आप भी शेयर बाजार में कर रहे हैं निवेश तो इन बैंक शेयरों पर लगा सकते हैं दांव, एक्सपर्ट बोले; 44 फीसदी तक मिल सकता है रिटर्न

मुम्बई 

क्याआप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं? यदि हां तो ये खबर आपके लिए हैशेयर बाजार के ज्यादातर एक्सपर्ट ने सलाह दी है कि  यदि साल भर में 44 फीसदी तक रिटर्न चाहिए तो वे कुछ चुनिंदा बैंकों के शेयरों पर अपना दांव लगा सकते हैंस्टॉक रिपोर्ट प्लस रिपोर्ट नाम की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है

शेयर बाजार के ज्यादातर एक्सपर्ट का कहना है कि बैंकिंग स्टॉक अगले 1 साल में काम से काम 20 फ़ीसदी से अधिक का रिटर्न दे सकते हैं स्टॉक रिपोर्ट प्लस रिपोर्ट नाम की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कितने स्टॉक एक्सपर्ट ने किस बैंक के टारगेट प्राइस पर सहमति जताई है जिस स्टॉक के बारे में 10 एक्सपर्ट से कम ने भरोसा जताया है उसे लिस्ट से बाहर रखा गया है इसके साथ ही जिन बैंक शेयरों में अगले 1 साल में 20 फ़ीसदी से कम रिटर्न का अनुमान जताया गया है उसे भी इस लिस्ट से बाहर रखा गया है

शेयर बाजार के दिग्गज एक्सपर्ट की राय पर आधारित यह लिस्ट तैयार करने में पांच प्रमुख चीजों का ध्यान रखा गया है  बैंक की कमाई, उनके फंडामेंटल, रिलेटिव वैल्यूएशन, जोखिम और प्राइस मोमेंटम आदि स्टॉक एक्सपर्ट के हिसाब से आरबीएल बैंक के शेयर अगले 1 साल में 44 फीसदी तक का रिटर्न दे सकते हैं

रिपोर्ट के मुताबिक शेयर बाजार के कम से कम 11 एक्सपर्ट ने करूर वैश्य बैंक के शेयरों में एक साल में करीब 44 फ़ीसदी रिटर्न मिलने का अनुमान जताया है  इस समय करूर वैश्य बैंक के शेयर ₹51.65 के भाव पर हैं जो 1 साल में ₹74 के लेवल को पार कर सकते हैं

इसी तरह 24 एक्सपर्ट ने डीसीबी बैंक लिमिटेड के शेयर के ₹86 से बढ़कर ₹121 तक पहुंचने की उम्मीद जताई है  शेयर बाजार के 21 एक्सपर्ट ने सिटी यूनियन बैंक के शेयर में 39 फ़ीसदी की तेजी आने की उम्मीद जताई है  इसी तरह शेयर बाजार के 14 एक्सपर्ट ने उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर में 38 फ़ीसदी की तेजी की उम्मीद जताई है  40 एक्सपर्ट ने 1 साल में  एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के  शेयर से 29 फ़ीसदी रिटर्न का अनुमान जताया हैइसी तरह आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड से 1 साल में 27 फीसदी रिटर्न की उम्मीद 44 एक्सपर्ट को है

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस के Top लिस्ट में ICICI Bank और BoB के अलावा फेडरल बैंक (Federal bank stock), एक्सिस बैंक (Axis bank stock) और एचडीएफसी बैंक (HDFC bank share) के शेयर शामिल हैं। फेडरेल बैंक शेयर का टारगेट प्राइस 130 रुपये है। एक्सिस बैंक का टारगेट प्राइस 910 रुपये और एचडीएफसी बैंक का टारगेट प्राइस 1,800 रुपये प्रति शेयर है। बता दें कि फेडरल बैंक का लेटेस्ट शेयर प्राइस 98.60 रुपये है यानी कि अभी के शेयर प्राइस के हिसाब से दांव लगाने वालों को लगभग 32% का रिटर्न मिल सकता है।

हरियाणा में बड़ा हादसा: ट्रक से टक्कर के बाद कार बनी आग का गोला, जिन्दा जल गए तीन लोग; टक्कर लगते ही कार हो गई लॉक

दर्दनाक हादसा: ट्रोले में घुसी तेज रफ्तार बोलेरो, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

वकील केस को दूसरी बेंच में ट्रांसफर करने की कर रहा था जिद तो हाईकोर्ट जज ने कह डाली ये बड़ी बात

रेलवे का निजीकरण नहीं अब रेलवे स्टेशनों के नाम बिकेंगे, जानिए इसकी वजह

बिजली कनेक्शन के एवज में DISCOM का JEN ले रहा था घूस, ACB ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

घूस के 18. 25 लाख लेकर RAS अफसर को सौंपने जा रहा था बाबू, ACB ने दबोचा

OMG! देखते ही देखते नाले में समा​​​ गए 5 युवक, देखिए ये लाइव VIDEO

चौथी लहर की आहट, 29 जिलों में ज्यादा टेंशन, जानिए क्या हैं हाल

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा

जानिए देश के सबसे काबिल शख्स की अद्भुत, अकल्पनीय और अविश्वसनीय कहानी

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा