दौसा के सीनियर सिटिजन्स ने ट्रेन टिकट में रियायत बंद करने का किया विरोध

दौसा 

कोरोना महामारी के बाद से ही बंद पड़ी ट्रेन टिकटों में सीनियर सिटिजंस को मिलने वाली छूट को बंद करने का दौसा के सीनियर सिटिजन्स ने विरोध करते हुए रेल मंत्री को इस पर पुनर्विचार के लिए जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन देने का फैसला किया है

विरोध करने वाले वरिष्ठ  नागरिकों में विनोद बिहारी शर्मा, आरसी शर्मा, लल्लू प्रसाद शर्मा, बसंत शर्मा,  जगदीश खैरवाल, भगवान वर्मा, वेद कैलाश  मारिया, नवल मिश्रा, राजेंद्र  शर्मा, दुर्गा प्रसाद भारद्वाज, डीपी सैनी, बजरंग सिंह चौहान, जंसी राम मीणा, आरपी मीणा, रामेश्वर बंसीवाल, महेश बादल, नवल किशोर शर्मा, सरवन लाल वर्मा, कैलाश नांगल गोविंद आदि शामिल हैं

पहले मिलती थी छूट
रेलवे ने मार्च 2020 से पहले वरिष्ठ नागरिकों के मामले में महिलाओं को किराए पर 50 फीसदी और पुरुषों को सभी क्लास में रेल सफर करने के लिए  40 फीसदी छूट देता था रेलवे की तरफ से ये छूट लेने के लिए  बुजुर्ग महिलाओं के लिए न्यूनतम आयु सीमा 58 और पुरुषों के लिए 60 वर्ष थी लेकिन कोरोना काल के बाद इन्हें मिलने वाली सभी तरह की रियायतें खत्म कर दी गई हैं

दिल्ली में जुटेंगे देशभर के एक हजार से अधिक जज, विजन 2047 के एक्शन प्लान पर करेंगे मंथन

 SC के इस आदेश से न्यायिक अधिकारियों की अब तिगुनी हो जाएगी सैलरी