हरियाणा में बड़ा हादसा: ट्रक से टक्कर के बाद कार बनी आग का गोला, जिन्दा जल गए तीन लोग; टक्कर लगते ही कार हो गई लॉक

पानीपत 

हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना कस्बे में शुक्रवार दोपहर को दर्दनाक हादसा हो गया। रोहतक नेशनल हाईवे पर एक कार पीछे से एक ट्रक में घुस गई और इससे कार में भीषण आग लग गई जिससे उसमें सवार तीन लोग जिन्दा जल कर मर गए। हादसे के समय कार लॉक हो गई जिससे उसमें सवार लोगों को कार से निकलने का जरा भी मौका नहीं मिला।

हादसा पानीपत में इसराना स्थित नई अनाजमंडी के पास कट का है। मृतकों की पहचान 30 वर्षीय विक्रांत, शुगम त्यागी (23) निवासी बराना व पंकज(26) निवासी जलालपुर के रूप में हुई है। शवों का पोस्टमार्टम कराकर विसरा और DNA सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं।

सोनीपत नंबर की कार सीएनजी चलित थी, इसलिए टक्कर लगते ही उसमें भयानक आग लग गई। आग लगने से कार लॉक हो गई और कार में सवार लोग जिंदा जल गए। हादसे की सूचना राहगीरों ने कंट्रोल रूम नंबर डायल 112 पर दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, जिसने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार  सवार लोग जल चुके थे। गाड़ी में उनके कंकाल मात्र थे।

कार पानीपत से गोहाना जा रही थी। कार में आग लगते ही इसराना अनाज मंडी और आसपास के लोग उसे बुझाने के दौड़े। लोगों ने शोर भी मचाया, लेकिन कार में सवार लोग समय रहते इससे बाहर नहीं निकल पाए। पुलिस ने तीन शव मिलने की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। गाड़ी सोनीपत के अजय पुत्र सतपाल के नाम से रजिस्टर्ड है।

कार में बैठे लोगों के सिर्फ कंकाल ही दिखे

इसलिए हुआ हादसा
पुलिस ने विभिन्न पहलुओं से घटनास्थल की जांच की। इस दौरान सामने आया कि अनाज मंडी के सामने स्थानीय लोगों ने एक अवैध कट खोला हुआ है। यह कट नैशनल हाईवे पर ही है। गोहाना की ओर से हैफेड वालों का एक ट्रक इसराना होते हुए पानीपत की ओर आ रहा था। जब ट्रक अनाज मंडी के सामने पहुंचा तो चालक उसे अवैध कट से मोड़ने लगा। कट हाईवे पर बने एलिवेटिड हाईवे से नीचे की ओर उतर रहा है। इसी कट से ट्रक चालक लापरवाही से ट्रक को मोड़ रहा था कि पानीपत की ओर से कार  आई, लेकिन अचानक ट्रक को सामने देख कार चालक नियंत्रण खो बैठा।

कार चालक ने बचते हुए कार को निकालने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान कार ट्रक के साइड में लटकी स्टेपनी से टकराई और हादसा हो गया। प्राथमिक जांच में ट्रक चालक की लापरवाही सामने आई है। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। ट्रक इसराना अनाज मंडी से गेहूं की बोरियां लेने आया था।

दर्दनाक हादसा: ट्रोले में घुसी तेज रफ्तार बोलेरो, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

वकील केस को दूसरी बेंच में ट्रांसफर करने की कर रहा था जिद तो हाईकोर्ट जज ने कह डाली ये बड़ी बात

रेलवे का निजीकरण नहीं अब रेलवे स्टेशनों के नाम बिकेंगे, जानिए इसकी वजह

बिजली कनेक्शन के एवज में DISCOM का JEN ले रहा था घूस, ACB ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

घूस के 18. 25 लाख लेकर RAS अफसर को सौंपने जा रहा था बाबू, ACB ने दबोचा

OMG! देखते ही देखते नाले में समा​​​ गए 5 युवक, देखिए ये लाइव VIDEO

चौथी लहर की आहट, 29 जिलों में ज्यादा टेंशन, जानिए क्या हैं हाल

अद्भुत ग्रन्थ ‘राघवयादवीयम्’ उल्टा पढ़ें तो कृष्णकथा और सीधे पढ़ें तो रामकथा

जानिए देश के सबसे काबिल शख्स की अद्भुत, अकल्पनीय और अविश्वसनीय कहानी

हम गाड़ी की सर्विस तो करवाते हैं लेकिन क्या हमने अपने शरीर की सर्विस करवाई कभी?

ज्यादा शक्कर खाने से हो सकता है नुकसान, इन 5 बीमारियों का है खतरा