आदमपुर
पाकिस्तान (Pakistan) ने दुनिया के सामने झूठा दावा किया था कि उसने भारत (India) के पंजाब (Punjab) स्थित आदमपुर एयरबेस (Adampur Airbase) को मिसाइल हमले में उड़ा दिया है। लेकिन मंगलवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) खुद उसी एयरबेस पर उतरे और वहां मौजूद वीर जवानों से मुलाकात की। यह नजर देख जवानों को जोश भी हाई हो गया। यह सिर्फ पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा को करारा जवाब नहीं था, बल्कि एक संदेश था — ‘भारत डरता नहीं, मुँहतोड़ जवाब देता है।’
सुबह-सुबह पहुंच गए पीएम मोदी
सुबह 7 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से उड़ान भरकर प्रधानमंत्री सीधे जालंधर के पास स्थित आदमपुर एयरबेस पर पहुंचे। यहां वह करीब 1 घंटे तक रहे और वायुसेना के पायलट्स, तकनीकी स्टाफ और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शामिल योद्धाओं से खास मुलाकात की। उनके साथ एयर चीफ मार्शल एपी सिंह भी मौजूद थे।

वायरल हो रही तस्वीर: ‘Why enemy pilots don’t sleep well’
इस दौरान पीएम मोदी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह एयरफोर्स की कैप पहने मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में लिखा है:
“Why enemy pilots don’t sleep well” — यानी दुश्मन के पायलट चैन से क्यों नहीं सो पाते।
इस इमेज ने पाकिस्तान की हवा निकाल दी।
Earlier this morning, I went to AFS Adampur and met our brave air warriors and soldiers. It was a very special experience to be with those who epitomise courage, determination and fearlessness. India is eternally grateful to our armed forces for everything they do for our nation. pic.twitter.com/RYwfBfTrV2
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2025
पीएम मोदी का ट्वीट
‘आज सुबह मैं AFS आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा।’
ऑपरेशन सिंदूर के वीरों से भी की मुलाकात
प्रधानमंत्री ने उन लड़ाकू पायलटों और तकनीकी स्टाफ से भी मुलाकात की जो पाकिस्तान के खिलाफ हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और उसके बाद के अभियानों में शामिल रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, यह मुलाकात खुद पीएम मोदी की विशेष इच्छा पर रखी गई थी।
आदमपुर एयरबेस – दुश्मनों की नींद उड़ाने वाला बेस
- यहां भारत के मिग-29 फाइटर जेट्स तैनात हैं, जो पाकिस्तान की सीमा तक कुछ ही मिनटों में पहुंच सकते हैं।
- यह एयरबेस हमारे पश्चिमी मोर्चे की पहली रक्षा पंक्ति है और बेहद सामरिक महत्व रखता है।
- पाकिस्तान द्वारा झूठे दावे के ठीक बाद, प्रधानमंत्री का यहां उतरना एक रणनीतिक संदेश भी है — भारत अपने हर एयरबेस और हर जवान के साथ चट्टान की तरह खड़ा है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें