Big Question: क्या महिलाओं के शव का पोस्टमार्टम पुरुष डॉक्टर कर सकता है? | जज ने दिया यह निर्देश

मुद्दा 

क्या महिलाओं के शव का पोस्टमार्टम पुरुष डॉक्टर कर सकता है? इस पर एक बड़ा सवाल उठा है। सवाल भी एक महिला अधिवक्ता ने खड़ा किया और इसे लेकर जज को चिट्ठी भी लिख दी। जज ने भी उस चिट्ठी पर एक्शन लिया और CMHO को यह निर्देश दिए कि महिलाओं के शव का पोस्टमार्टम महिला डॉक्टर और महिला पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा ही किया जाए।

महिलाओं की आबरू से जुड़ी यह आवाज उत्तरप्रदेश के शहर आगरा से उठी है। दरअसल यहां की एक महिला अधिवक्ता  प्रमिला शर्मा ने अपर जिला और सत्र न्यायाधीश को एक चिट्ठी लिखकर महिलाओं के शव का पोस्टमार्टम पुरुष डॉक्टर द्वारा कराए जाने पर आपत्ति जताई थी। इस पर  आगरा (Agra) में अपर जिला और सत्र न्यायाधीश ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने एक्शन लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव को एक चिट्ठी लिखी है और उनको निर्देश दिए हैं कि महिलाओं के शव का पोस्टमार्टम महिला डॉक्टर और महिला पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा ही किया जाए

अपर जिला और सत्र न्यायाधीश ज्ञानेंद्र त्रिपाठी के अनुसार पोस्टमार्टम के दौरान महिला की बॉडी के सारे कपड़े उतार कर पूरी प्रक्रिया अमल में लाई जाती है इसलिए यह महिलाओं की आबरू के साथ खिलवाड़ हैउन्होंने कहा है कि महिला के आबरू की रक्षा की जानी चाहिएफिर चाहे मौत से पहले हो या मौत के बाद उन्होंने कहा कि जब जीते जी आबरू का ध्यान रखा जाता है तो मरने के बाद भी आबरू का उतना ही ध्यान रखा जाए

जज ने कहा है कि उनके मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने भी समय-समय पर माना है कि शव की भी अपनी गरिमा होती है। लिहाजा महिलाओं के शव का पोस्टमार्टम महिला डॉक्टर और महिला पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा ही किया जाए। जज के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने भी समय-समय पर माना है कि शव की भी अपनी गरिमा होती है

महिला अधिवक्ता ने यह कहा
अधिवक्ता और समाजसेवी प्रमिला शर्मा का कहना है कि जिला स्तर पर पर्याप्त महिला स्टाफ रहता है और ऐसे में आसानी से महिला शव के पोस्टमार्टम के लिए महिला डॉक्टर और महिला स्टाफ आसानी से उपलब्ध हो सकता है इस प्रक्रिया को अमल में लाए जाने से मरने के बाद भी महिला के गरिमा की रक्षा की जा सकेगी वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि जो निर्देश उनको प्राप्त हुए हैं, उसके क्रम में महिला शव का पोस्टमार्टम महिला डॉक्टर और स्टाफ द्वारा आगे से कराया जाएगा

नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम  और सिटी लिखकर मैसेज करें

भरतपुर में सरेआम मर्डर, लात-घूसों से इतना मारा कि जान निकल गई

वो योगी सन्यासी…

सब के काम की खबर: BHIM UPI और Rupay Card के इस्तेमाल पर केंद्र सरकार का तोहफा, अब मिलेगा इंसेंटिव, मोदी कैबिनेट ने किए ये बड़े एलान

रेलवे की पहल: सर्दी के मौसम में अब जनरल टिकट पर स्लीपर क्लास में करिए सफर, जानिए क्या है प्लान

भरतपुर जिले में ‘नई हवा’ का और विस्तार, वैर में मुरारी शर्मा को प्रतिनिधि नियुक्त किया

OMG! लापरवाही की पराकाष्ठा! बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 50 पैसेंजर्स को जमीन पर ही छोड़ कर उड़ गया विमान!

ये हैं देश के सबसे सुरक्षित बैंक, नहीं डूबेगा आपका पैसा, RBI ने जारी की लिस्ट

असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर निकली बम्पर भर्ती, यहां देखिए  डिटेल

New Year Gift: NSC, डाकघर सावधि जमा, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम पर अब ज्यादा ब्याज