DGGI जयपुर की बड़ी कार्रवाई, नोएडा में पकड़ी 729 करोड़ की टैक्स चोरी, गुजरात तक फैला है जाल | नकली फर्मों के जरिए चल रहा था गोरखधंधा

जयपुर / नोएडा 

माल एवं सेवा कर आसूचना महानिदेशालय (डीजीजीआई) Directorate General of GST Intelligence (DGGI) की जयपुर यूनिट ने उत्तरप्रदेश के नोएडा में एक फर्म पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों की टैक्स चोरी का मामला पकड़ा है जांच में सामने आया है कि इस फर्म का जाल दिल्ली-एनसीआर से लेकर गुजरात तक फैला है इस मामले में DGGI के कुछ बड़े अफसरों की मिलीभगत भी सामने आई है

करोड़ों की टैक्स चोरी के इस मामले का खुलासा DGGI की जयपुर यूनिट ने गुरूवार को किया। इसके मुताबिक अभी तक 729 करोड़ रुपए  की टैक्स चोरी उजागर हुई है। जांच अभी चल रही है। इसलिए टैक्स चोरी का दायरा और भी बढ़ सकता है DGGI की जयपुर यूनिट ने उत्तरप्रदेश के नोएडा स्थित चेविंग टोबैको फर्म पर यह कार्रवाई की है

सबसे पहले दो ट्रकों से यह पूरा मामला पकड़ में आया था इन ट्रकों से बिना ईवे बिल के ही गुजरात से दिल्ली तंबाकू की सप्लाई की जा रही थी नोएडा और गुजरात के बीच तंबाकू फर्म का जाल फैला था टैक्स चोरी का मामला सामने आने के बाद तंबाकू फार्म ने एक करोड़ रुपये का राजस्व मौके पर ही जमा करवाया है

एक्शन की सूचना अफसरों ने कर दी लीक
इस बीच मामले में है DGGI के ही कुछ अधिकारियों की मिलीभगत भी सामने आई है इन कुछ अधिकारियों ने DGGI के शुरूआती एक्शन की सूचना सम्बंधित फर्म को दे दी थी  उच्च स्तर पर मामला जब पहुंचा तो जांच का दायरा बढ़ता गया जिसमें अब तक 729 करोड़ रुपए  के कर चोरी पकड़ी गई है आगामी जांच में टैक्स चोरी का यह दायरा और ज्यादा बढ़ सकता है

ऐसे पकड़ में आई टैक्स चोरी
DGGI अधिकारियों के मुताबिक उन्हें सूचना प्राप्त हुई थी कि दिल्ली-एनसीआर और गुजरात में कुछ फर्म नकली फर्मों की आड़ में गैर निर्मित कच्चे तंबाकू की गुप्त खरीद और आपूर्ति में लगी हुई है जिससे करोड़ों रुपए के राजस्व की चोरी हुई है इसे पकड़ने के लिए अधिकारियों ने संदिग्ध वाहनों की आवाजाही पर नजर रखी और इस दौरान बिना किसी ईवे बिल और चालान के तंबाकू ले जाने वाले दो ट्रकों को करीब 20 दिन पहले बगरू इलाके में पकड़ा जांच करने पर सामने आया कि ट्रकों में नोएडा की एक फर्म की ओर से निर्मित चेविंग टोबैको गुजरात से नोएडा ले जाया जा रहा है और तभी से DGGI की कार्रवाई देश के अलग-अलग शहरों में जारी है हालांकि, पहली कार्रवाई जयपुर में हुई थी वहीं, डीलर ने स्वीकार किया कि इंटरसेप्टेड चेविंग टोबैको गुप्त रूप से (DGGI Big Action) खरीदा गया और राशि जमा कर दी गई

DGGI अधिकारियों के मुताबिक कुछ कच्चे तंबाकू आपूर्तिकर्ता की पहचान की गई, जिन्होंने स्वीकार किया कि गुप्त रूप से कच्चे तंबाकू की आपूर्ति में शामिल थे नकली फार्मों के नाम पर कच्चे तंबाकू को दिल्ली एनसीआर ले जाया जा रहा थाट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारियों ने स्वीकार किया है कि नकली फर्मों के नाम पर कच्चे तंबाकू के परिवहन में शामिल थे कच्चे तंबाकू की गुप्त आपूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है नोएडा में निर्माण फर्म के व्यवसायिक परिसर में तलाशी ली गई है मुख्य आरोपियों को समन जारी किया गया है

स्कूली व्याख्याताओं के बम्पर तबादले, आठ विषयों के  करीब चार हजार व्याख्याता हुए इधर से उधर

भरतपुर: ट्रैक्टर और बाइक में भीषण भिड़ंत, दंपती की मौत

चश्मा हटाने की विश्व की आधुनिकतम और भारत की प्रथम स्माइल प्रो तकनीक की जयपुर में हुई शुरुआत

कब तक सिसकेगी मानवता…

देशभर में जजों से भी करवाए जा रहे हैं गैर न्यायिक कार्य, वजह जानेंगे तो चौंक जाएंगे आप

पुकार…

आज की लक्ष्मीबाई…

अपनी कब चली, पता ही नहीं चला…

21 विश्वविद्यालय फर्जी घोषित, UGC ने जारी की सूची, जानें आपके शहर में कौन सी है?

सितम्बर में इस तिथि से शुरू हो रही है शारदीय नवरात्रि, जानें इस बार किस पर सवार होकर आएंगी मां