घूस के 18. 25 लाख लेकर RAS अफसर को सौंपने जा रहा था बाबू, ACB ने दबोचा, जानिए पूरा मामला

जोधपुर 

ACB ने गुरूवार तड़के जोधपुर जिले में मथानिया के पास रामपुरा टोल नाका (Rampura toll plaza) पर जैसलमेर के नाचना में उप निवेशन विभाग के उपायुक्त कार्यालय (Office of the Deputy Commissioner of Sub-Investment Department) के वरिष्ठ सहायक को घूस में मिले 18. 25 लाख रुपए सहित गिरफ्तार कर लिया। वह इस घूस की रकम को एक निजी कार से  उप निवेशन के उपायुक्त और RAS अफसर को देने जा रहा था।

गिरफ्तार वरिष्ठ सहायक का नाम अजमेर के विजय नगर निवासी कैलाशचन्द्र पुत्र छगनलाल जाट है और वह 18. 25 लाख रुपए  की घूस रकम को उपनिवेशन विभाग में उपायुक्त व RAS अधिकारी नरेन्द्र पाल सिंह को देने जा रहा था। आरएएस अधिकारी नरेन्द्र पाल सिंह  ने यह घूस डिक्री का फैसला करने की एवज में ली थी और वरिष्ठ सहायक के मार्फत जयपुर में घर भिजवा रहे थे।

ब्यूरो के अधिकारियों के अनुसार अनुसार गिरफ्तार वरिष्ठ सहायक कैलाशचन्द्र जाट से एक बैग में प्लास्टिक की दो थैलियों से 18.25 लाख रुपए जब्त किए गए हैं। पूछताछ में वरिष्ठ सहायक कैलाशचन्द्र ने एसीबी को बताया कि उसे यह राशि उपनिवेशन विभाग में उपायुक्त व आरएएस अधिकारी नरेन्द्र पाल सिंह ने दी थी और जयपुर में घर भिजवा रहे थे। यह राशि आसकन्द्रा निवासी सोहनसिंह, बेरीसालसिंह व भोमाराम से बतौर रिश्वत ली गई थी। गत फरवरी में इन तीनों की डिक्री का फैसला हक में करने की एवज में यह राशि ली गई थी। वरिष्ठ सहायक की निजी कार में चालक इन्द्रराज मेघवाल भी था।

ऐसे पकड़ा गया घूस का खेल
एसीबी को यह सूचना मिली थी कि वरिष्ठ सहायक कैलाशचन्द्र बड़ी मात्रा में अवैध राशि  लेकर  कार से निकलने वाला है। इस पर एसीबी की ग्रामीण चौकी के अतिरिकत पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश चौधरी के निर्देशन में निरीक्षक अमराराम खोखर ने रामपुरा टोल नाका पर जांच शुरू की। बुधवार रात डेढ़ बजे एक कार आई तो एसीबी ने उसे रोक लिया। कार की तलाशी ली गई तो पीछे की सीट पर दो बैग में नोटों के बण्डल भरे थे। प्लास्टिक की एक थैली में 500-500 रुपए के 3400 नोट यानि 17 लाख रुपए मिले। प्लास्टिक की दूसरी थैली में 2-2 हजार के 51, 500-500 के 30, 200-200 के 19 व 100-100 के 42 नोट मिले। जो कुल 1.25 लाख रुपए थे।

OMG! देखते ही देखते नाले में समा​​​ गए 5 युवक, देखिए ये लाइव VIDEO

करौली हिंसा: पुलिस ने बॉर्डर पर रोकी भाजपा की न्याय यात्रा, तेजस्वी सूर्या और सतीश पूनिया को हिरासत में लिया

देश में कोरोना की चौथी लहर की आहट, 29 जिलों में ज्यादा टेंशन, जानिए क्या हैं हाल

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा

जानिए देश के सबसे काबिल शख्स की अद्भुत, अकल्पनीय और अविश्वसनीय कहानी

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा