CBI की रेड: घूसखोर रीजनल लेबर कमिश्नर के खातों में निकले डेढ़ करोड़, नौकर के पास मिला डेढ़ किलो सोना

जयपुर 

CBI ने घूसखोर रीजनल लेबर कमिश्नर जीआर वर्मा के घर और अन्य ठिकानों पर छापा मारा है इस कार्रवाई के दौरान CBI को कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं वर्मा के खातों में करीब डेढ़ करोड़ की राशि निकली है जबकि उनके प्राइवेट नैकर से डेढ़ किलो सोना और दो किलो चांदी बरामद की गई है वर्मा से सीबीआई कार्यालय में  अभी भी पूछताछ चल रही है

रीजनल लेबर कमिश्नर जीआर वर्मा को सोमवार को ही जयपुर में सीबीआई ने 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया था। इसके बाद उसके ठिकानों और आवास पर मारे गए छापों में विभाग से संबंधित कई महत्वपूर्ण फाइल और दस्तावेज बरामद किए गए हैं इन्हें जांच के लिए सीज कर लिया गया हैइसके साथ ही प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट के कागज और फिक्स्ड डिपॉजिट के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं

सर्च के दौरान वर्मा के घरेलू नौकर के आवास से 1.5 किलो सोना और 2 किलो चांदी बरामद की गई है. नौकरी के पास से बरामद किए गए सोने की कीमत 77.32 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है इसके साथ ही जांच के दौरान जीआर वर्मा के अनेक बैंक खाते पाए गए हैं, जिनमें 1.5 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जमा पाई गई है फिलहाल पूरे प्रकरण में सीबीआई की जांच जारी है

लाइसेंस रिन्यू करने के एवज में मांगी थी घूस 
रीजनल लेबर कमिश्नर जीआर वर्मा को सीबीआई ने परिवादी का लाइसेंस रिन्यू करने के एवज में 25 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए सोमवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था आरोपी पूर्व में परिवादी से 20 हजार रुपए की रिश्वत ले चुका था उसके बावजूद लाइसेंस रिन्यू नहीं कर और राशि की मांग कर रहा था सत्यापन के बाद टीम ने विद्याधर नगर स्थित सेंट्रल लेबर ऑफिस पहुंचकर आरोपी को रिश्वत लेते हुए दबोच लिया

जब वकील की दलीलों से जज साहब की बिगड़ गई तबीयत, फिर क्या हुआ; जानिए यहां

शब्द सो गए मौन ओढ़कर…

जल्दी ही आएंगे वो दिन जब बैंक की शाखाओं में भूल जाएंगे आप कागज का उपयोग, जानिए कहां तक पहुंची बात

OMG! बड़े ही गर्व के साथ अपनी मूंछों पर ताव देती है यह महिला, लोगों ने खूब मजाक बनाया लेकिन इसलिए नहीं कटवातीं

EMM Negative: भारत में मिला पहला दुर्लभ ब्लड ग्रुप और दुनिया का 10वां, जानिए किसे दे सकता है खून

जानिए भारत के राष्ट्रपति की ताकत, सैलरी और सुविधाएं