कोचिंग संस्थानों पर नकेल, बीच में कोचिंग और हॉस्टल छोड़ा तो लौटानी होगी फीस | जानिए और क्या-क्या जारी हुईं गाइड लाइन

जयपुर 

राजस्थान सरकार ने प्रदेश के कोचिंग संस्थानों में स्टूडेंट के बीच बढ़ती सुसाइड की घटनाओं और तनाव को देखते हुए गाइड लाइन जारी की है। गाइड लाइन के अनुसार अब कोई स्टूडेंट बीच में ही कोचिंग या होस्टल छोड़ता है तो इन संस्थानों को उनकी बाकी फीस लौटानी होगी। नई गाइड लाइन इस तरह तैयार की गई हैं कि कोई भी कोचिंग संस्थान अपनी मनमानी नहीं कर सकेगा। इस संस्थानों पर नजर रखने के लिए प्रदेश  पर  एक निगरानी कमेटी भी बनाई जाएगी। इसी तरह जिला स्टार भी कमेटियां बनाई जाएंगी।

बड़ा आरोप: जज को देने के लिए वकील ने क्लाइंट से ली 25 लाख की घूस, हाईकोर्ट ने शुरू की आरोपों की जांच

डिक्लेयर नहीं कर सकेंगे टेस्ट का रिजल्ट
गाइड लाइन स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से  जारी की गई हैं। आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से कोचिंग संस्थानों के स्टूडेंट्स की सुसाइड करने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इन्हें देखते हुए इन संस्थानों पर लगाम कसी जा रही है। स्टूडेंट्स का तनाव करने के लिए एक बड़ा फैसला ये किया गया है कि कोचिंग संस्थान अब किसी भी स्टूडेंट के टेस्ट का रिजल्ट डिक्लेयर नहीं कर सकेंगे। इसके पीछे वजह यह बताई जा रही है कि टेस्ट में कम नंबर आने पर स्टूडेंट्स तनाव में आ जाते हैं और कई बार गलत कदम उठा लेते हैं यदि कोई स्टूडेंट मानसिक रूप से परेशान है या तनाव में तो कोचिंग संस्थान/हॉस्टल की यह जिम्मेदारी होगी कि वह ऐसे विद्यार्थी के लिए मनोविशेषज्ञ की व्यवस्था भी करे

भरतपुर में ‘रिश्वत की थड़ी’ खोल सकती है बहुत सारे राज, यहीं रिश्वत लेते पकड़ा गया ग्राम विकास अधिकारी | चाय वाला निकला दलाल

जारी गाइड लाइन के अनुसार कोचिंग संस्थान को अब ऐसी व्यवस्था करनी होगी कि स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों की शिकायत का समाधान तुरंत निकल सके यदि विद्यार्थी बीच में ही कोचिंग या होस्टल छोड़ता है तो उसकी फीस भी लौटाना जरूरी होगाइतना ही नहीं किसी विद्यार्थी के अस्वस्थ होने पर उनके अभिभावकों के आने तक उनके केयर टेकर के रूप में काम करना होगा कोचिंग संस्थान में विद्यार्थियों की क्लीनिकल काउंसलिंग की व्यवस्था की जाएगी साथ ही विद्यार्थियों के लिए मनोवैज्ञानिक मार्गदर्शन केंद्र को वैलनेस सेंटर के रूप में संचालित किया जाना जरूरी होगा

राज्य स्तर पर होगा कमेटी का गठन
कोचिंग संस्थानों की निगरानी अब प्रदेश स्तर पर गठित होने वाली कमेटी करेगी  यह कमेटी इस बात की निगरानी करेगी कि विद्यार्थियों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने और तनाव को कम करने संबंधी निर्देशों का इन कोचिंग संस्थानों पर अम्ल हो रहा है या नहीं इसके अध्यक्ष उच्च शिक्षा विभाग के शासन सचिव होंगे कमेटी में अतिरिक्त मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा की ओर से नामित प्रतिनिधि, शासन सचिव स्वायत्त शासन की ओर से नामित प्रतिनिधि, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की ओर से नामित प्रतिनिधि शामिल होंगे

