राजस्थान में कमजोर पड़ा मानसून, अब तीन अगस्त से इन इलाकों में शुरू होगा बारिश का नया दौर

जयपुर 

राजस्थान में मानसून अब कमजोर पड़ गया है। मौसम विभाग का कहना है कि फ़िलहाल अगले चार दिन प्रदेश में बारिश कमजोर ही रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार  राज्य में मानसून का दूसरा दौर अब तीन अगस्त से शुरू होने की उम्मीद है।

मौसम विभाग की मानें तो तीन अगस्त से शुरू होने वाले मानसून के दूसरे दौर में पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश होगी। इस दूसरे दौर में बारिश का नया सिस्टम सक्रिय होगा, जिसके चलते प्रदेश के करीब-करीब सभी जिलों में अच्छी बारिश दर्ज होगी।

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा के अनुसार मानसून ट्रफ लाइन अब नॉर्दन हिस्से की तरफ शिफ्ट हो गई है, जिसके कारण अब बारिश का दौर राजस्थान के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्से में धीमा पड़ जाएगा। 30 जुलाई से 2 अगस्त तक राज्य के उत्तरी हिस्से को छोड़कर शेष भागों में मौसम शुष्क रहने और छुटपुट बारिश होगी। 3 अगस्त से राज्य में एक और नया बारिश का दौर शुरू होने की सम्भावना है।

बीसलपुर 3120.47 आरएल मीटर पर
इधर जयपुर और अजमेर की लाइफ लाइन बीसलपुर के जलस्तर में बीते 30 घंटे में 10 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी के साथ ही जलस्तर 310.47 आरएल मीटर पहुंच गया है। बांध के भराव के भराव क्षेत्र में बह रही त्रिवेणी का गेज 3.20 मीटर चल रहा है। माना जा रहा है कि सप्ताहभर के भीतर अच्छी बारिश होती है तो त्रिवेणी पांच मीटर की ऊंचाई पर बहेगी और बांध में पानी की आवक तेजी से होगी।

अब तक सामान्य से 105 प्रतिशत बारिश
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले एक सप्ताह के दौरान प्रदेश में सामान्य से 105 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है। इसमें भी पूर्वी राजस्थान में 59 प्रतिशत और पश्चिमी राजस्थान में 192 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। वहीं, एक जून से 28 जुलाई तक प्रदेश में सामान्य से 66 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। पूर्वी राजस्थान में 46 प्रतिशत और पश्चिमी राजस्थान में 99 प्रतिशत ज्यादा बारिश रेकार्ड की गई है।

जब रेलवे का गेटमैन कार से चला गया ड्यूटी पर, फिर इसके बाद जो हुआ उसे जानकर हैरान रह जाएंगे आप

CBI की रेड: घूसखोर रीजनल लेबर कमिश्नर के खातों में निकले डेढ़ करोड़, नौकर के पास मिला डेढ़ किलो सोना

जब वकील की दलीलों से जज साहब की बिगड़ गई तबीयत, फिर क्या हुआ; जानिए यहां

शब्द सो गए मौन ओढ़कर…

जल्दी ही आएंगे वो दिन जब बैंक की शाखाओं में भूल जाएंगे आप कागज का उपयोग, जानिए कहां तक पहुंची बात

OMG! बड़े ही गर्व के साथ अपनी मूंछों पर ताव देती है यह महिला, लोगों ने खूब मजाक बनाया लेकिन इसलिए नहीं कटवातीं

EMM Negative: भारत में मिला पहला दुर्लभ ब्लड ग्रुप और दुनिया का 10वां, जानिए किसे दे सकता है खून