नई दिल्ली
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज यानी 13 मई 2025 को 12वीं कक्षा का बहुप्रतीक्षित रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें इस साल कुल 88.39% छात्र-छात्राएं पास हुए हैं, जो पिछले साल के मुकाबले 0.41% अधिक है (2024 में पास प्रतिशत 87.98% था)। आज ही दसवीं का रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया है। दसवीं में 93.60%स्टूडेंट्स पास हुए हैं जिनमें लड़कियों का रिजल्ट 95% और लड़कों का रिजल्ट 92.63% फीसदी रहा।
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं में इस साल लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों का पास प्रतिशत 95% और लड़कों का पास प्रतिशत 92.63% रहा। वहीं, ट्रांसजेंडर का रिजल्ट 95 प्रतिशत रहा। CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट में इस साल 23 लाख 85 हजार 79 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 23 लाख 71 हजार 939 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया और 22 लाख 21 हजार 636 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस साल का कुल पास प्रतिशत 93.66 रहा है। इस साल परिणाम पिछले साल से 0.66 प्रतिशत बेहतर रहा है।
छात्र अपना रिजल्ट cbseresults.nic.in पर रोल नंबर और स्कूल कोड की मदद से देख सकते हैं। साथ ही डिजिलॉकर और UMANG ऐप से डिजिटल मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट भी डाउनलोड की जा सकती है।
बारहवीं के मुख्य आंकड़े
कुल पंजीकृत छात्र: 17,04,367
परीक्षा में शामिल: 16,92,794
उत्तीर्ण छात्र: 14,96,307
कुल पास प्रतिशत: 88.39%
मेरिट लिस्ट पर CBSE का फैसला
CBSE ने इस साल भी टॉपर्स की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है। बोर्ड का मानना है कि इससे अनावश्यक प्रतियोगिता को टाला जा सकता है। हालांकि 90% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को ‘डिस्टिंक्शन’ श्रेणी में सराहा जाएगा।
बारहवीं का रीजन वाइज परिणाम
- विजयवाड़ा: 99.60
- त्रिवेंद्रम: 99.32
- चेन्नई: 97.39
- बेंगलुरु: 95.95
- दिल्ली पश्चिम: 95.37
- दिल्ली पूर्व: 95.06
- चंडीगढ़ 91.61
- पंचकूला: 91.17
- पुणे: 90.93
- अजमेर: 90.40
- भुवनेश्वर: 83.64
- गुवाहाटी: 83.62
- देहरादून: 83.45
- पटना: 82.86
- भोपाल: 82.46
- नोएडा 81.29
- प्रयागराज 79.53
बारहवीं का स्कूल टाइप वाइज रिजल्ट
जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV): 99.29%
केंद्रीय विद्यालय (KV): 99.05%
तिब्बती स्कूल (CTSA): 98.96%
सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल: 91.57%
सरकारी स्कूल: 90.48%
प्राइवेट स्कूल: 87.94%
ऐसे चेक करें CBSE रिजल्ट 2025
cbseresults.nic.in पर जाएं
“Senior School Certificate Examination (Class XII) 2025” लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड ID दर्ज करें
सबमिट करें और अपना रिजल्ट देखें
स्क्रीन से डाउनलोड या प्रिंट करें
Digilocker से ऐसे डाउनलोड करें
digilocker.gov.in जाएं या ऐप खोलें
CBSE सेक्शन में जाए
रोल नंबर डालकर लॉगिन करें
मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करें
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।