30 दिन में शिकायतों का करना होगा निस्तारण
कोचिंग और हॉस्टल से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायतों पर कार्रवाई करने उनकी जांच करने के लिए हर जिले में कोचिंग संस्थानों का पूरा रिकॉर्ड रखने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा ये कमेटी जिले के सभी कोचिंग सेंटर्स पर नियंत्रण रखेगी अथॉरिटी को अपने ऑफिस में एक हेल्पलाइन भी संचालित करनी होगी ताकि कोई भी कोचिंग का विद्यार्थी या उसके अभिभावक अपनी शिकायत या पूछताछ के लिए संपर्क कर सकें

जिला कलेक्टर की ओर से एसडीएम स्तर के अधिकारी को नोडल आफिसर बनाया जाएगा जिसमें पुलिस उपाधीक्षक और माध्यमिक शिक्षा का जिला शिक्षा अधिकारी सदस्य होंगे सरकारी पीजी कॉलेज का प्रिंसिपल इसका मेंबर सेक्रेटरी होगा दोनों पक्षों को सुनवाई का अवसर देने के बाद ये जांच कमेटी पेनल्टी, रजिस्ट्रेशन रद्द करने जैसी सिफारिश के साथ अपनी रिपोर्ट डिस्ट्रिक्ट अथॉरिटी के चेयरमैन को सौंपेगी जिला स्तरीय कमेटी के फैसले से असंतुष्ट होने वाले कोचिंग संस्थान, विद्यार्थी या अभिभावक राज्य सरकार की अपीलेट अथॉरिटी में अपील कर सकेंगे. ये अपील 30 दिन के भीतर करनी होगी

अपीलेट अथॉरिटी में उच्च शिक्षा विभाग के सचिव चेयरमैन होंगे इसमें डिप्टी सेक्रेटरी, पुलिस महानिदेशक या उनके नॉमिनी, कॉलेज शिक्षा कमिश्नर, उच्च शिक्षा विभाग के वित्तीय सलाहकार और राजस्थान विधि सेवा के अफसर सदस्य होंगे उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव इसमें मेंबर सेक्रेटरी होंगे इस अपीलेट अथॉरिटी को दोनों पक्षों की सुनवाई करके 45 दिन के अंदर अपना फैसला सुनाना होगा अपीलेट अथॉरिटी का फैसला अंतिम होगा

कोचिंग संस्थानों के लिए गाइड लाइन 

  • कोचिंग संस्थान और अभिभावकों के पास विद्यार्थी के आवास का पता और मोबाइल नंबर होना जरूरी होगा
  • हॉस्टल और पीजी सुविधाओं के आसपास पुलिस गश्त होगी जरूरी
  • पुलिस थाने में छात्र-छात्राओं के लिए अलग से हेल्प डेस्क जरूरी
  • नए कोचिंग सेंटर खोलने से पहले देखना जरूरी होगा कि आसपास कोई शराब या मादक पदार्थ की ब्रिकी नहीं होती हो
  • कोचिंग संस्थान में आने वाले विद्यार्थियों और दूसरे लोगों के लिए एक मूवमेंट रजिस्टर या इलेक्ट्रॉनिक उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था की जाएगी
  • विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए कोचिंग संस्थानों में जागरुकता सप्ताह आयोजित किया जाएगा. इसके लिए जिला स्तरीय कमेटी अनुभवी मनोविशेषज्ञों की मदद लेगी.
  • तनाव रोकने के लिए कार्यशालाओं का होगा आयोजन. जिला प्रशासन को कोचिंग संस्थानों से मासिक कार्यक्रम तैयार करवा कर करवानी होगी क्रियान्विति
  • पुलिस थाने का सम्पर्क नंबर और हेल्पलाइन नंबर विद्यार्थियों को देने होंगे
  • पीजी और हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए एक यूनिफॉर्म फॉर्मेट लागू किया जाएगा, जिसमें उनकी पूरी डिटेल, अभिभावकों के सम्पर्क की सूचना, मासिक किराया, रिफंड नीति, दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी और कोचिंग संस्थान के नियमों की जानकारी दी जाएगी
  • कोचिंग संस्थान/हॉस्टल में कार्यरत पूरे स्टाफ का पुलिस वेरिफिकेशन होगा जरूरी
  • विद्यार्थियों के कोचिंग आने जाने के समय की कारण सहित एंट्री रजिस्टर में करवानी होगी
  • हॉस्टल और कोचिंग में बाहर से आने वाले व्यक्तियों का पूरा रिकॉर्ड व्यक्तिगत पहचान, मोबाइल नंबर, आने का कारण आदि रजिस्टर में अंकित करना होगा जरूरी
  • शाम को कोचिंग आने वाले विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए वहां रोशनी रखी जाना जरूरी होगा.
  • कोचिंग/हॉस्टल में सुरक्षा गार्ड के साथ सीसीटीवी कैमरे हो
  • शिकायत मिलने पर हॉस्टल, मैस, टिफिन सेवा देने वालों की जांच चिकित्सा और रसद विभाग के संयुक्त दल से करवाई जाएगी

