीमा क्लेम के रुपए  के लालच में हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?