कांग्रेस में कोल्ड वॉर: सीएम गहलोत ने सचिन पायलट को नाकारा, निकम्मा और गद्दार के बाद अब बताया कोरोना वायरस

जयपुर 

कांग्रेस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच जबरदस्त कोल्डवॉर शुरू हो गया है। अब गहलोत के बयानों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गहलोत ने सचिन पायलट  की ओर इशारा करते हुए कह रहे हैं कि कोविड के बाद कांग्रेस में भी एक बड़ा कोरोना आया था जिसके कारण उनका (गहलोत का ) लोगों से मिलना-जुलना कम हो गया था।

सचिन पायलट का सीएम अशोक गहलोत पर तीखा कटाक्ष- तिजोरी से पेपर बाहर आ गया और अफसर जिम्मेदार नहीं; यह तो जादूगरी हो गई

यह वीडियो बुधवार को कर्मचारी संगठनों के साथ CM गहलोत की बजट पूर्व हुई बातचीत का एक  हिस्सा है, जिसमें गहलोत ने बिना नाम लिए सचिन पायलट की तुलना राजस्थान में राजनीतिक संकट और पायलट की तुलना कोरोना से कर दी। दरअसल कर्मचारी संगठनों से बातचीत के दौरान एक संविदा कर्मचारी नेता शमशेर भालू खान ने गहलोत को यह उलाहना दे दिया कि वे अब मिल नहीं पाते। इस पर गहलोत ने बीच में टोकते हुए उस कर्मचारी नेता को कहा कि आप ठीक कह रहे हो। मैं अब मिलने लगा हूं। क्या हुआ कि पहले कोरोना आ गया। फिर एक बड़ा कोरोना और आ गया हमारी पार्टी के अंदर।

दो करोड़ की रिश्वत मांगने वाली ASP दिव्या मित्तल निलंबित

कर्मचारियों से मीटिंग करते हुए सीएम अशोक गहलोत

गहलोत ने कहा कि कभी उपचुनाव, कभी राज्यसभा चुनाव। राज्यसभा चुनाव में भी वोट कहीं पड़ रहा है हम कहीं हैं। बहुत खराब टाइम था। जो टाइम बीता है न, वह अलग तरह से बीता है। इसके बावजूद भी आपके सहयोग, आशीर्वाद, समर्थन और दुआओं से हम शानदार स्कीम लेकर आए हैं, उस कारण से सब बातें ढंक गई हैं।

गहलोत ने कर्मचारी नेताओं से कहा कि  चार साल में जो बर्बादी हुई है हमारी खुद की, जिस प्रकार से दिन खराब हुए हैं। मिलना नहीं, जुलना नहीं। कभी कोरोना से टाइम नहीं मिला। फिर मुझे तीन बार कोरोना हो गया। पोस्ट कोविड से फिर हार्ट का स्टेंट लग गया। मैं आप लोगों की शिकायत से सहमति रखता हूं। अब मैं मिलने लगा हूं। सोमवार को मिलता हूं और अगर जरूरी काम से बाहर चला गया तो आपको मिलने का समय बता दूंगा।

सचिन पायलट ने उठाया था गहलोत की कार्यशैली पर सवाल
आपको बता दें कि पायलट ने बुधवार को झुंझुनूं के गुढ़ा में सीएम गहलोत का नाम लिए बिना उनकी कार्यशैली पर कई सवाल खड़े किए थे उन्होंने पेपर लीक में गहलोत पर कटाक्ष करते हुए कहा था जब कोई नेता अफसर जिम्मेदार नहीं है तो तिजोरी से पेपर बाहर कैसे आ गया, यह तो जादूगरी हो गई, कोई तो जिम्मेदार होगा? इस बयान के कुछ देर बाद ही CM की प्री-बजट बैठक थी। इसमें गहलोत ने कर्मचारियों के सामने पार्टी के कोरोना का जिक्र कर दिया। सचिन ने रिटायर्ड अफसरों को राजनीतिक नियुक्तियां दिए जाने की भी आलोचना की थी।

नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम  और सिटी लिखकर मैसेज करें

दो करोड़ की रिश्वत मांगने वाली ASP दिव्या मित्तल निलंबित

लॉ के प्रोफ़ेसर साहब ने स्टूडेंट्स को ऐसे सिखाया सबब

सचिन पायलट का सीएम अशोक गहलोत पर तीखा कटाक्ष- तिजोरी से पेपर बाहर आ गया और अफसर जिम्मेदार नहीं; यह तो जादूगरी हो गई

कोचिंग संस्थानों पर नकेल, बीच में कोचिंग और हॉस्टल छोड़ा तो लौटानी होगी फीस | जानिए और क्या-क्या जारी हुईं गाइड लाइन

राघव आ जाओ तुम दुबारा, आज भी याद तुम्हारी आती है | डा.रांगेय राघव जयंती

रेलवे के रिटायर्ड ऑफिसर के घर CBI की रेड, अथाह दौलत का मालिक निकला, 17 किलो गोल्ड और 1.57 करोड़ कैश जब्त

आदमी अब खूब रोता है…

इस राज्य में निकलीं असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर बम्पर भर्तियां

Big Question: क्या महिलाओं के शव का पोस्टमार्टम पुरुष डॉक्टर कर सकता है? | जज ने दिया यह निर्देश

वो योगी सन्यासी…