 

  • कोचिंग संस्थान में विद्यार्थियों की मदद के लिए रेफरल सेवाएं जैसे अस्पताल, डॉक्टर्स आदि की सूची लगाना जरूरी होगा
  • कोचिंग संस्थान में भी प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था हो
  • कोचिंग/हॉस्टल संचालकों को किसी विद्यार्थी के अस्वस्थ होने पर उनके अभिभावकों के आने तक उनके केयर टेकर के रूप में काम करना होगा, इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संगठनों के वॉलिंटियर्स, एनसीसी, एनएसएस के वॉलिंटियर्स और रिटायर्ड राजकीय कार्मिकों का सहयोग लिया जाएगा
  • कोचिंग संस्थान में विद्यार्थियों की क्लीनिकल काउंसलिंग की व्यवस्था करनी होगी
  • कोचिंग संस्थान में विद्यार्थियों के लिए मनोवैज्ञानिक मार्गदर्शन केंद्र को वैलनेस सेंटर के रूप में संचालित किया जाए
  • यदि कोई विद्यार्थी बिना सूचना दिए तीन दिन अनुपस्थित रहे तो उसके अभिभावकों से सम्पर्क कर अनुपस्थित रहने का कारण कोचिंग संस्थानों को पता करना होगा
  • ऑनलाइन क्लास में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स का भी पूरा रिकॉर्ड रखना होगा
  • कोचिंग सेंटर में एक ई लर्निंग सेंटर स्थापित करना होगा, जिसमें इंटरनेट और कम्प्यूटर सुविधा हो. यदि कोई विद्यार्थी कोई लेक्चर अटैंड नहीं कर पाया है तो ई लेक्चर की मदद ले सके
  • एक बार कोचिंग में एडमिशन लेने के बाद अगर कोई स्टूडेंट वहां से निकलना चाहे तो उसे शेष अवधि की जमा फीस 10 दिन में लौटानी होगी, यदि वो कोचिंग के हॉस्टल में रह रहा है तो मैस फीस भी लौटानी होगी
  • कोचिंग संस्थान को ऐसी व्यवस्था करनी होगी कि स्टूडेंट्स और उनके परिजनों की शिकायत का तत्काल हल हो सके
  • कोचिंग संस्थान टेस्ट रिजल्ट प्रकाशित नहीं कर सकेंगे
  • विद्यार्थी के साथ उनके अभिभावकों का भी ओरिएंटेशन करवाना होगा

नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम  और सिटी लिखकर मैसेज करें

भरतपुर में ‘रिश्वत की थड़ी’ खोल सकती है बहुत सारे राज, यहीं रिश्वत लेते पकड़ा गया ग्राम विकास अधिकारी | चाय वाला निकला दलाल

राघव आ जाओ तुम दुबारा, आज भी याद तुम्हारी आती है | डा.रांगेय राघव जयंती

रेलवे के रिटायर्ड ऑफिसर के घर CBI की रेड, अथाह दौलत का मालिक निकला, 17 किलो गोल्ड और 1.57 करोड़ कैश जब्त

आदमी अब खूब रोता है…

इस राज्य में निकलीं असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर बम्पर भर्तियां

Big Question: क्या महिलाओं के शव का पोस्टमार्टम पुरुष डॉक्टर कर सकता है? | जज ने दिया यह निर्देश

वो योगी सन्यासी…

ये हैं देश के सबसे सुरक्षित बैंक, नहीं डूबेगा आपका पैसा, RBI ने जारी की लिस्ट