जब वकील की दलीलों से जज साहब की बिगड़ गई तबीयत, फिर क्या हुआ; जानिए यहां

कोलकाता 

एक अदालत में बहस के दौरान एक अजीब वाकया घटित होने का मामला सामने आया है। एक वकील की अतार्किक दलीलों से अदालत में जज की तबीयत बिगड़ गई। इस कारण बहस बीच में रोक कर जज कमरे से बाहर निकल गए।

मामला पश्चिम बंगाल के कोलकाता का है जहां की एक कोर्ट में वकीलों की दलीलों की दलीलों के दौरान जज बीमार पड़ गए। उन्होंने इसे लेकर अपने कोर्ट स्थगित कर दी। इसके बाद वकीलों की अप्रासंगिक तर्कों का हवाला देते हुए  कोर्ट की वेबसाइट पर नोटिस भी अपलोड कर दिया गया। इस पर विवाद खड़ा हो गया और फिर इस नोटिस को हटा लिया गया और साथ में इसका शुद्धिपत्र भी जारी किया गया।

UP में 13 IAS, 20 PCS अफसरों के ट्रांसफर, पांच जिलों के डीएम भी बदले

मामला ऋण वसूली न्यायाधिकरण (डीआरटी) से जुड़ा है। संशोधित आदेश में केवल यह कहा गया है कि पीठासीन अधिकारी को मामलों को स्थगित करना पड़ा क्योंकि वह (जज) अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। ट्राइब्यूनल सरफेसी एक्ट 2002 के तहत एक मामले की सुनवाई कर रहा था, जहां कर्जदार तय अवधि के भीतर गिरवी रखे हुए बैंक ऋण को चुकाने में विफल रहा था।

सुनवाई पहले ही एक घंटे से अधिक तक खिंच चुकी थी और वह सुनवाई की तारीख आगे बढ़ाने के लिए वकील की याचिका पर सुनवाई कर रहे थे। पीठासीन अधिकारी कथित तौर पर अस्वस्थ हो गए और तर्क को रोकते हुए कमरे से बाहर चले गए। जिससे दिन के लिए सूचीबद्ध अन्य मामलों को स्थगित कर दिया गया।

भ्रम तब पैदा हुआ जब रजिस्ट्रार-इन-चार्ज, चित्तेश कुमार ने वेबसाइट पर एक नोटिस अपलोड किया, जिसमें लिखा था: ‘एलडी काउंसल के किए गए अप्रासंगिक तर्क के कारण, एलडी पीठासीन अधिकारी अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। इसलिए, एलडी पीठासीन अधिकारी के समक्ष आज सूचीबद्ध शेष मामले को स्थगित किया जाता है।

विवाद बढ़ने पर एक दिन बाद इसका शुद्धिपत्र जारी किया गया और वेबसाइट पर अपलोड किया गया, जिसमें बताया गया कि पहले का नोटिस वापस ले लिया गया था। नए नोटिस में अप्रासंगिक तर्क भाग को बाहर कर दिया गया। परिस्थितियों से वाकिफ वकीलों ने कहा कि पीठासीन अधिकारी की तबीयत बहुत खराब थी। डीआरटी बार असोसिएशन ने एक ट्राइब्यूनल अधिकारी पर भ्रम की स्थिति का आरोप लगाया अधिकारी को हाल ही में ट्राइब्यूनल में शामिल किया गया और उन्हें नोटिस का उचित ज्ञान नहीं था।

शब्द सो गए मौन ओढ़कर…

जल्दी ही आएंगे वो दिन जब बैंक की शाखाओं में भूल जाएंगे आप कागज का उपयोग, जानिए कहां तक पहुंची बात

दिल्ली में जुटेंगे देशभर के एक हजार से अधिक जज, विजन 2047 के एक्शन प्लान पर करेंगे मंथन

 SC के इस आदेश से न्यायिक अधिकारियों की अब तिगुनी हो जाएगी सैलरी

काश! इन जख्मों को कोई चीख मिल पाती


OMG! बड़े ही गर्व के साथ अपनी मूंछों पर ताव देती है यह महिला, लोगों ने खूब मजाक बनाया लेकिन इसलिए नहीं कटवातीं

EMM Negative: भारत में मिला पहला दुर्लभ ब्लड ग्रुप और दुनिया का 10वां, जानिए किसे दे सकता है खून

जानिए भारत के राष्ट्रपति की ताकत, सैलरी और सुविधाएं