रेलवे में जल्दी भरी जाएंगी लोको रनिंग कैडर की खाली पड़ी प्रमोशनल वेकैंसीज

नई दिल्ली | नई हवा ब्यूरो 

रेलवे में लंबे समय से खाली पड़ीं लोको रनिंग कैडर (Loco Running Cadre) की प्रमोशनल वेकैंसीज को जल्दी भरा जाएगा। इस सम्बन्ध में रेल मंत्रालय ने जोनल रेलवे को जल्दी कदम उठाने के आदेश दिए हैं।

सूत्रों के अनुसार रेलवे बोर्ड ने बताया है कि रेल मंत्रालय के यह ध्यान में लाया गया है कि अलग-अलग जोन में लोको रनिंग स्टाफ में बड़ी तादाद में प्रमोशनल वेकैंसी हैं इनमें ज्यादातर मेल एक्सप्रेस/पैसेंजर ड्राइवर की हायर कैटेगरी में ये वेकैंसी हैं। रेलवे बोर्ड के आदेश के अनुसार सभी जोनल रेलवे द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, लोको रनिंग स्टाफ (Loco Running Staff) के कैडर में विशेष रूप से मेल एक्सप्रेस/यात्री चालक के उच्च ग्रेड में पदोन्नति रिक्तियों की एक बड़ी संख्या है लोको रनिंग स्टाफ महत्वपूर्ण सुरक्षा श्रेणी होने के कारण इन पदों को तत्काल आधार पर भरा जाना आवश्यक है, क्योंकि कैडर में रिक्तियों का ट्रेन संचालन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है लिहाजा सभी जोनल क्षेत्रीय रेलवे संवर्ग में सभी पदोन्नति रिक्तियों को भरने के लिए तत्काल आवश्यक कार्रवाई करें

रेल मंत्रालय का मानना है कि लोको रनिंग स्टाफ के क्रिटिकल सेफ्टी कैटेगरी में होने के चलते  इस ओर जल्दी  जल्द कदम उठाने  की आवश्यकता है रेलवे के इस फैसले से बड़ी तादाद में रेलकर्मी और अन्य अभ्यर्थियों को फायदा मिलेगा

बोर्ड ने अपने आदेश में यह भी कहा कि ‘इसके अलावा, बोर्ड के पत्र में निहित निर्देशों के अनुसार, लोको पायलटों (इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल) के संवर्ग/वरिष्ठता को मिलाने की आवश्यकता थी हालांकि, क्षेत्रीय रेलवे द्वारा सलाह दी गई स्थिति से यह देखा गया है कि कुछ क्षेत्रीय रेलवे पर इन निर्देशों को संकलित नहीं किया गया है अनुरोध है कि बोर्ड की सलाह के तहत इन निर्देशों को आपके रेलवे के सभी मंडलों में पूरी तरह से लागू किया जाए’

बैंक के कैशियर को सात साल का कारावास, 2.19 करोड़ रुपए से अधिक का जुर्माना, जानिए वजह

 लाखों रेल कर्मियों के लिए Good News: बढ़े हुए महंगाई भत्ता के भुगतान के आदेश जारी

UP: सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के लॉकर्स से चोरी हुए ढाई करोड़ के जेवर, हिरासत में लिए दो बैंक कर्मचारी

गवर्मेंट कॉलेज के तीन व्याख्याता NSS शिविर के बिल का भुगतान जारी करने के एवज में ले रहे थे घूस, ACB ने रंगे हाथों दबोचा

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी पर अब लग सकता है ब्रेक, जानिए इसकी वजह

आधार कार्ड पर नाम की जगह लिख दिया ‘मधु का पांचवां बच्चा’, टीचर देखकर हैरान

7th Pay Commission: DA के बाद अब हाउस रेंट अलाउंस में भी 3% का होगा रिविजन! इतना होगा फायदा

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा