SOG का बड़ा खुलासा: RPSC मेंबर बाबूलाल कटारा ने 60 लाख में सौदा कर वाइस प्रिंसिपल शेरसिंह मीना को किया था पेपर लीक

जयपुर 

अब यह बात साफ़ हो गई है कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का पेपर कांग्रेस सरकार में नियुक्त किए गए RPSC मेंबर बाबूलाल कटारा ने ही लीक किया था। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने बुधवार को इसका बड़ा खुलासा करते हुए यह जानकारी दी और कहा कि कटारा ने  पेपर लीक किया  और वाइस प्रिंसिपल शेरसिंह मीणा को 60 लाख रुपए में पेपर बेचा। इसके बाद शेरसिंह ने 80 लाख रुपए में भूपेंद्र सारण को यह पेपर दिया। एसओजी अभी भी पेपर लीक मामले में 10 से अधिक लोगों की तलाश कर रही है।

दान के नाम पर पकड़ में आया बड़ा ‘खेल’, IT विभाग ने 8000 टैक्सपेयर्स को भेजे नोटिस | खेल में शामिल चैरिटेबल ट्रस्ट की भी पड़ताल शुरू

कटारा पर ही थी सभी 6 पेपर सेट करने की जिम्मेदारी
एसओजी एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि RPSC सदस्य बाबूलाल कटारा ने एग्जाम से 2 से 3 सप्ताह पहले ही इस प्रतियोगी परीक्षा का सामान्य ज्ञान का पेपर शेर सिंह मीणा को बेच दिया था। वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के सभी 6 पेपर सेट करने की जिम्मेदारी राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा को दी गई थी। कटारा ने अलग-अलग एक्सपर्ट से पेपर बनवाए थे।

paper leak case: RPSC सदस्य बाबू लाल कटारा गिरफ़्तार, भांजे और ड्राइवर को भी पकड़ा | मास्टर माइंड शेर सिह मीना से संबंधों के खुलासे के बाद SOG की बड़ी कार्रवाई

आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा, उसका भांजा विजय डामोर और ड्राइवर गोपाल सिंह

पेपर को प्रिंटिंग प्रेस में भेजने से पहले ही भांजे को दे दिया
पेपर को प्रिंटिंग प्रेस में भेजने से पहले ही कटारा ने मूल पेपर की प्रति अपने भांजे को दे दी थी जिसे बाद में शेर सिंह मीणा को साठ लाख में बेच दिया गया था। शेर सिंह ने दो किस्तों में 60 लाख रुपए कटारा को दिए। शेर सिंह ने इस पेपर को जयपुर के शास्त्री नगर थाना इलाके में टाइप करा कर भूपेंद्र सारण को बेच दिया। भूपेंद्र फिर इस पेपर को आगे सर्कुलेट करता चला गया। पेपर को 5 लाख रुपए तक में बेचा गया।

मोदी सरकार 2024 में फिर सत्ता में लौटी तो अमीरी-गरीबी की खाई पाटने के लिए उठा सकती है ये बड़ा कदम | जानिए सरकार का क्या है पूरा प्लान

एसओजी एडीजी के अनुसार शुरुआती जांच में पता चल गया था कि किसी परीक्षा केंद्र से नहीं बल्कि आरपीएससी ये ही पेपर लीक हुआ था। इसके बाद विशेष टीम का गठन कर कड़ी से कड़ी जोड़कर कार्रवाई को अंजाम दिया औरआरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा, उसके भांजे विजय डामोर और ड्राइवर गोपाल को गिरफ्तार कर लिया। उनको आज कोर्ट में पेश किया गया। 29 अप्रैल तक रिमांड पर भेजा गया है। राठौड़ ने बताया कि बाबूलाल कटारा यह जान चुका था कि कभी भी उसकी गिरफ्तारी हो सकती है। जब एसओजी के डीआईजी सतवीर सिंह उसके अजमेर स्थित घर पहुंचे तो उसने किसी भी प्रकार का कोई रिएक्शन नहीं किया।

अब बाबूलाल कटारा समेत तीनों को एक साथ वाइस प्रिंसिपल शेर सिंह मीणा के सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी। शेर सिंह को पहले ही दस दिन की रिमांड पर लिया जा चुका है। रिमांड पूरी होने के बाद फिर से तीन दिन की रिमांड पर लेने की तैयारी है।

इधर पेपर लीक के मास्टरमाइंड सुरेश ढाका की तलाश में डूंगरपुर और चित्तौड़गढ़ में छापेमारी शुरू कर दी गई है। एसओजी को उसके बारे में कुछ जानकारी मिली है। उसके बाद बुधवार सुबह से सर्च शुरू कर दिया गया है। इस पूरे मामले में अब तक करीब पचास से ज्यादा लोगों को पकड़ा जा चुका है। इसमें बड़ी संख्या में वे अभ्यर्थी हैं, जिन्होंने पेपर के लिए पैसा दिया था।

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

दान के नाम पर पकड़ में आया बड़ा ‘खेल’, IT विभाग ने 8000 टैक्सपेयर्स को भेजे नोटिस | खेल में शामिल चैरिटेबल ट्रस्ट की भी पड़ताल शुरू

मोदी सरकार 2024 में फिर सत्ता में लौटी तो अमीरी-गरीबी की खाई पाटने के लिए उठा सकती है ये बड़ा कदम | जानिए सरकार का क्या है पूरा प्लान

paper leak case: RPSC सदस्य बाबू लाल कटारा गिरफ़्तार, भांजे और ड्राइवर को भी पकड़ा | मास्टर माइंड शेर सिह मीना से संबंधों के खुलासे के बाद SOG की बड़ी कार्रवाई

Big Action: घटिया दवा बनाकर सेहत से खिलवाड़ कर रही थीं ये दवा कंपनियां, केंद्र सरकार ने रद्द किए 23 के लाइसेंस | यहां देखिए इनकी लिस्ट, हिमाचल, राजस्थान, UP, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश सहित बीस राज्यों में चल रहा था प्रोडक्शन

‘30 वर्ष से कम की नौकरी पर केंद्रीय कर्मचारियों को तीसरी प्रोन्नति का हक़ नहीं’| कोर्ट का अहम फैसला; कहा-पहले गलती हुई है तो इसका मतलब ये नहीं कि उसे दोहराया जाए