भरतपुर
भरतपुर (Bharatpur) में दस दिन पहले दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी की हत्या करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में तीनों बदमाशों पैरों में गोली लगी है। उनको घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों ने भी अपने को घिरता हुआ देख एक सर्किल इंस्पेक्टर के सीने में गोली मारकर जान लेने की कोशिश की। लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट से उनकी जान बच गई।

आपको बता दें कि भरतपुर के हीरादास चौराहे के पास 27 अगस्त को तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े बयाना थाना इलाके के झामरी गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी (23) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस तभी से उनकी तलाश में जुटी थी। मंगलावर को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद तीनों बदमाशों को घेर लिया जिस पर बदमाशों ने DST इंचार्ज को सीने पर गोली मार दी। लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट से उनकी जान बच गई। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। उनको अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पकड़े गए बदमाशों के नाम तेजवीर, युवराज और बंटी खुशाल हैं।

देहरादून से पकड़ कर ला रहे थे
पुलिस के अनुसार तीनों बदमाशों को पुलिस टीम देहरादून से पकड़ कर ला रही थी। जब मंगलवार आधी रात के बाद तीनों को भरतपुर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के हनुमान तिराहे पर शिफ्ट किया जा रहा था तो आरोपियों ने पुलिस की पिस्टल छीन ली और फायरिंग कर दी।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
देश के टॉप वकील हरीश साल्वे की तीसरी शादी, जानें तीनों पत्नियों के बारे में