पट्टा नहीं मिलने से गुस्साए कच्चा परकोटावासियों का भरतपुर नगर निगम पर हल्ला बोल, 30 सितम्बर तक की दी डेट; कहा- या तो समस्या का समाधान करो वरना आंदोलन करेंगे तेज

भरतपुर 

शहर के कच्चे डण्डे पर काबिज सैकड़ों महिला-पुरुषों ने बुधवार को प्रातः 10 बजे नगर निगम कार्यालय पर हल्ला बोल दिया। आश्वासनों के भरोसे कई महीनों से शांत बैठे ये परकोटावासी सरकार के आदेश के बाद भी पट्टा नहीं मिलने से नाराज थे। आज उन्होंने फिर से गांधीवादी तरीके से अपने आंदोलन की फिर से शुरुआत की और निगम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। निगम प्रशासन को मांग पूरी करने के लिए 30 सितम्बर की आख़िरी तारीख भी दी और कहा कि इसके बाद आंदोलन तेज किया जाएगा। इसका एक ज्ञापन निगम के आयुक्त को दिया गया।

राजस्थान में ACB ने पकड़ा घूसखोरी का बड़ा मामला, PWD का चीफ इंजीनियर अपने घर पर AEN के जरिए XEN से ले रहा था रिश्वत | दस लाख कैश सहित तीनों गिरफ्तार

ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि शीघ्र एम्पावर्ड कमेटी की बैठक नहीं बुलाने एवं आपत्तिशुदा पत्रावलियों का समय रहते समाधान नहीं करने, आबादी की भूमि को जल डूब क्षेत्र बताकर निरस्त की गई पत्रावलियों को पुनः बहाल नहीं  किया गया तो जन आन्दोलन किया जायेगा। उपस्थित जन समूह ने आयुक्त से मौखिक रूप से भी आग्रह किया कि कच्चे डण्डे की पत्रावलियों का निस्तारण तीव्र गति से कराया जाये ताकि समय रहते सभी परकोटेवासियों को पट्टे मिल सकें।

प्रदर्शनकारियों के तेवर देखते हुए निगम आयुक्त श्रीमती वीना महावर लोगों के बीच आईं और ज्ञापन लिया ज्ञापन लिया और कच्चे परकोटे वासियों को आश्वासन दिया कि पट्टे देने की कार्यवाही को तेज कर शीघ्र एम्पावर्ड कमेटी की बैठक बुलाकर शेष पट्टे की पत्रावलियों को निर्णित कराकर समयावधि में पट्टे दिलाने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि जो समस्या पट्टे देने में आ रही है उन्हें निगम प्रशासन हर संभव निपटाने का प्रयास करेगा।

इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष इन्द्रजीत भारद्वाज ने आयुक्त नगर निगम को अवगत कराया कि कच्चे डण्डे की लगभग एक हजार से अधिक फाइल एम्पावर्ड कमेटी में निर्णय के इंतजार में पड़ी हुई हैं और कुछ डण्डे के मछली मौहल्ला, सहयोग नगर आदि क्षेत्र की पत्रावलियों को जलभराव की भूमि बताकर निरस्त किया गया है, जो राजस्व रिकॉर्ड के विपरीत है। उन्होंने अवगत कराया कि एम्पावर्ड कमेटी की बैठक की तिथि में संशोधन करते हुए निकट दिवस में ही मीटिंग आयोजित कर निर्णय कराया जाये और निर्णित पत्रावलियों के नक्शे बनवाकर राशि जमा कराकर 30 सितम्बर से पूर्व सभी परकोट वासियों को पट्टे दिलाने की प्रभावी कार्यवाही अमल में लायी जाये।

संघर्ष समिति की ओर से दिये गये ज्ञापन में मांग की गई कि कच्चे परकोटे की शेष पत्रावलियों को शीघ्र एम्पावर्ड कमेटी से स्वीकृत कराकर पट्टे की कार्यवाही को आगे बढ़ाया जाये और कच्चे परकोटे की पत्रावलियों पर लगी हुई आपत्तियों का निस्तारण शीघ्रातिशीघ्र कराकर पट्टे की प्रक्रिया में शामिल किया जाये। नीमदा गेट क्षेत्र की बुर्ज 1 पर सीएफसीडी के निर्मित होने वाले प्रस्तावित नाले का क्षेत्र बदलकर उक्त क्षेत्र में डण्डे पर रहने वाले लोगों को पट्टे देने की कार्यवाही में शामिल किया जाये तथा कच्चे डण्डे के पट्टे लेने हेतु प्रेषित आवेदन पत्रों का 30 सितम्बर 2023 से पूर्व निस्तारण कराकर पट्टे देने की कार्यवाही करायी जाये।

ज्ञापन संघर्ष समिति के संयोजक जगराम मांकड़ एवं जिला व्यापार महासंघ के अध्यक्ष संजीव गुप्ता, किसान नेता यदुनाथ दारापुरिया, कर्मचारी नेता मंगल सिंह, कैप्टन प्रताप सिंह, लक्ष्मण सिंह, श्रीराम चन्देला, राजकुमार राजू श्रीकृष्ण कश्यप, हरीसिंह कश्यप, अनिल प्रताप सिंह, साहब सिंह, कल्ला कश्यप, दीपक गुर्जर, दीपक सिंह, नरेश शर्मा, जगदीश खण्डेलवाल, वीरेन्द्र गोठिया, समन्दर सिंह, सरदार बलवीर सिंह, सरदार राजू सिंह, नसीर खान, अनवर खान, प्रहलाद गुप्ता, रमन, राजवीर चौधरी आदि की ओर से दिया गया।

इस मौके पर भरतपुर शहर के चारों ओर स्थित मिट्टी के कच्चे परकोटे पर रहने वाले सैकड़ों पुरुषः एवं महिलाओं ने पट्टे देने की मांग में शामिल हुए संघर्ष समिति ने निगम प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी है कि कच्चे डण्डे के कार्य को गति नहीं दी गई और शीघ्र पट्टे समयावधि में नहीं दिये गये तो कुछ दिन बाद नगर निगम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन एवं जिला प्रशासन भरतपुर की होगी।

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

राजस्थान में ACB ने पकड़ा घूसखोरी का बड़ा मामला, PWD का चीफ इंजीनियर अपने घर पर AEN के जरिए XEN से ले रहा था रिश्वत | दस लाख कैश सहित तीनों गिरफ्तार

Bharatpur: पुलिस से मुठभेड़ में पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी हत्याकांड के तीन आरोपी, जवाबी फायरिंग में हुए जख्मी | DST इंचार्ज के सीने में लगी गोली, बुलेटप्रूफ जैकेट से बचे

मनमोहन, तुम जग रखवाले…

क्या INDIA नाम ख़त्म करने जा रही मोदी सरकार? G20 के निमंत्रण पत्र पर दिखी पहली झलक | जानिए हटाने के लिए क्या होगी संवैधानिक प्रक्रिया

ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल और कुलदीप को जगह, चहल बाहर | जानें भारतीय टीम का शेड्यूल

गहलोत सरकार ने देर रात किए कई RAS अफसरों के तबादले, कई ADM और SDM बदले, यूनिवर्सिटीज में भी अदला बदली

7th Pay Commission: सामने आया AICPI Index का ताजा नंबर, 50 फीसदी को क्रॉस कर सकता है केंद्रीय कर्मचारियों का DA

देश के टॉप वकील हरीश साल्वे की तीसरी शादी, जानें तीनों पत्नियों के बारे में