दो करोड़ की रिश्वत मांगने वाली ASP दिव्या मित्तल निलंबित

जयपुर 

राज्य सरकार ने दो करोड़ की रिश्वत मांगने वाली एसओजी अजमेर में तैनात ASP दिव्या मित्तल को निलंबित कर दिया है। ACB ने हाल ही में अजमेर में करोड़ों रुपए की नशीली  दवा तस्करी के मामले में जांच करने के दौरान रिश्वत मांगने के आरोप में दिव्या मित्तल को गिरफ्तार किया था।

लॉ के प्रोफ़ेसर साहब ने स्टूडेंट्स को ऐसे सिखाया सबब

दिव्या मित्तल को निलंबित करने के आदेश गृह विभाग के संयुक्त शासन सचिव जगवीर सिंह ने जारी किए हैं। जारी आदेश के अनुसार दिव्या मित्तल का निलंबन काल के दौरान मुख्यालय कार्यालय, महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर होगा। सस्पेंशन ऑर्डर में कहा है कि दिव्या मित्तल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर में एसीबी अभियोग संख्या 13/2023 धारा 7 और 7A भ्रष्टाचार निवारण संशोधित अधिनियम 2018 और धारा 120 बी, आईपीसी में दर्ज किया गया है।

एसीबी के अनुसार आरोपियों ने शिकायतकर्ता से दो करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस मामले में दलाल की भूमिका निभा रहा बर्खास्त पुलिसकर्मी सुमित मौके से भाग गया था। जिस बर्खास्त पुलिसकर्मी के जरिए वह रिश्वत ले रही थी, उसे भनक लग गई थी। भनक लगने के बाद एएसपी दिव्या मित्तल ने अपना मोबाइल फोन आनासागर झील में फेंक दिया था। एसीबी मोबाइल की तलाश कर रही है। एसीबी अधिकारियों की मानें तो उदयपुर में आलीशान फार्म हाउस, रिसोर्ट के अलावा अलग अलग जगह पर कई सम्पत्तियां है।

दिव्या मित्तल को 16 जनवरी 2023 को गिरफ्तार किया गया था। वह वर्तमान में पुलिस कस्टडी में हैं।

20 जनवरी को एसीबी कोर्ट में दिव्या की पेशी
दिव्या मित्तल को एसीबी अजमेर कोर्ट में 20 जनवरी को पेश किया जाएगा। फिलहाल वह रिमांड पर हैं। कोर्ट ने उन्हें 3 दिन के रिमांड पर दिया था। माना जा रहा है कि एसीबी कोर्ट से रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग करेगी। उदयपुर में उनके फार्म से भी कई संदिग्ध चीजें बरामद हुई हैं।

नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम  और सिटी लिखकर मैसेज करें

लॉ के प्रोफ़ेसर साहब ने स्टूडेंट्स को ऐसे सिखाया सबब

सचिन पायलट का सीएम अशोक गहलोत पर तीखा कटाक्ष- तिजोरी से पेपर बाहर आ गया और अफसर जिम्मेदार नहीं; यह तो जादूगरी हो गई

कोचिंग संस्थानों पर नकेल, बीच में कोचिंग और हॉस्टल छोड़ा तो लौटानी होगी फीस | जानिए और क्या-क्या जारी हुईं गाइड लाइन

राघव आ जाओ तुम दुबारा, आज भी याद तुम्हारी आती है | डा.रांगेय राघव जयंती

रेलवे के रिटायर्ड ऑफिसर के घर CBI की रेड, अथाह दौलत का मालिक निकला, 17 किलो गोल्ड और 1.57 करोड़ कैश जब्त

आदमी अब खूब रोता है…

इस राज्य में निकलीं असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर बम्पर भर्तियां

Big Question: क्या महिलाओं के शव का पोस्टमार्टम पुरुष डॉक्टर कर सकता है? | जज ने दिया यह निर्देश

वो योगी सन्यासी…