स्कूली व्याख्याताओं के बम्पर तबादले, आठ विषयों के  करीब चार हजार व्याख्याता हुए इधर से उधर, जानिए अब किस तारीख को लगेगा इन पर ब्रेक

बीकानेर 

राजस्थान में कार्यालय,निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर ने आदेश जारी कर स्कूल व्याख्याताओं के बंपर तबादले किए हैं। इन व्याख्याताओं को लंबे समय से तबादलों की प्रतीक्षा हो रही थी। अभी एक और तबादला सूची आ सकती है। इसके बाद इन तबादलों पर ब्रेक लग सकता है।

माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर  की ओर से जारी आदेशों के अनुसार विभाग ने गुरुवार को  8 अलग-अलग विषयों के 3716 व्याख्याताओं के तबादले किए हैं। इनमें अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, भूगोल, इतिहास, अंग्रेजी, गृह विज्ञान, हिन्दी और संस्कृत विषय के व्याख्याता शामिल हैं। इनमें सबसे ज्यादा 1103 व्याख्याता हिंदी विषय के हैं।

सूची के अनुसार सबसे कम अर्थशास्त्र के 48 व्याख्याताओं के तबादले हुए हैं। अंग्रेजी विषय के 320, भूगोल के 537, इतिहास के 591, गृह विज्ञान के 55, राजनीतिक विज्ञान के 931 और संस्कृत विषय के 131 व्याख्याताओं के तबादले किए गए हैं।

इस तारीख को लग सकता है बैन
सूत्रों के अनुसार स्कूली व्याख्याताओं की अभी एक और तबादला सूची सामने आ सकती है। इसके बाद  स्कूली व्याख्याताओं के तबादलों पर बैन लग जाएगा सूत्र बता रहे हैं कि 15  सितम्बर को इन पर बैन लगा सकता है स्कूल व्याख्याताओं के जुलाई से पहले ही ट्रांसफर करने थे, ताकि सेशन शुरू होने के साथ ही पढ़ाई हो सके। पहले उदयपुर में चिंतन शिविर और राज्यसभा चुनाव के कारण ट्रांसफर में देरी हो गई।

भरतपुर: ट्रैक्टर और बाइक में भीषण भिड़ंत, दंपती की मौत

चश्मा हटाने की विश्व की आधुनिकतम और भारत की प्रथम स्माइल प्रो तकनीक की जयपुर में हुई शुरुआत

कब तक सिसकेगी मानवता…

देशभर में जजों से भी करवाए जा रहे हैं गैर न्यायिक कार्य, वजह जानेंगे तो चौंक जाएंगे आप

पुकार…

आज की लक्ष्मीबाई…

अपनी कब चली, पता ही नहीं चला…

21 विश्वविद्यालय फर्जी घोषित, UGC ने जारी की सूची, जानें आपके शहर में कौन सी है?

सितम्बर में इस तिथि से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें इस बार किस पर सवार होकर आएंगी मां