भारत बना दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश, जनसंख्या 142 करोड़ के पार; चीन से 30 लाख ज्यादा | 2050 तक भारत की आबादी हो जाएगी इतनी, पढ़िए ये रिपोर्ट

न्यूयार्क 

GK में यदि सवाल पुछा जाए कि दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाला देश कौन सा है? तो आप अब चीन मत कहिएगा। अब दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाला देश है भारत। इसके बाद चीन। यूनाइटेड नेशंस पॉपुलेशन फंड (UNFPA) की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है जिसके मुताबिक भारत की आबादी अब 142 करोड़ के पार पहुंच गई है। आंकड़ों के मुताबिक, भारत की जनसंख्या 142 करोड़ 86 लाख है। वहीं चीन की जनसंख्या 142 करोड़ 57 लाख ही है। यानी भरता की आबादी चीन से तीस लाख ज्यादा।

दान के नाम पर पकड़ में आया बड़ा ‘खेल’, IT विभाग ने 8000 टैक्सपेयर्स को भेजे नोटिस | खेल में शामिल चैरिटेबल ट्रस्ट की भी पड़ताल शुरू

यह पहली बार है कि भारत की जनसंख्या 1950 के बाद से चीन से आगे निकल गई है। संयुक्त राष्ट्र ने पिछले साल यह अनुमान लगाया था कि अगले साल तक भारत सबसे ज्यादा आबादी के मामले में चीन को पीछे छोड़ देगा। इस संबंध में NFPA की ‘द स्टेट ऑफ वर्ल्ड पॉपुलेशन रिपोर्ट, 2023’ ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट का नाम ‘8 बिलियन लाइव्स, इनफिनिट पॉसिबिलिटीज: द केस फॉर राइट्स एंड चॉइस’ है. यह आंकड़े ‘डेमोग्राफिक इंडिकेटर्स’ की श्रेणी में दिए गए हैं।

UNFPA के मीडिया सलाहकार अन्ना जेफरीज ने बताया, ‘हां, यह स्पष्ट नहीं है कि भारत ने चीन को कब पीछे छोड़ा है ’ जेफरीज ने कहा, ‘दरअसल दोनों देश की तुलना करना काफी कठिन है  क्योंकि दोनों देशों के डाटा कलेक्शन में थोड़ा अंतर है’ उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट में यह साफ है कि चीन की आबादी पिछले साल अपने चरम पर पहुंच गई और अब इसमें गिरावट आने लगी है  वहीं भारत की आबादी फिलहाल बढ़ रही है  हालांकि भारत की आबादी के ग्रोथ रेट में  भी 1980 के बाद से गिरावट देखी जा रही है  इसका मतलब यह है कि भारत की आबादी बढ़ रही है लेकिन इसकी दर पहले के मुकाबले अब कम हो गई है

SOG का बड़ा खुलासा: RPSC मेंबर बाबूलाल कटारा ने 60 लाख में सौदा कर वाइस प्रिंसिपल शेरसिंह मीना को किया था पेपर लीक

भारत में इनकी आबादी सबसे ज्यादा
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की 25 प्रतिशत आबादी 0 से 14 साल के बीच है इसके अलावा 18 फीसदी लोग 10 से 19 की उम्र के हैं 10 से 24 साल तक के लोगों की संख्या 26 प्रतिशत है वहीं 15 से 64 साल तक के लोगों की संख्या 68 प्रतिशत है और 65 से ऊपर के 7 प्रतिशत लोग हैं चीन की बात करें तो 0 से 14 साल के बीच 17%, 10 से 19 के बीच 12%, 10 से 24 साल 18%, 15 से 64 साल 69% और 65 से ऊपर के लोगों की संख्या 14% है

2050 तक 166 करोड़ पहुंच जाएगी आबादी
अमेरिकी सरकार की एक रिपोर्ट के मुताबिक,  18वीं सदी में आबादी 12 करोड़ के आसपास रही होगी1820 में भारत की आबादी 13.40 करोड़ के आसपास थी 19वीं सदी तक भारत की आबादी ने 23 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया2001 में भारत की आबादी 100 करोड़ के पार चली गईअभी भारत की आबादी 140 करोड़ के आसपास है. 2050 तक भारत की आबादी 166 करोड़ के आसपास होगी

इसलिए भारत में बढ़ती जा रही आबादी
भारत में आबादी बढ़ने की तीन बड़े कारण हैं पहला- शिशु मृत्यु दर में गिरावट यानी एक साल से कम उम्र के बच्चों की मौत घट रही है दूसरा- नवजात मृत्यु दर में कमी यानी 28 दिन की उम्र तक के बच्चों की मौत में कमी आ रही हैऔर तीसरा- अंडर-5 मोर्टेलिटी रेट कम होना यानी पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मौतों की संख्या घट रही है

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के हेल्थ मैनेजमेंट इन्फोर्मेशन सिस्टम (HMIS) की 2021-22 की रिपोर्ट बताती है कि भारत में शिशु मृत्यु दर, नवजात मृत्यु दर और अंडर-5 मोर्टेलिटी रेट में गिरावट आ रही है

78 देशों की आबादी के बराबर भारत में जन्म ले रहे बच्चे
संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि भारत में हर साल लगभग ढाई करोड़ बच्चों का जन्म होता हैवहीं, सबसे ज्यादा आबादी वाले चीन में भारत की तुलना में लगभग आधे बच्चे पैदा होते हैं2022 में चीन में 95 लाख बच्चों का जन्म हुआ था 2021 की तुलना में ये लगभग 10 फीसदी की गिरावट थी

नोट: अपने मोबाइल पर नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें

SOG का बड़ा खुलासा: RPSC मेंबर बाबूलाल कटारा ने 60 लाख में सौदा कर वाइस प्रिंसिपल शेरसिंह मीना को किया था पेपर लीक

दान के नाम पर पकड़ में आया बड़ा ‘खेल’, IT विभाग ने 8000 टैक्सपेयर्स को भेजे नोटिस | खेल में शामिल चैरिटेबल ट्रस्ट की भी पड़ताल शुरू

मोदी सरकार 2024 में फिर सत्ता में लौटी तो अमीरी-गरीबी की खाई पाटने के लिए उठा सकती है ये बड़ा कदम | जानिए सरकार का क्या है पूरा प्लान

paper leak case: RPSC सदस्य बाबू लाल कटारा गिरफ़्तार, भांजे और ड्राइवर को भी पकड़ा | मास्टर माइंड शेर सिह मीना से संबंधों के खुलासे के बाद SOG की बड़ी कार्रवाई

Big Action: घटिया दवा बनाकर सेहत से खिलवाड़ कर रही थीं ये दवा कंपनियां, केंद्र सरकार ने रद्द किए 23 के लाइसेंस | यहां देखिए इनकी लिस्ट, हिमाचल, राजस्थान, UP, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश सहित बीस राज्यों में चल रहा था प्रोडक्शन

‘30 वर्ष से कम की नौकरी पर केंद्रीय कर्मचारियों को तीसरी प्रोन्नति का हक़ नहीं’| कोर्ट का अहम फैसला; कहा-पहले गलती हुई है तो इसका मतलब ये नहीं कि उसे दोहराया जाए