PAK ने जिस एयरबेस को उड़ाने का किया था दावा, वहीं पहुंचे PM मोदी |’ऑपरेशन सिंदूर’ में शामिल फाइटर्स से की मुलाकात, जवानों का जोश हाई

आदमपुर 

पाकिस्तान (Pakistan) ने दुनिया के सामने झूठा दावा किया था कि उसने भारत (India) के पंजाब (Punjab) स्थित आदमपुर एयरबेस (Adampur Airbase) को मिसाइल हमले में उड़ा दिया है। लेकिन मंगलवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) खुद उसी एयरबेस पर उतरे और वहां मौजूद वीर जवानों से मुलाकात की। यह नजर देख जवानों को जोश भी हाई हो गया। यह सिर्फ पाकिस्तान के प्रोपेगेंडा को करारा जवाब नहीं था, बल्कि एक संदेश था — ‘भारत डरता नहीं, मुँहतोड़ जवाब देता है।’

CBSE Board 12th Result 2025: CBSE 12वीं और दसवीं का रिजल्ट घोषित,  इतने फीसदी स्टूडेंट हुए पास | इस रीजन ने मारी बाजी, जानें आपके रीजन का क्या रहा स्कोर

सुबह-सुबह पहुंच गए पीएम मोदी
सुबह 7 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से उड़ान भरकर प्रधानमंत्री सीधे जालंधर के पास स्थित आदमपुर एयरबेस पर पहुंचे। यहां वह करीब 1 घंटे तक रहे और वायुसेना के पायलट्स, तकनीकी स्टाफ और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शामिल योद्धाओं से खास मुलाकात की। उनके साथ एयर चीफ मार्शल एपी सिंह भी मौजूद थे।

वायरल हो रही तस्वीर: ‘Why enemy pilots don’t sleep well’
इस दौरान पीएम मोदी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह एयरफोर्स की कैप पहने मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में लिखा है:
“Why enemy pilots don’t sleep well” — यानी दुश्मन के पायलट चैन से क्यों नहीं सो पाते
इस इमेज ने पाकिस्तान की हवा निकाल दी।

पीएम मोदी का ट्वीट
‘आज सुबह मैं AFS आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा।’

ऑपरेशन सिंदूर के वीरों से भी की मुलाकात
प्रधानमंत्री ने उन लड़ाकू पायलटों और तकनीकी स्टाफ से भी मुलाकात की जो पाकिस्तान के खिलाफ हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और उसके बाद के अभियानों में शामिल रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, यह मुलाकात खुद पीएम मोदी की विशेष इच्छा पर रखी गई थी।

आदमपुर एयरबेस – दुश्मनों की नींद उड़ाने वाला बेस

  • यहां भारत के मिग-29 फाइटर जेट्स तैनात हैं, जो पाकिस्तान की सीमा तक कुछ ही मिनटों में पहुंच सकते हैं।
  • यह एयरबेस हमारे पश्चिमी मोर्चे की पहली रक्षा पंक्ति है और बेहद सामरिक महत्व रखता है।
  • पाकिस्तान द्वारा झूठे दावे के ठीक बाद, प्रधानमंत्री का यहां उतरना एक रणनीतिक संदेश भी है — भारत अपने हर एयरबेस और हर जवान के साथ चट्टान की तरह खड़ा है।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

CBSE Board 12th Result 2025: CBSE 12वीं और दसवीं का रिजल्ट घोषित,  इतने फीसदी स्टूडेंट हुए पास | इस रीजन ने मारी बाजी, जानें आपके रीजन का क्या रहा स्कोर

हिमाचल प्रदेश में न्यायिक अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले | हाईकोर्ट ने जारी की अधिसूचना, देखें लिस्ट

फोन पर गेम भेजा, अकाउंट से पैसा ले उड़े | साइबर गैंग का 400 करोड़ का खुलासा | एमबीए मामा और इंजीनियर भांजे का 1000 करोड़ का साइबर साम्राज्य ध्वस्त

चिनाब से खुला कहर का दरवाज़ा | भारत ने बगलिहार डैम के दो गेट खोले, पाकिस्तान में बाढ़ का खतरा गहराया | या खुदा हमें बचा ले, संसद में रोया पाकिस्तानी सांसद

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें